पीएम मोदी समेत G-7 सम्मेलन में शामिल हो रहे नेताओं को तोहफे में दी जाएगी समुद्री कचरे से बनी सोलर कलाई घड़ी

फ्रांस के बियारिट्ज में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने वाले नेताओं को तोहफे में खास सोलर घड़ी दी जाएगी. इसका उद्देश्य है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले मुल्कों के नेता समुद्र और पर्यावरण में बढ़ते कचरे पर भी फिक्र कर सकें.

0 944,508

 

 

बियारिट्ज (फ्रांस): फ्रांस के बियारिट्ज में हो रहे जी-7 शिखर सम्मेलन की पूरी थीम पर्यावरण मित्र विकास के इर्द-गिर्द बुनी गई है. फ्रांस ने इस सम्मेलन की मेजबानी अटलांटिक सागर के किनारे बसे खूबसूरत शहर बियारिट्ज में की है. इसका उद्देश्य है कि दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले मुल्कों के नेता समुद्र और पर्यावरण में बढ़ते कचरे पर भी फिक्र कर सकें. इस कड़ी में जी-7 शिखर बैठक में भाग लेने पहुंच रहे नेताओं के लिए एक विशेष तोहफा भी तैयार किया गया है और वो है एक खास सोलर घड़ी.

 

रीसाइकल प्लासिट्क और फिशिंग नेट ( मछली पकड़ने के जाल) से बनी यह घड़ी प्रधानमंत्री मोदी समेत सभी नेताओं को दी जाएगी जो इस बैठक में भाग लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इस घड़ी का पट्टा जहां समंदर से जमा की गई प्लास्टिक की बेकार बोतलों से तैयार किया गया है. वहीं इसके बाहरी खोल को बेकार हो चुकी फिशिंग नेट्स से बनाया गया है, जिनमें से बहुत सी नेट भारत के समुद्री किनारों से भी जमा की गई है.

फ्रेंच कंपनी अवेक द्वारा तैयार की गई इस सोलर घड़ी की एक खूबी यह भी है कि महज 3 घंटे धूप में रहने पर इसकी बैटरी छह महीने के लिए चार्ज हो जाती है. जी-7 शिखर सम्मेलन के मीडिया सेंटर पर मौजूद कंपनी के नुमाइंदों ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दावा किया कि यह दुनिया की सबसे सस्टेनेबल घड़ी है. इसकी तकनीक ऐसी है कि यह कभी भी बैटरी खत्म होने के कारण बंद नहीं होगी.

जाहिर है इस तरह के उत्पादों और तोहफों के सहारे कोशिश है दुनिया के नेताओं का ध्यान इस बात की तरफ खींचने का कि अब धरती से प्लास्टिक के कचरे का बोझ घटाने का वक्त आ गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.