सुखबीर का भाजपा पर बड़ा आरोप-हिंदु व सिक्खों को आपस में लड़ाने का काम कर रहे, देशभक्त किसानों को आतंकवादी कहकर अपमानित कर रहे नेता

-विधानसभा चुनावों में भाजपा, कांग्रेस व आप को छोड़कर सभी दलों के साथ गठजोड़ के लिए रास्ता खुला, बठिंडा में वर्करों व पदाधिकारियों की बैठक में नगर निगम चुनावों के लिए कमर कसने का अहवान

बठिंडा. शिरोमणि अकाली दल के प्रधान व सांसद सुखबीर सिंह बादल ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोलते आरोप लगाया कि किसानों के मुद्दे पर भाजपा देश में संप्रदायिक माहौल खराब कर रही है। पहले हिंदु व मुसलमानों में विवाद करवाया और अब सिक्खों में मतभेद कर भाईचारक माहौल खराब किया जा रहा है जिसे अकाली दल किसी भी हालत में सपळ नहीं होने देंगी व पंजाब व पंजाबियत के मुद्दे पर हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहेगी।

सुखबीर बादल बठिंडा में नगर निगम चुनावों को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे व वर्करों से बैठक करने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। सुखबीर सिंह बादल ने आरोप लगाया कि भाजपा व उनके नेता किसान आंदोलन को अलगाववादियों का आंदोलन कह रही है जबकि वह देश का देशभक्त किसान है जो खेतों में अन्न उगाकर देश का पेट भरता है व अपने बच्चों को सेना में भेजकर देश की सुरक्षा करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भाजपा छोटी-छोटी बातों पर दो भाईयों में तकरार पैदा करने व उन्हें लड़ाने का काम बंद करे।

उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भाजपा का समर्थन करता है उसे देशभक्त कहा जाता है और जो उनका विरोध करता है उसे टुकड़े-टुकड़े गैंग कहा जाता है जबकि असल में भाजपा खुद टुकड़े-टुकड़े गैग है जो देश व प्रदेश को टुकड़ों में बाट रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसानों की समस्या को इमानदारी से हल करने की मांग रखी वही कहा कि प्रधानमंत्री किसानों का दर्द महसूस नहीं कर सकते हैं क्योंकि वह स्वयं किसान नहीं है उन्हें किसानों की समस्या हल करनी है तो वह अपने आसपास ऐसे मंत्रियों व नेताओं से बात करे जो किसान है व किसानी से जुड़े हैं जबकि जो किसान बिल बनाया गया है वह अफसरशाही ने बनाया है जिसका किसानी से कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने खुलासा किया कि जब उन्होंने एनडीए से बाहर जाने की घोषणा की तो उन्हें सबसे ज्यादा भाजपा के एमपी के फोन आए जिन्होंने बधाई देते कहा था कि वह सरकार में रहते मोदी सरकार के फैसले का विरोध नहीं कर सकते लेकिन आपने किसानों के हित में जो कदम उठाया है वह काफी सराहनीय है। आगामी विधानसभा चुनावों में गठजोड़ करने के संबंध में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह कांग्रेस, भाजपा, आप को छोड़कर अन्य किसी भी दल के साथ गठजोड़ करने के लिए तैयार है।

वही निकाय चुनावों के संबंध में सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि राज्य़ स्तर से लेकर जिला व निगम स्तर पुर स्कैनिंग कमेटियों का गठन किया जा रहा है। यह कमेटी जीतने वाले व प्रभावी उम्मीदवारों का चयन करेगी। इस बारे में जल्द कमेटियों की घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस की तरफ से गत दिवस शंभु बार्डर में किसानों के धरने देने पर सुखबीर बादल ने कहा कि कांग्रेस देश की सबसे फ्रांड पार्टी है जो किसानों को गुमराह कर रही है जबकि खेती बिल को लागू करवाने में सबसे बड़ा हाथ कैप्टन अमरिंदर सिंह का रहा है। खेती बिलों को लेकर जब कमेटी की बैठक हुई तो कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र को पत्र लिखा था कि उन्हें कमेटी में निमंत्रण क्यों नहीं दिया। इसके बाद तीन बैठकों में वह शामिल हुएओ पर उन्होंने खेती बिलों का विरोध नहीं जताया।

बठिंडा में जीत पैलेस में पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने वर्करों व पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अगामी नगर निगम चुनावों में कमर कसने के लिए हिदायत दी। वही किसान आंदोलन के साथ स्थानीय मुद्दों को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर किसान विंग के प्रधान सिकंदर सिंह मलूका, पूर्व विधायक सरुपचंद सिंगला, पूर्व मेयर बलजीत सिंह बीड़बहिमण, बलवंत राय नाथ, दर्शन सिंह कोटफत्ता, डा. ओमप्रकाश शर्मा, चमकौर सिंह मान भी हाजिर रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.