जो देश बांटना चाहते हैं उनके दिल में खौफ पैदा करना NSG का काम: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी जवानों को कहा कि हम आपको अच्छी सुविधा दे सकते हैं, अच्छा घर दे सकते हैं, आपके और आपके परिवारवालों की जरूरतों का ख्याल रख सकते हैं. आधुनिक सुविधाएं दे सकते हैं, लेकिन युद्ध सामानों से नहीं बल्कि बहादुरी और हिम्मत से जीता जाता है. गृह मंत्री शाह ने कहा- एनएसजी जवान साल में 100 दिन परिवार संग रह सकेंगे, इसका मॉड्यूल तैयार हो चुका है
-
NSG के कॉम्पलेक्स का किया उद्घाटन
-
खौफ पैदा करना NSG का काम-शाह
नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है जो लोग देश को बांटना चाहते हैं उनके दिलों में खौफ पैदा करना NSG का काम है. अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के राजारहाट में एनएसजी के 29वें स्पेशल कंपोजिट ग्रुप कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करते हुए कहा कि ये एनएसजी का काम है कि वो देश की एकता और अखंडता को खंडित करने वाले लोगों के मन में खौफ पैदा करे, और अगर ये लोग अब भी नहीं मानते हैं तो एनएसजी एक्शन ले.
एनएसजी कॉम्पलेक्स का उद्घाटन करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज बहुत गौरव और हर्ष का विषय है. NSG के लिए जिस प्रकार की सुविधा उनको निश्चित होकर काम करने के लिए चाहिए, उस सुविधा की पूर्ति में आज हम एक कदम आगे बढ़ रहे हैं.
NSG की अपेक्षाएं पूरी की
अमित शाह ने कहा कि एक साथ लगभग 245 करोड़ रुपये की अलग-अलग योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन हुआ है. गृह मंत्री ने कहा कि पांच साल के अंदर NSG ने भारत सरकार से जो अपेक्षाएं रखी हैं, वो सारी की सारी अपेक्षाओं की पूर्ति नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार करेगी.
जंग से बहादुरी से जीता जाता है
गृह मंत्री ने एनएसजी जवानों को कहा कि हम आपको अच्छी सुविधा दे सकते हैं, अच्छा घर दे सकते हैं, आपके और आपके परिवारवालों की जरूरतों का ख्याल रख सकते हैं. आधुनिक सुविधाएं दे सकते हैं, लेकिन युद्ध सामानों से नहीं बल्कि बहादुरी और हिम्मत से जीता जाता है. उन्होंने कहा कि युद्ध हिम्मत से जीता जाता है हथियार तो सिर्फ एक रोल अदा करते हैं. सामान और तकनीक कभी भी बहादुरी का स्थान नहीं ले सकते हैं.
भारत ने कभी हमला नहीं किया
गृह मंत्री ने कहा कि NSG ने अपनी स्थापना से आज तक अपने जवानों के सर्वोच्च बलिदान से न केवल सरकार बल्कि देश और दुनिया में और विशेषकर भारतीय जनता में एक भरोसा अर्जित करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है.
गृह मंत्री ने कहा कि भारत पूरी दुनिया में शांति चाहता है. 10 हजार सालों के हमारे इतिहास में भारत ने किसी पर हमला नहीं किया है, लेकिन हम किसी को अपनी शांति को भंग भी नहीं करने देंगे, अगर कोई हमारे जवानों की जिंदगी लेने की कोशिश करता है तो उन्हें गंभीर इसकी कीमत चुकानी होगी.
शाह की रैली में जा रहे थे बीजेपी कार्यकर्ता, लगाए ‘गोली मारो…..’ के नारे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के विशेष परिसर का भी उद्घाटन किया और वह शहीद मीनार मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की एक रैली को संबोधित किया. लेकिन रैली में शामिल होने जा रहे कार्यकर्ताओं ने ‘गोली मारो…..’ के नारे भी लगाए.
इससे पहले, वाम दलों और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के कोलकाता पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया और उन्हें काले झंडे दिखाए. वाम दलों के कार्यकर्ताओं ने ‘अमित शाह वापस जाओ’ लिखे तख्तियों और पोस्टरों को थाम रखा था. उन्होंने गृह मंत्री का विमान नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरते ही गेट नंबर एक के बाहर काले झंडे दिखाए.
मुकुल रॉय और बाबुल सुप्रियो सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा शाह का स्वागत किया गया था, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व वाली वामपंथी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे के करीब वीआईपी रोड और जेसोर रोड पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया.
शहर के विभिन्न हिस्सों में कई अन्य विरोध रैली और सभाएं आयोजित की जा रही हैं. वाम मोर्चा विधायक दल के नेता और माकपा विधायक सुजन चक्रवर्ती के नेतृत्व में, एक और रैली दक्षिण कोलकाता के संतोषपुर क्षेत्र में निकाली गई.
सुजन चक्रवर्ती के कहा, “यह हमारे लिए शर्म की बात है कि दिल्ली में हिंसा हो रही है और गृह मंत्री अमित शाह कोलकाता का दौरा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भले ही उनके लिए लाल कालीन बिछाया हो, लेकिन युवा, छात्र, वाम कार्यकर्ता और लोकतंत्र-प्रेमी लोग उन्हें काले झंडे दिखाएंगे.” एक वाम नेता ने कहा कि शहर में नौ पड़ावों पर विरोध प्रदर्शन हुआ.