कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

0 1,000,245
  • सुरक्षाबलों और आतंकी के बीच मुठभेड़
  • दो आतंकी मारे गए, गोलीबारी अभी भी जारी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. इन्होंने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया. कुलगाम जिले के गुदर इलाके में रविवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया.

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच लगातार गोलीबारी हुई. अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी जारी रही है. जानकारी के मुताबिक, इलाके में अभी भी दो आतंकी छिपे हैं. सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां लगातार जारी हैं. घाटी से आये दिन एनकाउंटर की खबरें आ रही हैं. बीते दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाकर्मियों ने एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था. मरने वाले तीन आतंकियों में से एक प्रमुख आतंकी का सहयोगी बताया गया, जबकि दो अन्य आतंकियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई थी.

पुलिस सूत्रों को जानकारी मिली थी कि अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हैं. इस जानकारी के आधार पर उन्होंने इलाके की घेराबंदी की. सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को चारो तरफ से घेर कर एनकाउंटर शुरू किया. दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही और आखिरकार तीन आतंकियों को मार गिराया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.