प्रियंका गांधी की पुरानी चिट्ठी आई सामने, 2 करोड़ की पेंटिंग खरीदने पर राणा को कहा था शुक्रिया

येस बैंक के आर्थिक संकट मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से कई जगह पर छापेमारी की जा रही है. येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की ओर से खरीदी गई एक महंगी पेंटिंग पर बवाल शुरू हो गया है. 2 करोड़ रुपये में पेंटिंग खरीदने पर प्रियंका गांधी की ओर से राणा को शुक्रिया भी किया गया था, जिसके सबूत आजतक के पास हैं.

0 1,000,323
  • हुसैन ने पेंटिंग बनाकर राजीव को 1985 में भेंट की थी
  • पिता का पोट्रेट खरीदने पर प्रियंका ने कहा था- शुक्रिया
  • राणा के पास 40 से ज्यादा नायाब पेंटिंग्स का कलेक्शन

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा की एक चिट्ठी सामने आई है जिससे उनके पिता राजीव गांधी का पोट्रेट येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 2 करोड़ रुपये में बेचे जाने की पुष्टि होती है. ये पोट्रेट प्रख्यात पेंटर एमएफ हुसैन ने बनाकर राजीव गांधी को 1985 में भेंट की थी.

प्रियंका गांधी ने यह चिट्ठी 4 जून 2010 को राणा कपूर को लिखी थी. इस चिट्ठी की प्रति आजतक (इंडिया टुडे) के पास उपलब्ध है.

राजीव गांधी की इसी पेंटिंग को लेकर मचा बवाल

प्रियंका की ओर से लिखी गई चिट्ठी

कब लिखी गई यह चिट्ठी

चिट्ठी में लिखा गया है, ‘श्री एमएफ हुसैन का पेंट किया मेरे पिता श्री राजीव गांधी का पोट्रेट खरीदने के लिए आपका शुक्रिया. ये पोट्रेट 1985 में कांग्रेस के शताब्दी समारोह के दौरान उन्हें (राजीव गांधी) को भेंट किया गया था. ये मेरे स्वामित्व में मेरे पास मौजूद था.’

चेक की कॉपी

चिट्ठी में प्रियंका ने आगे लिखा, ‘मैं 3 जून 2010 को लिखे आपके पत्र और HSBC बैंक के आपके खाते से 2 करोड़ रुपये के चेक (3 जून 2010) के मिलने की पुष्टि करती हूं जो कि पेंटिंग के फुल और फाइनल भुगतान से संबद्ध था.’

पेंटिंग कांग्रेस की संपत्तिः ED

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दावा है कि पेंटिंग प्रियंका गांधी की नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी की संपत्ति थी. ED का यह भी दावा है कि राणा कपूर ने जो भुगतान प्रियंका गांधी को किया वो पैसा अपराध की कमाई से जुटाया हुआ था.

मिलिंद देवड़ा की चिट्ठी

राणा कपूर ने यह पेंटिंग कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा की ओर से 1 मई 2010 को लिखी चिट्ठी के बाद खरीदी थी. इंडिया टुडे के देवड़ा की चिट्ठी की प्रति भी उपलब्ध है. इस चिट्ठी में देवड़ा ने राणा कपूर को लिखा, ‘श्री राजीव गांधी की पेंटिंग के संबंध में, जिसे आपने खरीदने की इच्छा जताई है, मैं सुझाव देना चाहूंगा कि आप श्रीमती प्रियंका गांधी को सीधे इस संदर्भ में अपनी दिलचस्पी को बताते हुए लिखें.’

ED ने जांच शुरू की

अधिकारियों के मुताबिक ED ने राणा कपूर की ओर से प्रियंका गांधी से पेंटिंग खरीदे जाने के संबंध में जांच शुरू की है.

सूत्र ने बताया, ‘कोई नहीं जानता कि पेंटिंग की असली कीमत क्या है फिर भी राणा कपूर ने इसे 2 करोड़ रुपये में खरीदा. राणा कपूर ने संपत्तियों में जिस भी पैसे का निवेश किया वो अपराध की कमाई से जुड़ा था. यही बात 2 करोड़ रुपये के लिए भी लागू होती है जिससे यह पेंटिंग खरीदी गई.’

सूत्रों ने दावा किया कि राणा कपूर के पास 40 से ज्यादा शानदार पेंटिंग्स का कलेक्शन है. पोट्रेट खरीदते समय राणा कपूर के पास उसके वैल्युएशन को लेकर विशेषज्ञों के सर्टिफिकेट मौजूद हैं. लेकिन प्रियंका गांधी से जो पेंटिंग खरीदी गई उसके वैल्युएशन को लेकर किसी विशेषज्ञ से सर्टिफिकेट नहीं लिया गया.

सूत्रों ने बताया कि ED की ओर से इस पेंटिंग के सिलसिले में राणा कपूर से पूछताछ की जा चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.