-
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गैस लीक,हादसे के कारण सात मजदूर झुलसे
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गैस लीक हादसे से आज हर कोई दहल गया. वहीं अब देश के दूसरे कोने से गैस लीक की घटना सामने आई है, जिसमें सात मजदूर झुलस गए. घटना के बाद मजदूरों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक पेपर मिल में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. पेपर मिल में क्लोरीन गैस पाइप-लाइन फटने से हादसा हुआ. इस दुर्घटना में सात मजदूर झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शक्ति प्लस पेपर्स मिल में हुई.
पेपर मिल में सफाई के दौरान हानिकारक गैस के सम्पर्क में आने से बीमार हुए मजदूरों को मिली इलाज की बेहतर सुविधा
⏺️ मुख्यमंत्री के निर्देश पर रायगढ़ कलेक्टर-एसपी अस्पताल में भर्ती मजदूरों से मिलने पहुंचे
⏺️ 03 मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए रायपुर ले जाने की करवाई गई व्यवस्था pic.twitter.com/87MTysa0v7
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) May 7, 2020
पुसौर थाने के तेतला में पेपर मिल मौजूद है. जहां क्लोरीन गैस पाइप-लाइन फट गई. जिसके कारण वहां मौजूद सात मजदूर झुलस गए. घटना के बाद सभी को संजीवनी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया है. जिसक बाद घायलों को देखने कलेक्टर ओर पुलिस अधीक्षक अस्पताल पहुचे. हादसे में घायल तीन मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है. तीन मजदूरों को रायपुर रैफर किया गया है.
Poisonous Gas has leaked from a paper industry, Shakti Papers while cleaning the plant . Seven labours have been admitted in hospital . 3 being shifted to Raipur for further treatment.
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) May 7, 2020
बिलासपुर के आईजी दीपांशु काबरा के मुताबिक पेपर इंडस्ट्री, शक्ति पेपर्स से एक जहरीली गैस लीक हो गई. घटना तब हुई जब प्लांट की सफाई की जा रही थी. इस घटना के कारण सात मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन को आगे के उपचार के लिए रायपुर रैफर किया गया है.
विशाखापट्टनम में हादसा
आज विशाखापट्टनम में हुए गैस लीक के हादसे ने हर किसी को दहला दिया है. अब तक इस हादसे में दस लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि करीब 200 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विशाखापट्टनम में गैस लीक जैसा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच की जा रही है.