कोरोना वायरस: 24 घंटे में गई 417 की जान, दुनियाभर में डेढ़ लाख के पार पहुंचा पीड़ितों का आंकड़ा

दुनिया भर में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.

0 1,000,298
  • कोरोना वायरस से 137 देशों में अब तक 5,764 मर चुके हैं
  • दुनिया में शनिवार शाम 5 तक बजे आए 11,037 नए केस

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 151,760 हो चुके हैं जिनमें 137 देशों में 5,764 मरने वालों की संख्या भी शामिल है. दुनियाभर से आधिकारिक तौर पर एकत्रित किए गए ये आंकड़े शनिवार शाम 5 बजे तक के हैं.

दुनिया भर के देशों में शुक्रवार शाम 5 बजे से शनिवार शाम 5 तक कोराना वायरस के 11,037 नए मामले सामने आए जबकि 417 लोग वायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. पिछले 24 घंटों में जिस देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले बढ़े हैं वो इटली है, जहां 175 नए केस देखने को मिले जबकि ईरान में 97, स्पेन में 63 नए मामले सामने आए हैं.

ऐसे कलेक्ट किया दुनियाभर से आंकड़ा

दुनिया भर के देशों के राष्ट्रीय स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सूचनाओं को एकत्रित कर समाचार एजेंसी एएफपी ने ये आंकड़े तैयार किए हैं. इस दौरान इस तथ्य का भी ध्यान रखा गया कि पीड़ितों और कोरोना वायरस की स्क्रीनिंग के विभिन्न देशों के मापदंड अलग-अलग हैं.

चीन के बाद इटली सबसे ज्यादा प्रभावित

चीन में अब तक 80,824 मामले सामने आए हैं जबकि 3,189 लोगों की मौत हुई वहीं 65,541 मरीज इलाज के बाद इस बीमारी से उबार लिए गए हैं. इसमें – हांगकांग और मकाऊ का आंकड़ा शामिल नहीं है. चीन में दिसंबर के अंत में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया गया था. चीन में शुक्रवार से शनिवार के बीच को 11 नए मामले सामने आए जबकि 13 लोगों की मौत हो गई.

आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार तक चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस से 2,575 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि चीन के अलावा दूसरे देशों में कोरोना वायरस के 70,943 मामले मिले हैं जबकि शुक्रवार के बाद 11,026 नए केस सामने आए हैं.

चीन के बाद इटली ऐसा दूसरा देश है, जहां कोरोना वायरस की मार सबसे ज्यादा पड़ी है. इटली में अब तक कोरोना वायरस से 21,157 पीड़ित लोगों में 1,441 की मौत हो चुकी है. वहीं इरान में 12,729 के सामने आए हैं और 611 लोगों की मौत हो चुकी है. स्पेन में 5,753 केसों में 183 लोगों की मौत हो चुकी है. फ्रांस में 3,661 केसों में 79 लोगों की मौत हो चुकी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.