संयुक्त राष्ट्र की चेतावनी- महामारी के कारण अकाल का खतरा; अमेरिकी राज्य मिसौरी ने चीन पर केस किया

दुनिया में 1 लाख 77 हजार मौतें: अमेरिका में एक दिन में संक्रमण का 25 हजार 985 मामला सामने आया, यहां अब तक 8 लाख से ज्यादा केस मिले इस बात की पूरी संभावना है कि अगली सर्दियों में हम फिर से इस महामारी की चपेट में होंगे: सीडीसी

0 999,115

वॉशिंगटन. कोरोनावायरस से दुनिया में अब तक 25 लाख 56 हजार 725 संक्रमित हो चुके हैं। एक लाख 77 हजार 618 की मौत हो चुकी है, जबकि छह लाख 90 हजार 329 ठीक हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि महामारी की वजह से दुनिया के कई देशों में आकाल पड़ने का खतरा है। विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) के प्रमुख डेविड बेस्ले ने कहा कि विकासशील देशों के 30 से ज्यादा देशों में व्यापक अकाल को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए। इस संकट की वजह से लगभग 26.5 करोड़ लोग भुखमरी के कगार पर होंगे। डब्ल्यूएफपी का कहना है कि संघर्ष, आर्थिक संकट और जलवायु परिवर्तन से प्रभावित 10 देशों में सबसे ज्यादा खतरा है। उधर, अमेरिकी राज्य मिसौरी ने कोरोना को लेकर चीन पर सिविल केस दर्ज किया है। राष्ट्रपति ट्रम्प भी इसके लिए लगातार चीन पर हमला कर रहे हैं।

कोरोनावायरस : सबसे ज्यादा प्रभावित 10 देश

देश कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 8 लाख 18 हजार 744 45 हजार 318 82 हजार 923
स्पेन 2 लाख 4 हजार 178 21 हजार 282 82 हजार 514
इटली 1 लाख 83 हजार 957 24 हजार 648 51 हजार 600
फ्रांस 1 लाख 58 हजार 050 20 हजार 796 39 हजार 181
जर्मनी 1 लाख 48 हजार 453 5 हजार 086 95 हजार 200
ब्रिटेन 1 लाख 26 हजार 044 17 हजार 337 उपलब्ध नहीं
तुर्की 95 हजार 591 2 हजार 259 14 हजार 918
ईरान 84 हजार 802 5 हजार 297 60 हजार 965
चीन 82 हजार 788 4 हजार 632 77 हजार 151
रूस 47 हजार 121 456 3 हजार 873

ये आंकड़े https://www.worldometers.info/coronavirus/ से लिए गए हैं।

कुछ महीनों में हमारे सामने अकाल जैसी समस्या होगी: डब्ल्यूएफपी

फूड क्राइसिस की चौथी वार्षिक वैश्विक रिपोर्ट में यमन, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, अफगानिस्तान, वेनेजुएला, इथियोपिया, दक्षिण सूडान, सूडान, सीरिया, नाइजीरिया और हैती को शामिल किया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल दक्षिण सूडान में 61% आबादी खाद्य संकट से प्रभावित थी। महामारी से पहले से पूर्वी अफ्रीका और दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में पहले से ही सूखे के कारण गंभीर खाद्य संकट था। एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए बेस्ले ने कहा कि दुनिया को बुद्धिमानी से और तेजी से काम करना होगा। सच्चाई यह है कि हमारे पास ज्यादा वक्त नहीं है, कुछ महीनों में ही हमारे सामने अकाल जैसी समस्या होगी।

अमेरिका: दूसरी लहर ज्यादा विनाशकारी होगी: सीडीसी
अमेरिका में 24 घंटे में 2,804 लोगों की जान गई है और 25,985 केस सामने आए हैं। यहां मौतों का आंकड़ा 45 हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं संक्रमितों की संख्या आठ लाख 18 हजार 744 हो चुकी है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अमेरिका में विदेशियों के बसने पर रोक के आदेश पर जल्द ही हस्ताक्षर करूंगा। देश में 60 दिनों तक प्रवासियों के आने पर प्रतिबंध रहेगा। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफिल्ड ने मंगलवार को चेतावनी दी कि कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा विनाशकारी होगी। क्योंकि हम फ्लू की महामारी और कोरोना दोनों से एक ही वक्त पर जूझ रहे होंगे। उन्होंने कहा कि इस बात की पूरी संभावना है कि अगली सर्दियों में हम फिर से इस महामारी की चपेट में होंगे।

  • ट्रम्प ने कहा- इमिग्रेशन के नियमों में वे कुछ छूट भी देंगे। यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर निर्भर करेगा कि यहां स्थाई तौर पर बसने आने वालों पर 60 दिन के बाद भी प्रतिबंध बढ़ाएंगे या नहीं। जरूरत पड़ने पर इसे 30 दिनों के लिए या ज्यादा समय के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।
  • उन्होंने अस्थाई प्रतिबंध लगान के कारणों को स्पष्ट करते हुए कहा- अमरिका को पहले अपने कामगारों का ध्यान रखना होगा। कोरोना संकट के कारण लाखों अमेरिकियों ने नौकरी गंवा दी है। उनके साथ कभी अन्याय नहीं होगा।
  • ट्रम्प ने कहा- महमारी ऐसे समय में फैला जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर चल रहा था। चीन पर उनके जैसी सख्ती किसी ने नहीं दिखाई। फिर पता नहीं अचानक से ये अदृश्य दुश्मन कहां से आ गया।

सीनेट में 480 अरब डॉलर का राहत पैकज पास

अमेरिकी सीनेट में 480 अरब डॉलर के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दे दी गई है। इसे कोरोना संकट के दौरान नुकसान उठा रहे छोटे व्यापारियों, अस्पतालों और देशभर में हो रहे टेस्टिंग पर खर्च किया जाएगा। सीनेट में यह डेमोक्रेट, रिपब्लिकन और व्हाइट हाउस के बीच एक सप्ताह से ज्यादा समय तक बातचीत के बाद सर्वसम्मति से पारित हुआ। अब गुरुवार को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव (प्रतिनिधि सभा) में वोटिंग होगी। इस पर ट्रम्प ने कहा कि राहत पैकेज से संघर्ष कर रहे कामगारों को राहत मिलेगी। हम इस महामारी के खिलाफ जमीनी स्तर पर लडाई जारी रखेंगे।

कनाडा: अब तक 1,834 मौतें

कनाडा में मंगलवार को एक हजार नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की कुल संख्या 38,422 हो गई है। यहां अब तक 1,834 जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले क्यूबेक (20,126) और ओंटारियो (11,735) प्रांतों में है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 11 मार्च को कोरोना को महामारी घोषित किया था।

जर्मनी: बर्लिन मैराथन स्थगित
जर्मनी सरकार के भीड़ इकट्ठा करने पर प्रतिबंध के कारण इस साल 27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन को स्थगित करने का फैसला किया है। आयोजकों ने बिना किसी नई तारीख के इसके स्थगित होने की घोषणा की। अधिकारियों ने बयान जारी कर कहा, “हमें पता चला है कि 24 अक्टूबर तक 5,000 से ज्यादा भीड़ वाले किसी भी इवेंट को कराने की मनाही है। इस कारण हम 26-27 सितंबर को होने वाले बर्लिन मैराथन का आयोजन नहीं कर पाएंगे।” यहां अब तक एक लाक 48 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि 5,086 की मौत हो चुकी है।

जर्मनी: ड्रेसडेन के नेउमरकट में तैनात पुलिस अधिकारी। यहां भी मौतों का आंकड़ा 5,086 हो गया है।

सऊदी अरब: लॉकडाउन में राहत देने पर विचार
बीबीसी के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार रमजान की वजह से लॉकडाउन में राहत देने पर विचार कर रही है। सरकार ने सोमवार रात पवित्र स्थलों मक्का और मदीना में नमाज के लिए भी रहत दे दी। यहां अब तक 11 हजार 631 संक्रमित हैं, जबकि 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन: 30 नए मामले सामने आए
चीन में मंगलवार को 30 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 23 मामले बाहर के हैं। चीन स्वास्थ प्रशासन ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि अन्य सात मामले घरेलू हैं। हिलोंगजियांग प्रांत में कोई मामला सामने नहीं आया है। यहां मंगलवार को एक भी मौत का मामला सामना नहीं आया है।

रूस: मॉस्को में 24 घंटों में 28 की मौत
रूस की राजधानी मॉस्को में 24 घंटों में 28 लोगों की मौत हो गई। इससे यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 261 पहुंच गया है। मॉस्को में कोरोना के 29,430 मामलों की पुष्टि हुई है। यहां 2,050 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। रूस में कुल 52,700 मामले सामने आए हैं। 456 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3870 मरीज ठीक हुए हैं।

ब्राजील: अब तक 2741 की जान गई
ब्राजील में 24 घंटे में 166 लोगों की मौत हुई, जबकि 2,500 नए केस सामने आए हैं। यहां मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,741 पहुंच गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के 43,079 संक्रमित मामले हैं। ‘द ब्राजीलियन रिपोर्ट’ के मुतबिक, नौ दिनों में संक्रमण का आंकड़ा यहां दोगुना हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार किया है कि मौतों की वास्तविक संख्या ज्यादा भी हो सकती है।

कोरोना संकट पर G-20 देशों का संकल्प- नहीं टूटने देंगे फूड सप्लाई चेन
पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में है. मंगलवार को इसी मुद्दे को लेकर G-20 देशों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में सभी देशों के कृषि मंत्री शामिल हुए. इस दौरान सभी देशों ने प्रण लिया कि उनके देश में किसी भी गरीब को खाने की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने भारत की तरफ से इस बैठक में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने भी अन्य देशों के साथ-साथ खाद्य और पोषण सुरक्षा सुनश्चित करने के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. साथ ही सभी देशों ने कोरोना वायरस को देखते हुए एक दूसरे के साथ फूड सप्लाई चेन को बनाए रखने पर भी सहमति जताई है.

सामूहिक बयान जारी करते हुए G-20 देशों की तरफ से कहा गया, ‘हमलोग गरीब लोगों की रक्षा करेंगे और कोई भी ऐसा फैसला नहीं लेगें, जिस वजह से इन वर्गों के सामने खाने का संकट या महंगे दरों पर अनाज खरीदने की मजबूरी पैदा हो. हमलोग मानते हैं कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ हमें लड़ाई लड़नी होगी. लेकिन हमारे फैसले पूरी तरह से पारदर्शी होंगे. साथ ही इस वजह से व्यापार में ऐसी कोई बाधा नहीं आएगी, जो फूड सप्लाई चेन को प्रभावित कर सके.’

बता दें, मंगलवार की बैठक खाद्य सुरक्षा, संरक्षण और पोषण पर कोविड-19 के प्रभाव से निपटने के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. चर्चा के दौरान G-20 देशों ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिये वैज्ञनिक आधार पर कड़े सुरक्षा और स्वच्छता उपायों के साथ अंतरराष्ट्रीय दिशानिर्देश तैयार करने पर भी सहमति जताई. जाहिर है सऊदी अरब इस समय G-20 समूह का अध्यक्ष है. बैठक में दुनिया में खाद्य आपूर्ति श्रृंखला को बनाये रखने और किसानों की जीविका को आगे बढ़ाने के तौर तरीकों पर चर्चा हुई.

देश में कोरोना महामारी से मौत का आंकड़ा 600 के पार हो गया है. वहीं कुल मरीजों की संख्या 19 हजार के करीब है. कोरोना वायरस ने सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र में बरपाया है. यहां पर 5 हजार से ज्यादा केस हो गए हैं और 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर आज 75 नए मामले सामने आए. यहां पर कोरोना संक्रमित की संख्या 2156 है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.