-
आज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया
-
होली के दिन दिया कांग्रेस से इस्तीफा, 22 MLA भी साथ
-
संकट में कमलनाथ सरकार, बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे
नई दिल्ली। देश का एक बड़ा तबका जब होली का त्योहार मना रहा था, तब मध्य प्रदेश में राजनीतिक पटाखे फूट रहे थे. सिंधिया परिवार के उत्तराधिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और उनके साथ ही 22 कांग्रेस विधायकों ने अपना पद छोड़ दिया. जिसके बाद मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अल्पमत में नजर आ रही है. इस बीच ज्योतिरादित्य आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।
Madhya Pradesh Congress MLA Arjun Singh: Congress & Kamal Nath's government will remain. You will see on 16th, numbers (of MLAs) will stay the same. Him (Jyotiraditya Scindia) leaving doesn't affect anything, days of Rajas-Maharajas are long gone. #Bhopal pic.twitter.com/Efv1tX7D4b
— ANI (@ANI) March 11, 2020
दिल्ली से लेकर भोपाल तक बैठकों का दौर चल रहा है और अब हर किसी की नज़र इसपर है क्या कमलनाथ अपनी सरकार बचाने में सफल हो पाएंगे.
Haryana: #MadhyaPradesh BJP MLAs are staying at ITC Grand Bharat in Gurugram. https://t.co/kmoH7nsdB2
— ANI (@ANI) March 10, 2020
बड़ी अपडेट:
08.40 AM: कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह ने दावा किया है कि कमलनाथ सरकार को कुछ नहीं होने वाला है, आप 16 मार्च तक देखिएगा विधायकों की संख्या बिल्कुल ठीक रहेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा, राजा-महाराजाओं के दिन गए.
08.20 AM: भोपाल में मुख्यमंत्री आवास के पास तीन बसें खड़ी हैं, जिसमें कांग्रेस के विधायकों को एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. यहां से कांग्रेस के सभी विधायक जयपुर जाएंगे.
आज भाजपा में आएंगे ज्योतिरादित्य?
कभी राहुल गांधी के करीबी रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने होली के मौके पर पार्टी से इस्तीफा देकर हर किसी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपने इस्तीफे में पिछले एक साल के हालातों का जिक्र किया और उसे ही मुख्य कारण बताया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. पहले खबर थी कि वो मंगलवार शाम को ही बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन ये बुधवार तक के लिए टल गया.
माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा भेज सकती है, इसके अलावा उन्हें मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में भी जगह मिल सकती है.
खतरे में कमलनाथ की सरकार, विधायक हुए शिफ्ट
22 विधायकों के इस्तीफे के साथ ही कमलनाथ सरकार पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कमलनाथ की ओर से दावा किया जा रहा है कि वो अभी भी बहुमत हासिल कर लेंगे. इस बीच बचे हुए जो विधायक हैं, कांग्रेस उन्हें अब जयपुर ला रही है. विधायकों के इस्तीफे के बाद विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा भी गिरकर 104 पहुंच गया है.
22 इस्तीफों के बाद कांग्रेस की संख्या 114 से 92 हो गई है. हालांकि, मंगलवार शाम कमलनाथ की बैठक में कांग्रेस के 92 की बजाय 88 विधायक ही पहुंचे. लेकिन अब तक सपा-बसपा और निर्दलीयों की मदद से कांग्रेस के पास 99 विधायकों का समर्थन हासिल है.
अब विधानसभा में कुल संख्या: 206
बहुमत के लिए आंकड़ा: 104
कांग्रेस (गठबंधन) के पास आंकड़ा: 99
बीजेपी के पास आंकड़ा: 107
इन्होंने दिया इस्तीफा: 22