फीस वृद्धि के खिलाफ JNU में छात्रों का हल्लाबोल, प्रशासनिक बिल्डिंग पर जमाया कब्जा

हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्र प्रशासनिक भवन में घुस गए हैं और अंदर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं.

0 1,000,146
  • छात्रों ने की फीस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग
  • वीसी से मुलाकात पर अड़े छात्र, कर रहे हैं नारेबाजी

नई दिल्ली। हॉस्टल फीस में बढ़ोतरी को लेकर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट का प्रदर्शन जारी है. इस बीच प्रदर्शन कर रहे छात्र प्रशासनिक भवन में घुस गए हैं और अंदर बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. प्रशासनिक भवन में ही वाइस चांसलर समेत जेएनयू प्रशासन के सभी अधिकारियों के दफ्तर हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक वाइस चांसलर छात्रों से नहीं मिलेंगे, तब तक हम बिल्डिंग से बाहर नहीं आएंगे.

माही होस्टल के कमरों में रहने वालों से फीस बढ़ोतरी को लेकर बातचीत की. कोई पीएचडी कर रहा है, कोई मास्टर्स. सभी का कहना है कि नामी प्राइवेट यूनिवर्सिटी छोड़कर हम यहां पढ़ने आए, क्योंकि ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी है, सस्ता है और अच्छी शिक्षा मिलती है, लेकिन अब हमें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर जाना पड़ेगा. कमरा देखिये कुछ खास भी नहीं है, अब तक सर्विस चार्ज सरकार देती थी, वो भी हमें देना होगा.

 

हॉस्टल फीस में 400 फीसदी की वृद्धि

इससे पहले छात्रों ने मंगलवार को जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि जेएनयू प्रशासन ने छात्रावास, मेस और सुरक्षा फीस में 400 प्रतिशत की वृद्धि की है. वहीं, जेएनयू प्रशासन का दावा है कि हॉस्टल के चार्ज में 19 साल के बाद इजाफा किया गया है. जेएनयू के नए मैनुअल के मुताबिक अब विजिटर्स को रात 10:30 के बाद हॉस्टल से निकलना होगा. हॉस्टल के नियमों का पालन न करने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.