बड़े एक्शन की तैयारी में पाकिस्तान: सियालकोट सीमा पर तैनात किए जवान, ग्लोबल आतंकी मसूद अजहर भी रिहा

सूत्र बताते हैं कि दुनिया में कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार करने में जुटा पाकिस्तान सियालकोट सीमा पर बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. सियालकोट जैसे ऑपरेशन के लिए ही इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ाया है.

0 999,152

नई दिल्ली: जम्म-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आतंक को पनाह देने वाला पाकिस्तान भारत के खिलाफ हर दिन नई-नई चाल चल रहा है. अब खबर मिली है कि पाकिस्तान बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने सियालकोट सीमा पर अपने जवान तैनात कर दिए हैं. वहीं उसने ग्लोबल आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को भी चुपके से रिहा कर दिया है. ताकि वह भारत के खिलाफ साजिश रच सके.

पाकिस्तान एक बार फिर से भारत में नापाक हरकतों को अंजाम देने की फिराक में है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने राजस्थान के पास भारत-पाकिस्तान सीमा पर अतिरिक्त पाकिस्तानी सैनिकों की तैनाती के बारे में सरकार को सचेत किया है। साथ ही कहा है कि इस्लामाबाद “एक बड़ी कार्रवाई” की योजना बना रहा है। इंटेलिजेंस ब्यूरो ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान ने दो वांटेड आतंकवादियों को आतंकवादी कार्रवाई को अंजाम देने के लिए रिहा भी किया है। यह जानकारी हिन्दुस्तान टाइम्स को इस मामले की जानकारी रखने वाले अधिकारी ने दी है।

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को चुपके से रिहा किया. पाकिस्तान ने मसूद को भारत के खिलाफ साजिश की खुली छूट दे दी है. पाकिस्तान ने मसूद को इसलिए आजाद किया है ताकि वो आतंकी साजिश को अंजाम दे सके. मसूद अजहर ने पाकिस्तान में आजादी मिलते ही आतंकियों के लिए गाडलाईन भी जारी कर दी हैं.

अधिकारियों ने कहा कि इस इनपुट से जम्मू और राजस्थान सेक्टरों में संबंधित सीमा सुरक्षा बलों और सेना को अवगत करा दिया गया है। साथ ही उन्हें पाकिस्तान आर्मी और आतंकियों के किसी भी सरप्राइज गतिविधि से अलर्ट रहने को कहा गया है।

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर में उठाए गए भारत के कदमों के लिए धमकी दी। इमरान खान ने कहा कि वैश्विक समुदाय किसी भी “विनाशकारी” के लिए जिम्मेदार होगा, क्योंकि उसने नई दिल्ली के साथ बढ़ते तनाव के बीच अपनी बयानबाजी जारी रखी क्योंकि सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया।

मसूद ने आतंकियों को क्या-क्या गाइडलाईन्स दी हैं?

 

मसूद ने आतंकियों के लिए जो गाइडलाईन जारी की है, उसमें आतंकियों को पत्थरबाजी से दूर रहने की नसीहत दी गई है. इतना ही नहीं गाइडलाईन में भारतीय सुरक्षाबलों पर हमला करने और उनसे हथियार छीनने को भी कहा गया है. मसूद ने आतंकियों से पहचान जाहिर होने वाली हरकतों से भी बचने को कहा है. गाइडलाईन्स  में कहा गया है कि इंटरनेट बंद हो तो फोन और मैसेज न करें. इमरजेंसी में मैन टू मैन कॉन्टैक्ट करें और अपनी जगह बदलते रहें.

 

इन सबके अलावा सूत्र बताते हैं कि दुनिया में कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार करने में जुटा पाकिस्तान सियालकोट सीमा पर बड़े एक्शन की तैयारी कर रहा है. सूत्र बता रहे हैं कि सियालकोट जैसे ऑपरेशन के लिए ही इमरान खान ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख बाजवा का कार्यकाल तीन साल बढ़ाया है.

इनपुट के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 को रद्द करने के कदम के जवाब में पाकिस्तान आने वाले दिनों में सियालकोट-जम्मू और राजस्थान सेक्टरों में “बड़ी कार्रवाई” की योजना बना रहा है। इनपुट में चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान ने योजना के तहत राजस्थान सीमा के पास अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती शुरू कर दी है। इंटेलिजेंस को ऐसी खबर मिली है कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद सरगना भी अब रिहा कर दिया गया है और वह बड़ी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा है।

दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के बीच आईबी इनपुट ने कहा कि पाकिस्तान ने गुप्त रूप से जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर को आतंकवादी ऑपरेशन की योजना बनाने के लिए रिहा कर दिया है, जबकि अन्य आतंकवादी संगठन भी खुलकर काम कर रहे हैं। जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए सीआरपीएफ कैंप पर हमले के बाद ऐसी रिपोर्टें थीं कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने अजहर को हिरासत में ले लिया था।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.