- गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में 10 गिरफ्तार
- कई धाराओं में दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया मामला
गार्गी कॉलेज छेड़छाड़ मामले में दिल्ली पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी छात्र हैं. इनमें से कुछ छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी के हैं तो कुछ दिल्ली-एनसीआर के प्राइवेट कॉलेज में पढ़ते हैं.
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में हौज खास थाने में आईपीसी की धारा 452, 354, 509, 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस की 11 टीमें काम कर रही हैं. टेक्निकल डिटेल्स के अलावा एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में यूनिवर्सिटी और कॉलेजों से आरोपियों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.
सुप्रीम कोर्ट में याचिका
वहीं गार्गी कॉलेज का मामला अब सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में गार्गी कॉलेज को लेकर जनहित याचिका दाखिल की है. इस जनहित याचिका में मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराए जाने की मांग की गई है.
क्या है मामला?
दरअसल, 6 फरवरी की शाम को दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में छात्राओं के साथ अभद्रता की गई थी. गार्गी कॉलेज में आयोजित फेस्ट में जुबिन नौटियाल का शो आयोजित किया गया था. इसी शो के दौरान छात्राओं से अभद्रता की गई.
अभद्रता करने वाले हुड़दंगी कॉलेज की दीवार फांद कर जबरदस्ती कॉलेज परिसर में दाखिल हुए और छात्राओं से छेड़छाड़ की. कई आरोपियों ने तो कॉलेज के बाहर मेट्रो स्टेशन तक गार्गी कॉलेज की छात्राओं का पीछा किया.