टेरी के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी का 79 साल की उम्र में निधन

सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर रखे गए थे पचौरीपचौरी को मैक्सिको में पड़ा था दिल का दौरा

0 999,120

नई दिल्ली. टेरी (TERI) के पूर्व प्रमुख और पर्यावरणविद आरके पचौरी (RK Pachauri) का गुरुवार को 79 साल की उम्र में निधन हो गया. पचौरी को मंगलवार को हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती किया गया था जहां वह लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे. सूत्रों ने बताया कि 79 वर्षीय पचौरी की अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी.

द एनर्जी एंड रिसोर्स इंस्टिट्यूट टेरी के डायरेक्टर जनरल अजय माथुर ने पचौरी के निधन की पुष्टि की. अजय माथुर ने कहा कि टेरी आज जो कुछ भी है वह पचौरी के अथक प्रयासों के कारण है. पचौरी ने हमें स्थायित्व के क्षेत्र में एक अग्रणी संगठन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. माथुर ने 2015 में पचौरी के बाद टेरी की कमान संभाली थी.

टेरी की ओर से जारी बयान में माथुर ने कहा, ‘अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि टेरी के संस्थापक निदेशक आर के पचौरी का निधन हो गया है. दुख की इस घड़ी में पूरा टेरी परिवार डॉक्टर पचौरी के परिवार के साथ खड़ा है.’

पचौरी के एक नजदीकी सूत्र ने बताया कि पचौरी को गत वर्ष जुलाई में मेक्सिको में दिल का दौरा पड़ा था. सूत्र ने बताया कि पचौरी की हालत नाजुक थी और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

यौन उत्पीड़न के लगे थे आरोप
पचौरी पर उनकी एक पूर्व महिला सहयोगी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसके बाद उन्होंने ‘द एनर्जी एंड रिसोर्सेस इंस्टीट्यूट’ (टेरी) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था.

एक जिला अदालत ने अक्टूबर 2018 में पचौरी के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे, हालांकि पचौरी ने बार-बार अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों से इनकार किया था.

पचौरी ने अदालत से की थी ये मांग
अदालत की सुनवाई के दौरान पचौरी ने त्वरित सुनवाई की मांग करते हुए कहा था कि इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद वह और उनका परिवार 2015 से कष्ट झेल रहे हैं. फरवरी 2015 में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद, पचौरी को अगले महीने अग्रिम जमानत दी गई थी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.