दिल्लीः लॉकडाउन में कल से 24 घंटे खुलेगी आजादपुर मंडी, ये शर्तें रहेंगी लागू

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में दिल्लीवासियों के लिए एक राहत वाली खबर है. आजादपुर मंडी कल से यानी मंगलवार से 24 घंटे खुली रहेगी.

0 1,000,244
  • सुबह 6 से रात 10 बजे तक खरीद-बिक्री की इजाजत
  • रात 10 से सुबह 6 बजे तक होगी ट्रकों की आवाजाही
  • हर 4 घंटे में 1000 लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन में दिल्लीवासियों के लिए एक राहत वाली खबर है. आजादपुर मंडी कल यानी मंगलवार से 24 घंटे खुली रहेगी. सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक, सब्जियां और फल बेचे जाएंगे, जबकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार में ट्रकों के आवाजाही की अनुमति होगी. मंडी में हर 4 घंटे में 1000 लोगों के प्रवेश की अनुमति होगी.

प्रशासन के इस फैसले के बाद अब व्यापारी 21 अप्रैल से सब्जियों और फलों की खरीद-बिक्री कर सकेंगे. इसके पहले एक व्यापारी को एक दिन में एक ट्रक से अधिक सामान मंगवाने पर रोक लगा दी गई थी. हालांकि, आजादपुर मंडी में कामकाज के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और आने-जाने वालों को सैनिटाइज करने का काम जारी रहेगा. इसकी पूरी व्यवस्था की गई है.

खरीद-बिक्री के लिए मिलेंगे टोकन

एशिया की सबसे बड़ी फल-सब्जी मंडी कही जाने वाली आजादपुर मंडी में 21 अप्रैल से 24 घंटे कारोबार होगा. मंडी में सुबह 1000 टोकन वितरित किए जाएंगे. इन टोकन के साथ मंडी में जाने की इजाजत होगी. इसके चार घंटे के बाद दोबारा एक हजार टोकन दूसरे व्यापारियों को दिए जाएंगे. इसी प्रकार हर तीन घंटे के बाद एक-एक हजार टोकन दिए जाएंगे जबकि अपना काम खत्म कर चुके व्यापारी अपना टोकन जमा कराते रहेंगे, जिसे बाद में दूसरे व्यापारियों को दिया जाएगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.