देश में कोरोना मरीज 16 हजार के पार, वैक्सीन-ड्रग टेस्ट के लिए बनी टास्क फोर्स

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन और ड्रग टेस्ट के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. 23 राज्यों के 43 जिले में 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है.

0 1,000,211
  • अब तक 519 लोगों की कोरोना से मौत
  • 23 राज्यों के 43 जिले में कोई केस नहीं

कोरोना के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं. आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है. अब तक 16116 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 519 लोगों की मौत हुई है. वहीं, 2302 लोग ठीक हुए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन और ड्रग टेस्ट के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. 23 राज्यों के 43 जिले में 14 दिनों से कोई केस सामने नहीं आया है. 20 अप्रैल के बाद भी हॉटस्पॉट एरिया में छूट नहीं दी जाएगी.

लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति पर रोक

गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि लॉकडाउन में गैर जरूरी सामानों की आपूर्ति पर रोक रहेगी. परिस्थितियों का सही आंकलन के बाद ही छूट दी जाएगी. मजदूरों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि मेडिकल टीम को पूरी सुरक्षा मुहैया कराए और लॉकडाउन का सख्ती से पालन हो. बड़ों उद्योगों में मजदूरों को परिसर में ही रखने की व्यवस्था बनाई जाए. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाए.

कोरोना को लेकर पीएमओ ने भी ट्वीट किया. ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना नस्ल, धर्म, रंग, जाति नहीं देखता है. कोरोना संप्रदाय, भाषा और सीमाएं भी नहीं देखता है. इसलिए एकता-भाईचारा जरूरी है. पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से लड़ाई में हम सब एकजुट हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.