कोरोना इफेक्ट: दिल्ली में नहीं होंगे IPL के मैच, सरकार ने रद्द किए सभी सेमिनार
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि दिल्ली में आईपीएल का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार ने लोगों से भीड़ वाले इलाकों में जाने से मना किया है.
-
दिल्ली में नहीं होंगे आईपीएल मैच
-
कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार का फैसला
-
सभी सेमिनार-सार्वजनिक कार्यक्रम भी रद्द
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में इस साल कोई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मैच नहीं खेला जाएगा. इसके अलावा किसी भी तरह के बड़े इवेंट को भी रद्द कर दिया गया है. एक स्थान पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित ना हो इसके मद्देनजर अरविंद केजरीवाल की सरकार ने ये फैसला लिया है.
दिल्ली सरकार ने कोरोना के फैलाव को रोकने के लिए सभी sports gatherings (including IPL), बड़े सेमिनार, कोंफ़्रेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है. सभी DM, SDM अपने क्षेत्रों में कोरोना सम्बन्धी आदेशों के पालन पर निगरानी रखेंगे.
हम सबको मिलकर इस ख़तरनाक वायरस को फैलने से रोकना है.— Manish Sisodia (@msisodia) March 13, 2020
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को ऐलान किया कि राजधानी में किसी तरह का सम्मेलन या सेमिनार के आयोजन करने पर रोक लगा दी गई है. सरकार के अगले आदेश ये निर्देश जारी रहेगा. दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी गई है.
दिल्ली में पहले ही लिए जा चुके हैं कई फैसले
दिल्ली में कोरोना वायरस के 6 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसके बाद राज्य सरकार कई तरह की सतर्कता बरत रही है. अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ऐलान किया था कि राजधानी में 31 मार्च तक कोई स्कूल-कॉलेज और सिनेमा हॉल नहीं खुलेंगे. इसके साथ ही दिल्ली में सभी पब्लिक स्वीमिंग पूल को भी बंद कर दिया गया है.
आईपीएल के आयोजन पर संकट जारी
आपको बता दें कि इस साल 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल के भविष्य पर संकट के बादल हैं. दिल्ली से पहले महाराष्ट्र के भी मंत्री ने ऐसी ही बात कही थी कि आईपीएल को टालना ही बेहतर होगा. जिसके बाद बीसीसीआई ने शनिवार को आईपीएल काउंसिल की बैठक होनी है, जिसमें आईपीएल के भविष्य पर फैसला लिया जाएगा. गौरतलब है कि देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल 76 केस सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक केस सामने आया है, हालांकि वह व्यक्ति भी दिल्ली का ही निवासी है.