शेयर बाजार ने फिर लगाई छलांग, 1800 अंक तक रिकवर हुआ सेंसेक्स

गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.01 फीसदी यानी 581 अंक लुढ़क कर 28,288.23 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 205.35 अंक या 2.42 फीसदी टूटकर 8,263.45 अंक पर बंद हुआ.

0 1,000,113
  • बीते 1 महीने में सेंसेक्स करीब 12 हजार अंक लुढ़क चुका है
  • निवेशकों को 46 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है

मुंबई। वायरस का संकट भारतीय शेयर बाजार में बरकरार है और निवेशक पूरी तरह शॉर्ट टर्म कमाई के मूड में दिख रहे हैं. मतलब ये कि कारोबार के दौरान निवेशक पैसा लगा रहे हैं और कमाई कर निकल भी जा रहे हैं.यही वजह है कि बीते कुछ दिनों से भारतीय शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव आ रहा है.

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भी भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भारी उतार-चढ़ाव के साथ हुई. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लुढ़ककर खुला लेकिन कुछ मिनटों में यह 300 अंक से अधिक मजबूत होकर 28,600 अंक के पार पहुंच गया. इसी तरह, निफ्टी में भी 70 अंकों की तेजी रही और यह 8,350 अंक के स्तर पर कारोबार करता दिखा.कारोबार के 20 मिनट के भीतर बाजार ने बढ़त भी गंवा दी और सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर कारोबार करने लगे.

दोपहर बाद बड़ी रिकवरी

दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 1800 अंक तक रिकवर होकर 29 हजार के पार हो गया. वहीं निफ्टी ने करीब 400 अंक की छलांग लगाई और यह 8,650 के स्तर पर पहुंचा.

1_032020122504.jpg

रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर चढ़े

शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 2 फीसदी से अधिक चढ़े. दरअसल, मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी और तीन बच्चों ने एक अन्य प्रवर्तक समूह की इकाई के कुछ शेयर खरीदकर रिलायंस इंडस्ट्रीज में अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी बढ़ायी है. कंपनी ने शेयर बाजार को ये जानकारी दी है.

इंडसइंड बैंक में गिरावट का सिलसिला जारी

इस बीच, शुक्रवार को भी इंडसइंड बैंक के शेयर 10 फीसदी तक लुढ़क गए. इस हफ्ते इंडसइंड बैंक के शेयर भाव में करीब 200 रुपये तक की कमी आई है. दरअसल, इंडसइंड बैंक को लेकर अफवाह उड़ी थी कि अर्थिक सेहत ठीक नहीं है. इसके बाद मंगलवार को एक प्रेस रिलीज में बैंक ने बताया कि फाइनेंशियल सेहत मजबूत है. हमारे पास पूंजी की कमी नहीं है और हम प्रॉफिटेबल हैं. इंडसइंड बैंक का दावा है कि पिछली तिमाही में NPA 2.18 फीसदी रहा जो प्राइवेट बैंकों के मुकाबले दूसरा सबसे कम है.

बता दें कि शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 74.77 के स्तर पर खुला. वहीं गुरुवार को रुपया 86 पैसे या 1.16 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के साथ प्रति डॉलर 75.12 के रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर आ गया था.

दुनिया के बाजारों का हाल

अगर दुनियाभर के बाजारों की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को बढ़त के साथ बंद हुए. डाउ जोंस में 0.95%, एसएंडपी में 0.47% की तेजी आई. एशियाई बाजारों में भी बढ़त देखी जा रही है. हॉन्गकॉन्ग के बाजार में 2.94%, चीन के बाजार में 0.47% तेजी देखी जा रही है. जबकि टोक्यो के बाजार छुट्टी की वजह से बंद रहे. बता दें कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अचानक से 750 अरब यूरो के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से यूरोप के प्रमुख बाजारों में रौनक लौटी है.

इस हफ्ते शेयर बाजार की ऐसी रही चाल

  • गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 2.01 फीसदी यानी 581 अंक लुढ़क कर 28,288.23 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 205.35 अंक या 2.42 फीसदी टूटकर 8,263.45 अंक पर बंद हुआ.
  • बुधवार को सेंसेक्स 1709.58 अंक यानी 5.59 फीसदी लुढ़क कर 28,869.51 अंक पर बंद हुआ. अगर निफ्टी की बात करें तो ये 425.55 अंक या 4.75% की गिरावट के साथ 8,541.50 अंक पर रहा.
  • मंगलवार को भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली लौट आई और सेंसेक्स-निफ्टी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 810.98 अंक यानी करीब 2.58 फीसदी लुढ़क कर 30,579.09 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी 230.35 अंक लुढ़क कर 8,967.05 अंक पर बंद हुआ.
  •  वहीं सोमवार को सेंसेक्स 2,713.41 अंक यानी 7.96 फीसदी की गिरावट के साथ 31,390.07 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 757.80 अंक यानी 7.61 फीसदी की गिरावट के साथ 9,197.40 अंक पर रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.