अरविंद केजरीवाल ने कहा- हालात चिंताजनक, लॉकडाउन में नहीं दे सकते ढील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है. घबराने की जरूरत नहीं है.

0 999,126
  • दिल्ली में लॉकडाउन में नहीं मिलेगी छूट: अरविंद केजरीवाल
  • 186 लोगों में नहीं दिखे कोरोना के लक्षण: सीएम केजरीवाल

देश में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की हर रोज पुष्टि हो रही है. राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट देने से इनकार किया है.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजधानी में कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है. घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही फैसला लिया गया है कि लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालात को देखते हुए लॉकडाउन जरूरी है.

वहीं दिल्ली में शनिवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘शनिवार को दिल्ली में मिले सभी 186 मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिखे. उन्हें पता ही नहीं था कि उन्हें कोरोना वायरस है. यह ज्यादा चिंताजनक है.’

अब तक कितने मरीज?

बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. देश में अब तक 15700 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं दिल्ली में करीब 1900 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. साथ ही दिल्ली में अभी तक 42 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है. वहीं कोरोना संकट को देखते हुए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.