कोरोना: Flipkart ने शुरू की जरूरी सामान की सप्लाई, घर—घर सामान पहुंचाएगा ​बिग बाजार

कोरोना की वजह से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद ई—कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बुधवार को को अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं और Amazon की सेवा भी जरूरी सामान तक सीमित हो गई. जरूरी सामान की सप्लाई के लिए फ्लिपकार्ट की सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं. दूसरी तरफ, एमेजॉन का कहना है कि वह अभी सरकार से बातचीत कर रही है.

0 1,000,465
  • लॉकडाउन की वजह से बंद हो गई थीं फ्लिपकार्ट, एमेजॉन की सेवाएं
  • अब फ्लिपकार्ट ने जरूरी सामान की सप्लाई फिर से शुरू की
  • एमेजॉन ने कहा कि वह अभी सरकार से बातचीत कर रही है
  • बिग बाजार ने ऐसे माहौल में होम डिलिवरी पर फोकस किया है

नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देश में जारी लॉकडाउन की वजह से फ्लिपकार्ट ने बुधवार को अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं, लेकिन जरूरी सामान की सप्लाई के लिए उसकी सेवाएं फिर शुरू हो गई हैं. दूसरी तरफ, एमेजॉन का कहना है कि वह अभी सरकार से बातचीत कर रही है. ग्रॉसरी के बड़े स्टोर बिग बाजार ने इस माहौल में घर—घर सामान पहुंचाने की सेवा पर फोकस किया है.

गौरतलब है कि कोरोना की वजह से देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन की पीएम मोदी की घोषणा के बाद ई—कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने बुधवार को को अपनी सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी थीं और Amazon की सेवा भी जरूरी सामान तक सीमित हो गई.

Flipkart ने ग्रॉसरी और अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति की सेवा को फिर से शुरू कर दिया है. प्रशासन से यह आश्वासन मिलने पर उसने सेवाएं शुरू की हैं कि उसके डिलिवरी ब्वॉयज को परेशान नहीं किया जाएगा और उन्हें सामान की डिलिवरी के लिए पास दिया जाएगा.

एमेजॉन ने क्या कहा

दूसरी तरफ की प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी Amazon ने कहा कि जरूरी सामान की आपूर्ति सेवा शुरू करने के लिए वह भी प्रशासन से बातचीत में लगी है. ई—कॉमर्स कंपनी एमेजॉन (Amazon) ने भी बुधवार को अपनी सेवाओं को आंशिक रूप से बंद करते हुए सिर्फ हाई प्रायरिटी वाली वस्तुओं की आपूर्ति की बात कही थी.

​बिग बाजार का होम डिलिवरी पर जोर

देश के प्रमुख ऑफलाइन ग्रॉसरी स्टोर बिग बाजार ने कोरोना के इस माहौल में अपने सामान की ग्राहकों को होम डिलिवरी पर जोर दिया है. बिग बाजार ने इसके लिए हर शहर के अपने सभी स्टोर के लिए एक फोन नंबर जारी किया है, जहां फोन करके ग्राहक अपना ऑर्डर घर तक मंगा सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.