गुजरात में कांग्रेस के MLA कोरोना पॉजिटिव, CM-डिप्टी सीएम से कर चुके हैं मुलाकात

गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को ही उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी.

0 999,192

गुजरात के जमालपुर से कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को ही उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की थी. विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद हो सकता है एहतियात के तौर गुजरात के सीएम, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री अपने आप को क्वारनटीन कर लें. वहीं, कांग्रेस के दो अन्य विधायक शैलेष परमार और ग्यासुद्दीन शेख को क्वारनटीन किया जाएगा.

कांग्रेस के ये सभी विधायक मंगलवार को मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के साथ एक बैठक में शामिल हुए थे. बता दें कि इमरान खेड़ावाला नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. उन्होंने सीएए के विरोध के लिए अनोखा तरीका निकाला था. इमरान खेड़ावाला ने अपने खून से लिखे पोस्टर पर boycott NRC/ CAA (एनआरसी / सीएए का बहिष्कार करें) लिखा था.

विजय रुपाणी के साथ बैठक में हुए थे शामिल

बता दें कि विजय रुपाणी ने मंगलवार को ही कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख, इमरान खेड़ावाला और शैलेष परमान के साथ बैठक की थी. बैठक अहमदाबाद के दो इलाकों में कर्फ्यू को लेकर थी. यह विधायक इन दोनों क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व करते हैं. बैठक के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि कोविड-19 के मामलों को रोकने के लिये अहमदाबाद के पुराने शहर और दानीलिम्बडा इलाकों में बुधवार सुबह 6 बजे से कर्फ्यू लगाया जाएगा. गुजरात में कोविड-19 के अब तक 615 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से अधिकतर अहमदाबाद शहर से हैं.

अहमदाबाद का जमालपुर इलाका कोरोना ग्रस्त बताया जाता है. कांग्रेस विधायक इमरान खेड़ावाला पिछले दिनों अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की मदद के लिए आगे बढ़कर काम कर रहे थे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद के कई इलाके को कलस्टर क्वारनटीन किया गया है. बता दें कि देश में कोरोना के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 10,815 पहुंच गई है. जबकि 353 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.