तीन नागरिकों की मौत पर पाकिस्तान को फटकार, विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी

जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारत ने कड़ी फटकार लगाई है और ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रविवार को कुपवाड़ा में पाकिस्तान की फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कूटनीतिक चैनल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है.

0 999,094
  • सीजफायर तोड़ने पर पाक को खरी-खरी
  • विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को चेताया
  • नागरिक ठिकानों में फायरिंग कर रहा है पाक

जम्मू-कश्मीर में लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहे पाकिस्तान को भारत ने कड़ी फटकार लगाई है और ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक रविवार को कुपवाड़ा में पाकिस्तान की फायरिंग में तीन नागरिकों की मौत पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भारत ने कूटनीतिक चैनल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी है.

पाक फायरिंग में तीन नागरिकों की हुई थी मौत

रविवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में उन जगहों पर बेवजह फायरिंग की थी जहां न तो आर्मी का कोई पोस्ट है और न ही कोई सैन्य साजो सामान. पाकिस्तानी सैनिकों ने नागरिक इलाकों को निशाना बनाते हुए फायरिंग की. पाक फायरिंग की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई थी.

9 आतंकियों के सफाये के बाद बौखलाया पाकिस्तान

बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सेना ने जिस तरह से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे 9 आतंकियों को मार गिराया है इसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाहट में है और बिना वजह की फायरिंग कर रहा है.

रविवार को कुपवाड़ा में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई और कई घर तबाह हो गए. कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में एलओसी के पास पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में मरने वालों में एक महिला, एक पुरुष औक एक बच्चा शामिल है. गोलाबारी में कई घर तबाह हो गए. कई घरों में आग लग गई. खौफ के मारे लोग अपने घर छोड़कर बाहर आ गए. इसके बाद सोमवार को विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को फटकार लगाई है.

सोमवार को भी पाकिस्तान ने की फायरिंग

सोमवार को भी पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर फायरिंग की है. पाकिस्तान ने एलओसी के नजदीक स्थित पुंछ जिले के खारी खरमादा सेक्टर के पास फायरिंग की. भारतीय सेना ने इसका जोरदार जवाब दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.