नई दिल्लीः शेयर बाजार के लिए आज बेहद बुरा दिन साबित हुआ. कोरोना वायरस से मचे संकट के कारण दलाल स्ट्रीट आज लाल नजर आई है. बाजार में साढ़े चार साल की सबसे बड़ी इंट्राडे गिरावट देखने को मिली है. आज की गिरावट शेयर बाजार में एक दिन में अगस्त 2015 के बाद सबसे बड़ी गिरावट है. सेंसेक्स में आज एक समय 1500 अंक से ज्यादा की गिरावट देखी गई और बाजार में हाहाकार मच गया.
निफ्टी का हाल
निफ्टी में 11 साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक गिरावट इस हफ्ते देखी गई है. निफ्टी का 3.25 लाख करोड़ रुपये का मार्केट कैप साफ हो गया है. इस हफ्ते निफ्टी में कुल 7.28 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
कितना टूटकर बंद हुआ बाजार
बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स आज 1448.37 अंक टूटकर या 3.64 फीसदी की गिरावट के साथ 38297.29 पर बंद हुआ है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 431.55 अंक टूटकर 11201.75 पर बंद हुआ है.
शुरुआत से ही बाजार में दिखी भारी कमजोरी
आज बाजार की शुरुआत ही भारी गिरावट के साथ हुई थी और कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स में 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. सुबह 10 बजे के आसपास निफ्टी में भी 321 अंकों की बड़ी गिरावट देखी गई. आज के कारोबार में भारी गिरावट से रुपया भी 6 महीने के निचले स्तर पर आ गया था.
बैंक शेयरों में रही भारी गिरावट
बैंक शेयरों के धड़ाम से गिरने के कारण बैंक निफ्टी में भी आज ऐसी गिरावट आई कि ये 3.25 फीसदी टूटकर बंद हुआ है. बैंक निफ्टी आज 29,204 के स्तर पर बंद हुआ है और मेटल शेयरों में तो हाहाकार मच गया. मेटल शेयर तो 7.34 फीसदी टूटकर बंद हुए हैं और आईटी शेयरों में भी जोरदार कमजोरी देखी गई. आईटी शेयर 5.27 फीसदी नीचे बंद हुए. पीएसयू बैंक शेयरों में भी करीब 5 फीसदी की भारी-भरकम कमजोरी देखने को मिली.
मीडिया शेयरों में भी रही गिरावट
मीडिया शेयरों में भी आज करीब 5 फीसदी की सुस्ती के साथ कारोबार बंद हुआ और फार्मा शेयरों में 3.68 फीसदी की भारी गिरावट रही.
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
निफ्टी के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में वेदांता लिमिटेड 13.56 फीसदी टूटा और टाटा मोटर्स में 10.74 फीसदी नीचे कारोबार बंद हुआ. हिंडाल्को 9.93 फीसदी और टेक महिंद्रा 7.77 फीसदी टूटा है. टाटा स्टील में 7.70 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार बंद हुआ है.
लगातार छठे दिन गिरे बाजार
घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार छठे दिन गिरावट दर्ज की गई. बीएसई के 30 शेयरों वाले इंडेक्स सेंसेक्स में कारोबार के दौरान एक समय 1525 अंक तक की गिरावट आ गई थी. जानकारों के मुताबिक चीन के अलावा दूसरे देशों में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलने से ग्लोबल इकोनॉमी पर इसके हो सकने वाले असर को लेकर निवेशक घबराये हुए हैं. इस वायरस से दुनिया भर में अब तक 83 हजार से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.
एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कंपोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कोस्पी और जापान के निक्की में 3.71 फीसदी तक की गिरावट रही. यूरोप के शेयर बाजार कारोबार के दौरान चार फीसदी तक की गिरावट में चल रहे थे. गुरुवार को अमेरिका का डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 1190.95 अंक गिरकर बंद हुआ. यह इसके इतिहास की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट है.