UP Assembly Election 2022: सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़ा जाएगा यूपी चुनाव

Priyanka Gandhi यूपी चुनाव में Congress की जीत के लिए राज्य के संगठन से जुड़े सभी बड़े नेताओं से संवाद कर रही हैं. वहीं, पार्टी के बड़े नेता सलमान खुर्शीद ने प्रियंका को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिया है.

0 999,144

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) यूपी चुनाव (UP Election 2022) को लेकर राज्य के दौरे पर हैं. वहीं, विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कांग्रेस में अंदरखाने चर्चा जोरों पर है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) ने अहम बयान दिया है. उन्होंने कहा कि, यूपी चुनाव प्रियंका गांधी की अगुवाई में लड़ा जाएगा. चुनाव में जीत के लिए वह कड़ी मेहनत कर रही हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि, हम मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरे का एलान बाद में करेंगे. राजनीतिक पंडित इस बयान के बड़े मायने निकाल रहे हैं. उनका मानना है कि, प्रियंका सीएम की चेहरा भी हो सकती हैं.

 

चुनाव से पहले प्रियंका गांधी की लगातार बैठकें

 

सलमान खुर्शीद के बयान के बाद राज्य में सियासी दलों की अपनी रणनीति के बारे में सोचना होगा, अगर ऐसा होता है तो. आपको बता दें कि, प्रियंका गांधी चुनाव से पहले यूपी में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर रही हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचीं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, राज्य सरकार को ”न जनता के मुद्दों की समझ है और न ही उनसे कोई सरोकार है, यह बस झूठे विज्ञापन और हवाई दावों की सरकार है.”

 

रायबरेली पहुंची प्रियंका 

 

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की पार्टी प्रभारी प्रियंका गुरुवार की शाम उत्तर प्रदेश के दौरे पर आयी थीं और रविवार को वह कांग्रेस अध्यक्ष और अपनी मां सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली पहुंचीं और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया. प्रियंका ने फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया. उन्होंने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ”पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए. अब इनके फ्लाईओवर व फैक्‍टरी की झूठी तस्वीरों वाले विज्ञापन की कलई खुल गई. उत्तर प्रदेश की जनता इनकी हवाई बातों की हकीकत समझ चुकी है और उत्तर प्रदेश में जनता सरकार और मुख्यमंत्री बदलने जा रही है.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.