योगी बोले -भारत के विखंडन के नारे लगाए जा रहे हैं, तब ऐसे छात्रों की वजह से शिक्षकों की शिक्षा पर उठता है सवाल
CM योगी बोले- विश्वविद्यालयों में देशविरोधी नारों से टीचरों पर उठते हैं सवाल,सीएसआर कॉन्क्लेव के उद्घाटन समारोह में राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत टीचरों की क्लास लगा दी. शिक्षकों से उन्होंने कहा कि हम सामान्य शिष्टाचार भी बच्चों को नहीं सिखा रहे, यह जरूरी है कि बच्चों को शिष्टाचार सिखाया जाए तभी शिक्षक का सम्मान है.
-
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ली शिक्षकों की क्लास
-
सीएम योगी बोले- शिक्षकों को आत्मचिंतन करना चाहिए
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित दो दिवसीय सीएसआर कॉन्क्लेव के उद्घाटन के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत टीचरों पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों में लग रहे देश विरोधी नारों का जिम्मेदार कौन है, सरकार तो सिर्फ संसाधन देती है. बेसिक शिक्षा तभी सबसे जरूरी है. भारत के विखंडन के नारे लगाए जा रहे हैं, तब ऐसे छात्रों की वजह से शिक्षकों पर सवाल उठता है. शिक्षकों को इस पर आत्मचिंतन करना चाहिए.
शिक्षकों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सामान्य शिष्टाचार भी बच्चों को नहीं सिखा रहे, यह जरूरी है कि बच्चों को शिष्टाचार सिखाया जाए तभी शिक्षक का सम्मान है. पहले जो शिक्षक कभी स्कूल पढ़ाने नहीं जाते थे, उनका नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए भेजा जाता था, मैंने खुद ऐसे कई नामों को कटवाया है. आने वाले समय में जो शिक्षक अच्छा काम कर रहे हैं, उनका नाम राष्ट्रपति व राज्यपाल पदक के लिए भेजना चाहिए.
योगी ने पिछली सरकारों पर भी बोला हमला
पिछली सरकारों पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “हमारी सरकार से पहले शिक्षक अपनी जगह स्कूलों में किसी और को भेजते थे और खुद कुछ और काम करते थे. हमारी सरकार बनते ही हमने उस सिस्टम को खत्म कर दिया. अगर कोई व्यक्ति अपना काम ईमानदारी से नहीं कर रहा तो उसे तुरंत खुद उस कार्य को छोड़ देना चाहिए ताकि आने वाले समय में समाज उसे दोष ना दे.”
इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को जनगणना के काम में शामिल होने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा, “जनगणना में शिक्षकों को जाना चाहिए. इससे उनका लोगों के बीच संवाद बढ़ेगा. वह लोगों को जान सकेंगे. इसके साथ ही शिक्षक के प्रति जो समाज में भ्रांति बनी हुई है वह भी खत्म होगी.”
योगी बोले- जल्द पूरी होंगी भर्तियां
अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए योगी ने दावा किया कि बीते 3 वर्ष के अंदर 92000 विद्यालयों का कायाकल्प किया गया है. हमने सभी स्कूलों में एनसीआरटी पाठ्यक्रम लागू कराया. गोरखपुर महानगर में हर स्कूल में फर्नीचर है. अब तक 69 हजार और शिक्षक प्रदेश को मिल गए होते लेकिन जिस तरह से 10 मिनट में डेट पर डेट लग रही है, उससे यह हुआ है. हम जल्द ही कोर्ट के आदेश के बाद इन भर्तियों को पूरा करेंगे.