बठिंडा में सेंट जोसफ स्कूल की प्रिंसीपल समेत तीन लोगों के खिलाफ अदालत में केस, नासा टूर के नाम पर छात्रों से लाखों रूपए लेकर वापिस नहीं करने का आरोप 

-अगर पुलिस एवं जिला प्रशासन सुनवाई करता तो परिजन अदालत ना जाते- डाक्टर निम्मी . इससे पहले दिल्ली की एजेंसी के मालिक व अन्य सहयोगी लोगों के खिलाफ जिला बठिंडा पुलिस दर्ज कर चुकी है करोड़ों की ठगी मारने का केस

0 990,695

बठिंडा. नासा टूर के नाम पर छात्रों के परिजनों से लाखों रूपए वसूलने वाली सेंट जोसफ स्कूल की प्रिंसीपल समेत तीन लोगों के खिलाफ छात्रों के परिजनों ने अदालत में केस दायर किया है। परिजनों का कहना था कि उन्होंने बार बार जिला प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के पास उक्त स्कूल की प्रिंसीपल के खिलाफ शिकायत की पर जिला पुलिस प्रशासन ने उनकी कोई सुनवाई नहीं की जिस कारण अब उन्हें अदालत का सहारा लेना पड रहा।

सेंट जोसफ स्कूल में पढने वाले छात्रों के परिजन डाक्टर निम्मी, परवीन कुमार, सलिंदर गोयल, प्रोः नरपाल सिंह बराड, डाक्टर मोहिंदर पाल, अरपन जिंदल, राकेश गर्ग और रमन जटाना ने बताया कि सेंट जोसफ स्कूूल की प्रिंसीपल वीना डसूजा ने उनके बच्चों समेत कुल 85 छात्रों को 2018 अंदर नासा टूर में भेजने के नाम हर एक छात्र के परिजन से एक लाख रूपए वसूल किए गए थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों के नासा टूर के लिए एक लाख रूपए प्रति बच्चा दिसंबर 2018 में स्कूल प्रिंसीपल वीना डसूजा को पैसे दिए थे।

उक्त परिजनों ने बताया कि जब स्कूल की तरफ से उनके बच्चों को नासा टूर पर नहीं भेजा गया तो उन्होंने सबसे पहलें स्कूल की प्रिंसीपल वीना डसूजा के साथ बात की तो उसने उन्हें कोई संतुष्टी जनक जवाब नहीं दिया ब्लकि लुुधियाना निवासी मनमोहन सिंह और उसकी पत्नी के सिर पूरी बात को मढ दिया और प्रिंसीपल ने खुद छात्रों के परिजनों से पल्ला छुडवाने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने फिर उक्त स्कूल की प्रिंसीपल से अपने पैसे वापिस लेने के लिए जब बात की तो कोई सुनवाई नहीं की गई।जिस के बाद उन्होंने अगसत 2019 में स्कूल की प्रिंसीपल वीना डसूजा के  खिलाफ  डिप्टी कमिशनर एवं एसएसपी को लिखित शिकायत दी थी। जिस पर ना तो पुलिस ने और ना ही डिप्टी कमिशनर ने उक्त स्कूल की प्रिंसीपल के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की तो उन्होंने सितंबर 2019 में स्कूल की प्रिंसीपल के खिलाफ स्कूल के आगे धरना दिया।

केस दायर करने वाले परिजनों ने बताया कि पुलिस ने स्कूल की प्रिंसीपल को बचाने के लिए प्रिंसीपल वीना डसूजा से एक शिकायत लेकर इमीग्रेश्न का काम करने वाले मनमोहन सिंह एवं उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधडी का केस दर्ज कर दिया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस एवं जिला प्रशासन ने उनकी सुनवाई नहीं की तो उन्होंने गत शुक्रवार को स्कूल की प्रिंसीपल वीना डसूजा समेत मनमोहन सिंह एवं उसकी पत्नी के खिलाफ स्थानीय अदालत में अपेन वकील आर पी सिंह के जरीए केस दायर कर इंसाफ की मांग की है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.