कोरोना का बढ़ता खतरा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो मैच रद्द
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है.
-
सरकार ने विदेशी नागरिकों के वीजा 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए हैं
-
डिप्लोमैटिक और एम्प्लॉयमेंट समेत 6 तरह के वीजा को ही सरकार ने छूट दी है
-
आईपीएल के लिए विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर आते हैं, जिसे छूट नहीं मिली है
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाकी दो मैचों को रद्द कर दिया गया है. बीसीसीआई ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए ये फैसला लिया. ये जानकारी बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दी. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बाकी दो वनडे मैच लखनऊ और कोलकाता में होने तय थे.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. यह मैच बिना कोई गेंद फेंके ही रद्द करना पड़ा. दूसरी तरफ कोरोना वायरस के भयावह प्रभाव का नतीजा है कि सीरीज के बाकी बचे दो मैच नहीं कराने का फैसला किया गया है.
गुरुवार को धर्मशाला वनडे धुल जाने के बाद बीसीसीआई ने कहा था कि सीरीज को बाकी दोनों मुकाबले बंद दरवाजे के बीच खाली स्टेडियम में कराए जाएंगे.दरअसल, तब खेल मंत्रालय ने बीसीसीआई सहित अन्य राष्ट्रीय महासंघों को साफ तौर पर कहा कि कोरोनो वायरस के खतरों के बीच अगर देश में किसी भी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, तो उसे बंद दरवाजे के बीच करना होगा.
🚨Announcement🚨: #VIVOIPL suspended till 15th April 2020 as a precautionary measure against the ongoing Novel Corona Virus (COVID-19) situation.
More details ➡️ https://t.co/hR0R2HTgGg pic.twitter.com/azpqMPYtoL
— IndianPremierLeague (@IPL) March 13, 2020
शुक्रवार को हालात में बदलाव देखे गए. पहले तो आईपीएल के मुकाबले 15 अप्रैल तक निलंबित कर दिए गए और उसके बाद बीसीसीआई सूत्रों की मानें, तो साउथ अफ्रीकी सीरीज के बाकी दो मैच भी नहीं कराए जाने का फैसला सामने आया. ये मुकाबले 15 मार्च को लखनऊ में और 18 मार्च को कोलकाता में होने वाले थे.
सरकार ने 15 अप्रैल तक वीजा प्रतिबंध लगाए, आईपीएल भी तब तक के लिए रोका गया
केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बाद बुधवार को यात्रा और वीजा से जुड़े कुछ प्रतिबंध लगाए थे। इसके तहत भारत आने वाले विदेशी नागरिकों के वीजा 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक, ऑफिशियल, यूएन और अंतरराष्ट्रीय संस्थान, प्रोजेक्ट और एम्प्लॉयमेंट वीजा को ही छूट दी गई है। आईपीएल में आने वाले विदेशी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी।
सरकार के निर्देशों का बीसीसीआई पालन करेगी
बीसीसीआई ने कहा, ‘‘बोर्ड अपने सभी हितधारकों और सामान्य रूप से सार्वजनिक स्वास्थ्य के बारे में चिंतित और संवेदनशील है। आईपीएल से जुड़े सभी लोग सुरक्षित माहौल में क्रिकेट का मजा ले सकें, इसलिए हम सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। बीसीसीआई इस संबंध में खेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ मिलकर काम करेगा। इसके अलावा राज्य सरकार के निर्देशों पर भी अमल होगा।’’
पीएसएल से 9 खिलाड़ी हटे
पीएसएल की 6 टीमों में 122 पाकिस्तानी जबकि 34 विदेशी खिलाड़ी हैं। पीएसएल का फाइनल 22 मार्च को खेला जाएगा। लेकिन, कोरोनावायरस के डर के चलते विदेशी खिलाड़ी लीग को छोड़कर जाने लगे हैं। 9 खिलाड़ी शुक्रवार रात को पाकिस्तान छोड़ देंगे। दूसरी तरफ, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि जो प्लेयर्स पीएसएल छोड़कर जाना चाहते हैं, वो ऐसा कर सकते हैं। पाकिस्तान में शुक्रवार तक कोरोनावायरस के 22 मामलों की पुष्टि हो गई। आईपीएल के कुछ मैच कराची में खेले जा रहे हैं। यह सिंध प्रांत में आता है। यहां के मुख्यमंत्री कह चुके हैं कि उनके पास संक्रमण से निपटने की व्यवस्थाएं नहीं हैं।
आईपीएल की 8 टीमों के 60 विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकते थे
आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं। सरकार के वीजा प्रतिबंधों की वजह से 64 में से 60 विदेशी खिलाड़ियों पर सस्पेंस बना हुआ था। बीसीसीआई के एक अफसर ने कहा, ‘‘फ्रेंचाइजियां बगैर दर्शकों के मैच कराने के लिए तैयार थीं, लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को लीग में खिलाना चाहती थीं। वीजा 15 अप्रैल तक सस्पेंड होने के कारण ऐसा मुमकिन नहीं था, इसलिए आईपीएल टालने का फैसला किया गया।’’
अफ्रीका के 4 खिलाड़ी अभी भारत में
दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक, फाफ डू प्लेसिस, लुंगी एनगिडी, डेविड मिलर 3 वनडे की सीरीज के लिए भारत दौरे पर ही हैं। इस बार आईपीएल में डीकॉक मुंबई इंडियंस, मिलर राजस्थान, डू प्लेसिस और एनगिडी चेन्नई के लिए खेलेंगे।
टीम | खिलाड़ी |
चेन्नई सुपर किंग्स | इमरान ताहिर, एल. एनगिडी, शेन वॉटसन, मिशेल सेंटनर, फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करेन |
दिल्ली कैपिटल्स | कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लमिछाने, क्रिस वोक्स, शिमरॉन हेटमायर, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, कीमो पॉल |
किंग्स इलेवन पंजाब | जिमी नीशम, क्रिस जॉर्डन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर-रहमान शेल्डन कॉट्रेल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, हार्डस विजॉन |
कोलकाता नाइट राइडर्स | इयॉन मॉर्गन, पैट कमिंस, हैरी गुर्नी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम बेन्टन, क्रिस ग्रीन |
मुंबई इंडियंस | क्विंटन डीकॉक, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, शेरफिन रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लॉघन |
राजस्थान रॉयल्स | बेन स्टोक्स, एंड्रू टाइ, स्टीव स्मिथ, ओश्ने थॉमस, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटलर, टॉम करेन |
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु | क्रिस मॉरिस, जॉस फिलिप, मोईन अली, एरोन फिंच, एबी. डिविलियर्स, इसरू उडाना, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन |
सनराइजर्स हैदराबाद | डेविड वॉर्नर, राशिद खान, मिशेल मार्श, मोहम्मद नबी, फैबियन एलेन, बिल स्टैंकल, केन विलियम्सन, जॉनी बेयरेस्टो |
दिल्ली सरकार ने आईपीएल मैच नहीं कराने का फैसला किया
केंद्र सरकार ने खेलों को लेकर एडवायजरी जारी की थी। इसमें साफ कहा गया था कि जिन टूर्नामेंटों को टाला नहीं जा सकता है, उन्हें दर्शकों के बिना ही करवाया जाए। इसके बाद बीसीसीआई ने भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मार्च को लखनऊ में होने वाले दूसरे वनडे और 18 मार्च को काेलकाता में होने वाले तीसरे वनडे को बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया। राज्य सरकारें अभी आईपीएल के पक्ष में नहीं हैं। महाराष्ट्र सरकार ने कहा था कि आईपीएल के मैच बिना दर्शकों के कराए जाएं। इसके बाद दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को साफ कर दिया कि राष्ट्रीय राजधानी में आईपीएल के मैच नहीं होंगे।