उज्बेकिस्तानी चेस प्लेयर का भारतीय ग्रैंडमास्टर से हैंडशेक से इनकार:विवाद के बाद कहा- धार्मिक कारणों से महिलाओं को नहीं छूता; फिर माफी मांगी

0 54

उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबोएव ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट में एक मैच से पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से हैंडशेक करने से इनकार कर दिया।

हालांकि विवाद बढ़ने पर उज्बेकिस्तानी खिलाड़ी ने माफी मांग ली। उन्होंने कहा, ‘मैंने ऐसा धार्मिक कारणों से किया। मेरा इरादा उन्हें अपमानित करने का नहीं था।’

उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोदिरबेक याकुबोएव से मुकाबले से पहले हाथ आगे बढ़ातीं भारतीय ग्रैंडमास्टर आर वैशाली। - Dainik Bhaskar

दरअसल, यह पूरा विवाद नीदरलैंड के विज्क आन जी में चल रहे टूर्नामेंट के चौथे राउंड के एक मैच के दौरान का है। 23 साल के याकुबोएव और 23 साल की वैशाली के बीच मैच शुरू होना था। वैशाली ने याकुबोएव की तरफ हाथ बढ़ाया, लेकिन उन्होंने हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और अपनी सीट पर बैठ गए। यह मैच किस दिन खेला गया। इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

इस घटना का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर सामने आया। याकुबोएव यह मैच हार गए थे। चैलेंजर्स वर्ग में आठ दौर के बाद उनके तीन अंक हैं।

एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने यह वीडियो शेयर किया।
एक साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने यह वीडियो शेयर किया।

याकुबोएव ने सोशल पोस्ट में सफाई दी इस वीडियो के वायरल होने के बाद याकुबोएव ने ‘एक्स’ पर एक लंबी प्रतिक्रिया पोस्ट की। उन्होंने कहा, ‘वैशाली और उनके छोटे भाई आर प्रज्ञानानंदा के लिए उनके मन में पूरा सम्मान है, लेकिन वह धार्मिक कारणों से अन्य महिलाओं को नहीं छूते। मैं महिलाओं और भारतीय शतरंज खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं। मैं सभी को सूचित करना चाहता हूं कि मैं धार्मिक कारणों से अन्य महिलाओं को नहीं छूता हूं।’

याकुबोएव ने X पर एक के बाद एक करके 4 पोस्ट किए।
याकुबोएव ने X पर एक के बाद एक करके 4 पोस्ट किए।

प्रज्ञानानंदा ने गुकेश से ड्रॉ खेला टूर्नामेंट के 8वें राउंड में भारतीय ग्रैंड मास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश के साथ ड्रॉ खेला। प्रज्ञानानंदा एक समय अच्छी स्थिति में दिख रहे थे, लेकिन गुकेश सतर्क होकर खेलते रहे। जब बाजी में कोई स्पष्ट परिणाम नजर नहीं आ रहा था तो दोनों खिलाड़ी 33 चाल के बाद ड्रॉ पर सहमत हो गए।

इस ड्रॉ के बाद प्रज्ञानानंदा और गुकेश दोनों उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसात्तोरोव के साथ 5.5 अंक लेकर बढ़त बनाए हुए हैं। उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी ने स्लोवेनिया के व्लादिमीर फेडोसीव के साथ अंक बांटे। प्रतियोगिता में भाग ले रहे अन्य भारतीय खिलाड़ियों में ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ ड्रॉ खेला। हरिकृष्णा के संभावित आठ में से चार अंक हो गए हैं।

अर्जुन एरिगैसी ने सर्बिया के एलेक्सी सराना के साथ जबकि लियोन ल्यूक मेंडोंका ने नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट के साथ अपनी अपनी बाजी ड्रॉ खेली। एरीगैसी दो अंकों के साथ मेंडोंका से आधा अंक पीछे हैं।

गुकेश से 8वें राउंड के मैच के दौरान अपनी चाल चलते प्रज्ञानानंदा ।
गुकेश से 8वें राउंड के मैच के दौरान अपनी चाल चलते प्रज्ञानानंदा ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.