LIVE मैच के दौरान कबड्डी खिलाड़ी की मौत:विपक्षी प्लेयर को छू कर भाग रहा था, फिर गिरा तो उठ ही नहीं पाया
तमिलनाडु के पनरुती के पास मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी खिलाड़ी की मैच के दौरान मौत हो गई। यह हादसा रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मैच के दौरान हुआ, लेकिन मामला मंगलवार को सामने आया।
Kabadi player death https://t.co/meYDPbecX6
— Sachin (@Sachin46578461) July 26, 2022
दरअसल, मैच के दौरान जब विमलराज नाम के खिलाड़ी की रेड करने की बारी आई तो वह विपक्षी पाले में सांसें थाम कर अपना दांव खेलने गया। इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने विमल को घेर कर गिरा दिया। एक खिलाड़ी का पैर विमल की छाती पर गया, लेकिन उसने अपने 2 पॉइंट ले लिए। हालांकि विमल इसके बाद उठ नहीं पाया। उसके साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि खिलाड़ी की मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है। खिलाड़ियों और परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। विमल का कबड्डी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शव के साथ ट्रॉफी भी दफनाई गई
विमल की मृत्यु के बाद उसके घरवालों का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विमल के शव के साथ उसकी जीती हुई ट्रॉफी को उसके पिता दफनाते दिख रहे हैं।