बोपन्ना ने जीता पहला ऑस्ट्रेलिया ओपन टाइटल:ऑस्ट्रेलिया के एब्डन के साथ मेंस डबल्स चैंपियन बने, इटैलियन जोड़ी को 7-6, 7-5 से हराया
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने करियर का पहला ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत लिया है। 43 साल के बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलियाई साथी मैथ्यू एब्डन के साथ मेंस डबल टाइटल जीता।
रॉड लेवर एरीना में भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने सिमोन बोलेली और एंड्रिया ववास्सोरी की इटैलियन जोड़ी को सीधे सेटों में 7-6, 7-5 से हराया। करीब डेढ़ घंटे तक चले फाइनल मुकाबले में बोपन्ना-एब्डन की जोड़ी का दबदबा कायम रहा।
इस जीत के साथ ही बोपन्ना ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
यह रोहन का दूसरा ग्रैंड स्लैंड टाइटल है। इससे पहले उन्होंने 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोव्स्की के साथ फ्रेंच ओपन में मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। वे मेंस डबल्स में 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम-उल-हक कुरैश के साथ और 2023 में एब्डन के साथ US ओपन में दो बार उपविजेता रहे।
पिछले साल सानिया मिर्जा के साथ गंवाया था फाइनल
बोपन्ना पिछले साल पूर्व भारतीय स्टार सानिया मिर्जा के साथ इस टूर्नामेंट का मिक्स्ड डबल्स फाइनल हार गए थे। तब भारतीय जोड़ी को ब्राजीलियाई जोड़ी ने हराया था।
पिछले साल बोपन्ना ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे
बोपन्ना पिछले साल ही ओपन एरा में ग्रैंड स्लैम के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बने थे। वह और उनके साथी मैथ्यू एब्डन US ओपन 2023 का फाइनल हार गए थे। बोपन्ना ने 20 साल से भी पहले अपना डेब्यू किया था।
बोपन्ना मास्टर्स 1000 इवेंट में मेंस डबल्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी भी हैं। उन्होंने पिछले साल 43 साल की उम्र में एब्डन के साथ इंडियन वेल्स टूर्नामेंट जीतकर यह उपलब्धि हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम
टेनिस में चार मेजर टूर्नामेंट होते हैं, जिन्हें ग्रैंड स्लैम कहा जाता है। ये सभी टूर्नामेंट हर साल आयोजित किए जाते हैं। ऑस्ट्रेलिया ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम है। इसकी शुरुआत जनवरी में होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।