विदेशी सट्टे के लिए नकली IPL:मजदूरों को प्लेयर बनाया, असली टीमों के नाम की जर्सियां पहनाई; यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग भी

0 999,557

वडनगर. IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग ने देश ही नहीं, दुनियाभर में लोगों को दीवाना बना रखा है। मैच के नतीजों पर सट्टेबाजी की खबरें भी खूब आती हैं। इसी सट्टे से तगड़ी रकम कमाने के लालच में गुजरात के एक शख्स ने नकली IPL ही करा डाला। रूस में बैठे लोग इस पर सट्टा भी लगा रहे थे।

Indiatimes

इस टूर्नामेंट में खिलाड़ी, टीम और अंपायर तक नकली थे। यहां तक कि स्टेडियम में बैठे दर्शकों की आवाज भी इंटरनेट से डाउनलोड की गई थी। यूट्यूब पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी। सबकुछ इतनी सफाई से किया गया कि रूसी सट्टेबाजों ने इसे ही असली टूर्नामेंट मान लिया।

गुजरात में चल रहे नकली IPL के हर मैच की 5 टेलीग्राम चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाती थी।
गुजरात में चल रहे नकली IPL के हर मैच की 5 टेलीग्राम चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाती थी।

असली IPL की टीमों के नाम कॉपी किए
नकली IPL में टीमों के नाम, जर्सी, कमेंटेटर और खिलाड़ी असली टूर्नामेंट की तरह ही पेश किए गए थे। इस लीग में CSK, MI, GT जैसी टीमें शामिल थी। ये टीमें 21 मजदूर युवाओं को लेकर बनाई गई थीं। हर मजदूर को एक मैच खेलने के लिए 400 रुपए दिए जाते थे।

फॉर्म हाउस में फ्लड लाइट और कैमरे
नकली IPL चलाने वाला गिरोह सोमवार को ही पकड़ाया। इससे पहले, वे क्वार्टर फाइनल तक के मैच करा चुके थे। पुलिस अधिकारी भावेश राठौड़ ने बताया कि इस फेक लीग का आयोजन मेहसाणा के वडनगर तालुका के मोलिप उर गांव में हो रहा था। शोएब ने गुलाम मसीह के खेत को किराए पर लिया, उसे क्रिकेट मैदान में बदला।

मैच असली दिखें, इसके लिए आरोपियों ने मैदान में फ्लड लाइट्स लगाईं। पांच HD कैमरे भी लगाए और अंपायरिंग के लिए वॉकी-टॉकी का इंतजाम किया। कमेंट्री के लिए मेरठ के एक व्यक्ति को लाया गया, जो मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले की आवाज निकालने में माहिर था।

पुलिस ने नकली IPL में इस्तेमाल हो रहा साउंड सिस्टम और क्रिकेट किट जब्त कर ली हैं।
पुलिस ने नकली IPL में इस्तेमाल हो रहा साउंड सिस्टम और क्रिकेट किट जब्त कर ली हैं।

रूस और यूरोप से हो रही थी सट्टेबाजी
लीग का आयोजन सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था और मुख्य तौर पर रूसी बाजार इसका टारगेट था। बेटिंग एक टेलीग्राम चैनल के माध्यम से हो रही थी। इसमें रूस के शहर टवेर, वोरोनिश और मॉस्को से इसमें बेटिंग हो रही थी। वहीं, यूरोप के कुछ शहरों से भी इस नकली लीग पर सट्टा लग रहा था।

नकली IPL के लिए युवा मजदूर ग्राउंड पर लाए जाते थे, यहीं उन्हें क्रिकेट किट दी जाती थी।
नकली IPL के लिए युवा मजदूर ग्राउंड पर लाए जाते थे, यहीं उन्हें क्रिकेट किट दी जाती थी।

​​​​​​रूस से लौटा पब कर्मचारी मास्टरमाइंड
पुलिस ने बताया कि बेटिंग के लिए मशहूर एक रूसी पब में 8 महीने काम करने के बाद मोलीपुर लौटे शोएब दावड़ा ने इस ठगी को अंजाम दिया। शोएब ने पुलिस को बताया कि रूसी पब में काम करने के दौरान उसकी मुलाकात आसिफ मोहम्मद से हुई थी, जो इस तरह की ठगी में माहिर था। आसिफ ने ही क्रिकेट की बारीकियों के बारे में बताया था।

अब तक 4 गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
पुलिस ने इस मामले में सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। क्रिकेट ग्राउंड में लगाई गई फ्लड लाइट्स, साउंड सिस्टम और क्रिकेट किट भी जब्त कर ली गई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.