मेलबर्न टेस्ट- कोहली पर मैच फीस का 20% जुर्माना:एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला; विराट ने कोंस्टास को धक्का मारा था, बहस हुई
ICC ने भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है। मैच रेफरी एंडी पाएक्रॉफ्ट ने कोहली की 20% मैच फीस काटी है। साथ ही एक डी-मेरिट पॉइंट भी दिया है। कोहली पर यह जुर्माना मैदान पर खराब व्यवहार के लिए लगाया गया है।
37 साल के भारतीय बल्लेबाज ने डेब्यू मैच खेल रहे 19 साल के ऑस्ट्रेलियाई ओपनर सैम कोंस्टास को धक्का मारा और बहस भी की। यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें और 11वें ओवर के बीच हुआ। कोहली ने रेफरी के सामने सुनवाई के दौरान अपनी गलती स्वीकार ली।
19 दिसंबर को जब कोहली मेलबर्न पहुंचे थे, तब उनकी ऑस्ट्रेलियाई जर्नलिस्ट से बहस हो गई थी। कोहली अपने परिवार की फोटो लेने से मना कर रहे थे, लेकिन मीडिया ने फोटो खींच ली थी।
विराट और कोंस्टास के बीच हुई गरमा-गरमी की दो फोटोज…
एक डीमेरिट पॉइंट भी मिला कोहली को एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। डीमेरिट पॉइंट एक पेनाल्टी सिस्टम है, जो खिलाड़ियों को उनके खराब व्यवहार या कोई नियम तोड़ने के लिए दिया जाता है। दो से अधिक डी-मेरिट पॉइंट होने पर खिलाड़ियों को एक से ज्यादा टेस्ट, वनडे या टी-20 मैच के लिए बैन किया जा सकता है।
कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके, एक छक्का लगाया मैच का 10वां ओवर खत्म होने के बाद विराट कोहली अपनी फील्डिंग पोजिशन पर जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बैटर कोंस्टास को कंधे से धक्के मारा। 19 साल के कोंस्टास को यह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और उन्होंने कोहली से कुछ कहा। अंपायर को बीच में आकर मामला शांत करना पड़ा।
इसके बाद मैच का 11वां ओवर फेंकने के लिए बुमराह आए। कोंस्टास ने बुमराह के ओवर में 2 चौके और एक छक्का जड़ दिया। इस ओवर में 18 रन बने।
कगिसो रबाडा पर भी लगा था जुर्माना साल 2018 में ICC ऐसे ही एक मामले में साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी कगीसो रबाडा पर एक्शन ले चुकी है। उन पर मैच फीस का 50% जुर्माने के साथ तीन डीमेरिट अंक भी दिए थे। तब रबाडा ने पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जानबूझकर धक्का मारा था।
ICC के मैच रेफरी जेफ क्रो ने उन पर जुर्माना के अलावा 3 डीमेरिट अंक दिए थे। उस समय रबाडा के डीमेरिट अंक ज्यादा हो गए थे, जिसकी वजह से उन पर दो मैचों का बैन लगाया गया था।
सिराज ने भी कोंस्टास और लाबुशेन से भी बहस की मैच के दौरान ही मोहम्मद सिराज ने अपने पहले स्पेल में दो बार कोंस्टास पर कमेंट किया। हालांकि, कोंस्टास ने इसका कोई जवाब नहीं दिया। जब मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा के साथ क्रीज पर आए तो कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को कुछ भी नहीं देने (रन न देने) पर जोर दिया। सिराज और लाबुशेन के बीच बहस हुई तो इसके तुरंत बाद कोहली ने अपने साथियों से कहा, ‘उनसे अच्छी तरह बात मत करना।’
कोंस्टास चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलियाई कोंस्टास ऑस्ट्रेलिया के लिए चौथे सबसे कम उम्र के टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। कोंस्टास को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने बैगी ग्रीन कैप दी। कोंस्टास ने 19 साल 85 दिन की उम्र में डेब्यू किया है। सैम कोंस्टास अपने पहले टेस्ट में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए इयान क्रेग ने सबसे कम उम्र में टेस्ट में डेब्यू किया था। क्रेग ने 1953 में 17 साल 239 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट खेला था। मौजूदा कप्तान पैट कमिंस दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2011 में 18 साल और 193 दिन की उम्र में डेब्यू किया था। तीसरे स्थान पर टॉम गैरेट हैं।