कोहली-शर्मा का VIDEO वायरल:पंत-इशांत खराब रोशनी में खेलते रहे, अंपायर से शिकायत नहीं की तो अपने प्लेयर्स पर ही भड़के कोहली और रोहित

विराट और रोहित खिलाड़ियों पर इसलिए भड़के, क्योंकि अंतिम सत्र में खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की, मगर तभी लॉर्ड्स की बालकनी से कप्तान कोहली और रोहित ने गुस्से से इशारा करते हुए कहा कि वह कैसे खेल रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली को साफतौर पर काफी गुस्से में देखा जा सकता है।

0 999,072

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन के खेल के आखिरी पलों में मैदान पर एक अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, कप्तान विराट कोहली और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी ही टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर गुस्सा होते नजर आए।

विराट और रोहित खिलाड़ियों पर इसलिए भड़के, क्योंकि अंतिम सत्र में खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की, मगर तभी लॉर्ड्स की बालकनी से कप्तान कोहली और रोहित ने गुस्से से इशारा करते हुए कहा कि वह कैसे खेल रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली को साफतौर पर काफी गुस्से में देखा जा सकता है।

 

कोहली के रिएक्शन के बाद खत्म हुआ चौथे दिन का खेल

कोहली और रोहित के इस गुस्से का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कोहली नहीं चाहते थे कि भारत और विकेट खोए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अंपायर से नई गेंद के लिए पूछ रहे थे। इसी वजह से कोहली ने पंत और इशांत से अंपायर से खराब रोशनी की शिकायत करने को कहा। हालांकि कोहली के इस रिएक्शन के बाद एक ही गेंद फेंकी गई। अंपायर्स ने रोशनी के स्तर की जांच की और चौथे दिन के खेल को समाप्त कर दिया गया।

फिलहाल बढ़त भारत के पास

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन रहा। टीम इंडिया फिलहाल 154 रन की बढ़त हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा 4 रन के स्कोर पर नाबाद है। दूसरी पारी में भारत के टॉप ऑर्डर ने खासा निराश किया। रोहित शर्मा 21, केएल राहुल 5 और कप्तान कोहली मात्र 20 रन बनाकर आउट हुए।

भारतीय टीम की पारी को संभालने का काम चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पुजारा 45 और रहाणे 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।

Image

भारत Vs इंग्लैंड दूसरा टेस्ट LIVE:209 पर भारत का 8वां विकेट गिरा; रॉबिन्सन ने पंत के बाद इशांत को भी पवेलियन भेजा

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। दूसरी पारी में भारत ने 8 विकेट गंवाकर 200+ रन बना लिए हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर हैं। भारत को 180+ रन की लीड मिल चुकी है।

पंत नहीं दोहरा पाए करिश्मा
ऋषभ पंत 22 रन बनाकर आउट हुए। उनसे ओली रॉबिन्सन ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। पहले सेशन में विकेट बचाने और भारत की बढ़त को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी पंत के कंधों पर थी, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब टीम इंडिया ने सीरीज जीतकर इतिहास रचा था, तब पंत ने एक अहम भूमिका निभाई थी। सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराने में उन्होंने 97 और ब्रिस्बेन में यादगार जीत दिलाते हुए नाबाद 89 रनों की पारी खेली थी।

पंत को आउट करने के बाद जश्न मनाते ओली रॉबिन्सन।
पंत को आउट करने के बाद जश्न मनाते ओली रॉबिन्सन।

आज का दिन है रोमांचक
लॉर्ड्स में आज अंतिम दिन का खेल खेला जा रहा है। एक रोमांचक मुकाबले की पूरी आस लगाई जा रही है। दरअसल, इंग्लैंड को भारतीय पारी समेटने के लिए अब सिर्फ 3 विकेट की तलाश है और टीम के सभी मुख्य बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। आज इंग्लैंड भारत को जल्द ऑलआउट करना चाहेगा। वहीं टीम इंडिया की निगाहें किसी भी हाल में पहला सेशन खेलने पर रहेंगी।

पुजारा और रहाणे ने की फॉर्म में वापसी
दूसरी पारी के दौरान एक समय टीम का स्कोर 55/3 था। टीम की लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पुजारा ने 206 गेंदों का सामना करते हुए 45 और रहाणे ने 146 गेंदों पर 61 रनों की शानदार पारियां खेलीं और फॉर्म में वापसी के संकेत दिए।

मार्क वुड ने भारत के दोनों ओपनर्स केएल राहुल (5) और रोहित शर्मा (21) के विकेट लिए। सैम करन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (20) को आउट कर पवेलियन भेजा। पुजारा के आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ा गई। भारत ने 20 रन बनाने में 3 विकेट गंवा दिए। मोइन अली ने अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा के विकेट लिए।

इंग्लैंड ने बनाए थे 391 रन
पहली पारी में इंग्लैंड ने 391 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए थे और टीम 27 रनों की लीड लेने में सफल रही थी। मेजबान टीम के लिए कप्तान जो रूट ने नाबाद 180 रनों की शानदार पारी खेली थी। रूट के टेस्ट करियर का यह 22वां और भारत के खिलाफ छठा शतक रहा। भारत के लिए मोहम्मज सिराज चार विकेट लेने में सफल रहे।

भारत की पहली पारी
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की पारी 364 रनों पर सिमट गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 129 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 83 रन, विराट कोहली ने 42 रन और रवींद्र जडेजा ने 40 रन बनाए। चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर फ्लॉप रहे। पुजारा 9 रन और रहाणे 1 रन बनाकर आउट हुए।

दोनों टीमें
इंग्लैंड
: जो रूट (कप्तान), डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हसीब हमीद, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।

भारत: रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.