ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान:वन-डे और टी-20 में लोकेश राहुल को उप-कप्तानी मिली; चोटिल रोहित और ईशांत बाहर

0 999,245

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। वन-डे और टी-20 में चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। टी-20 में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। टी-20 और वन-डे में मयंक अग्रवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट में मो. सिराज नया चेहरा हैं। टी-20 और वन-डे टीम में हार्दिक पंड्या की लंबे अरसे बाद वापसी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.