लॉकडाउन के बाद क्रिकेट / श्रीलंकाई मीडिया का दावा- भारतीय टीम के अगस्त में दौरे पर बीसीसीआई राजी, पहले जून में दोनों टीमों को खेलने थे वनडे और टी-20

आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम को जून में ही श्रीलंका का दौरा करना था, जो कोरोना संकट के कारण टल गया श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड अब दौरे पर बीसीसीआई से आगे की बातचीत करने से पहले अपने खेल मंत्रालय से मंजूरी लेगा

0 990,211

कोलंबो. भारतीय क्रिकेट टीम अगस्त में श्रीलंका का दौरा करेगी। श्रीलंकाई मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि बीसीसीआई ने श्रीलंकाई बोर्ड को बताया है कि अगर सरकार ने इजाजत दी तो भारतीय टीम दौरे पर आएगी। लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया का यह पहला विदेशी दौरा होगा।

भारतीय टीम को जून में ही खेलने दौरे पर जाना था
इससे पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई से अपील की थी कि दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज आईसीसी के शेड्यूल के मुताबिक ही हो। शेड्यूल के मुताबिक तो यह दौरा जून में होना था। इस दौरान दोनों टीमों को 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने थे। लेकिन, कोरोना संकट के चलते यह शेड्यूल पूरा नहीं हो पाया।

मैदानों में 30-40 फीसदी दर्शक चाहता है श्रीलंकाई बोर्ड
श्रीलंका के न्यूज पेपर द आईलैंड की रिपोर्ट में कहा गया है कि अब श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड इस संबंध में बीसीसीआई से आगे की बातचीत से पहले अपने देश के खेल मंत्रालय से इजाजत मांगेगा। श्रीलंकाई बोर्ड चाहता है कि मैच के दौरान मैदान की क्षमता के लिहाज से कम से कम 30-40 फीसदी दर्शक मौजूद रहें।

दर्शक एक-दूसरे के बीच एक मीटर की दूरी रखकर मैच देख सकते हैं। हालांकि, इस पर फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय ही करेगा और उसके निर्देशों का पालन किया जाएगा।

कोरोना के बीच क्रिकेट / पीसीबी ने सुरक्षा के कारण ट्रेनिंग कैम्प रद्द किए, पाकिस्तान टीम बगैर प्रैक्टिस के इंग्लैंड दौरे पर जाएगी

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट के बीच केवल 3 से 4 दिन का गैप रखा गया है। जबकि 3 टी-20 पांच दिनों के अंदर खेले जाएंगे। -फाइल फोटो

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते खिलाड़ियों का ट्रेनिंग कैम्प रद्द कर दिया है। पीसीबी ने मंगलवार को कहा कि अब टीम जुलाई में बगैर प्रैक्टिस के
ही इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। पाकिस्तान में मंगलवार तक 1 लाख से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से दो हजार जान गंवा चुके हैं।

पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर 5 अगस्त से 1 सितंबर के बीच 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलना है। तीन टेस्ट के बीच केवल 3 से 4 दिन का गैप रखा गया है। जबकि 3 टी-20 पांच दिनों के अंदर खेले जाएंगे। सभी मैच बगैर दर्शकों के होंगे।

पीसीबी 40 दिन पहले इंग्लैंड जाना चाहता है
पीसीबी ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से 40 दिन का एक्स्ट्रा टाइम मांगा है। यदि ईसीबी इसे मंजूर करती है, तो पाकिस्तानी खिलाड़ी 40 दिन पहले इंग्लैंड जाकर सीरीज के लिए
अपनी ट्रेनिंग कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से इंग्लैंड ले जाया जाएगा।

25 खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे
इसके लिए पीसीबी ने 30 खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की मंजूरी दी थी।  पाकिस्तान के मुख्य कोच और चयनकर्ता मिस्बाह उल हक के मुताबिक, इन 30 में से ही 25 खिलाड़ियों को इंग्लैंड दौरे पर ले जाया जाएगा।

दौरे पर मेडिकल स्टाफ टीम के साथ रहेगा
हाल ही में पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा था, ‘‘सीरीज के दो टेस्ट मैनचेस्टर और साउथम्प्टन में खेले जाएंगे। ईसीबी जल्द ही तीसरे टेस्ट के लिए स्थान की घोषणा करेगा। पूरे दौरे पर मेडिकल स्टाफ हमारी टीम के साथ रहेगा। सभी खिलाड़ियों का नियमित तापमान जांच किया जाएगा। खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारे लिए ज्यादा जरूरी है। अगर कोई खिलाड़ी नहीं जाना चाहता है, तो हम उनके फैसले को स्वीकार करेंगे।’’

पाकिस्तानी खिलाड़ियों को सुरक्षित वातावरण देगा ईसीबी
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पीसीबी को आश्वासन दिया है कि उसके खिलाड़ियों को इंग्लैंड में उतरने के साथ ही बेहद सुरक्षित वातावरण में रखा जाएगा। सभी को रुकने के लिए एक स्थान दे दिया जाएगा, जहां वे अपनी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस मैच जारी रख सकते हैं। यहीं 14 दिन के क्वारैंटाइन समय को भी गुजार सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.