रोहित बोले-2 बच्चों का पिता, जानता हूं क्या करना है:रिटायरमेंट नहीं लिया, खुद ड्रॉप हुआ; टीम के भले के लिए ऐसा किया

0 1,000,052

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। रोहित के प्लेइंग इलेवन में न होने पर कई सवाल उठे। रोहित ने शनिवार को ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, मैंने रिटायरमेंट नहीं लिया है।

रोहित ने कहा, सिडनी टेस्ट में खराब फॉर्म के चलते खुद को ड्रॉप किया। यह फैसला लेना मुश्किल था, लेकिन टीम के हित में फैसला लिया। टीम में किसे रहना है या नहीं, यह फैसला हमारा है। दूसरा कोई नहीं तय कर सकता।

सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (बाएं) कप्तानी कर रहै हैं।
सिडनी टेस्ट में जसप्रीत बुमराह (बाएं) कप्तानी कर रहै हैं।

रोहित बोले, लैपटॉप वालों के बोलने से जीवन नहीं बदलेगा रोहित ने आगे कहा, चार-पांच महीने पहले मेरी कैप्टेंसी और मेरे आइडियाज खूब काम आए। अचानक से ये चीजें खराब कही जाने लगीं। आज रन नहीं बन रहे हैं, लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि आप भविष्य में रन नहीं बना पाएंगे।

उन्होंने आगे कहा, माइक, पेन या लैपटॉप वाले लोग के बोलने से जीवन नहीं बदलेगा। वे यह तय नहीं कर सकते कि मुझे कब संन्यास लेना चाहिए, कब बाहर बैठना चाहिए, कब कप्तानी करनी चाहिए। मैं एक समझदार आदमी हूं, दो बच्चों का पिता हूं। इसलिए मुझे पता है कि कब क्या करना है।

सिडनी टेस्ट से पहले प्रेैक्टिस के दौरान भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (बीच में), रोहित शर्मा और बुमराह।
सिडनी टेस्ट से पहले प्रेैक्टिस के दौरान भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर (बीच में), रोहित शर्मा और बुमराह।

रोहित की जगह गिल टीम में, बुमराह कप्तान सिडनी टेस्ट में भारत की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। टेस्ट के पहले दिन बुमराह ब्लेजर पहनकर भारत की ओर से टॉस कराने पहुंचे। कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को इस ड्रॉप कर दिया, वह पांचवां टेस्ट नहीं खेल रहे। उनकी जगह शुभमन गिल को मौका मिला है।

खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित, BGT-2024 में महज 31 रन बना सके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फ्लॉप रहे हैं। वे 3 टेस्ट की 5 पारियों में महज 31 रन ही बना सके हैं। उनका एवरेज 6.20 का रहा है। वे साल 2024 में 24.76 के एवरेज से महज 131 रन ही बना सके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.