रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया:287 मैच में 765 विकेट लिए; भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे बॉलर

0 998,924

भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर 287 मैच खेले और 765 विकेट लिए। अश्विन भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने 953 विकेट लिए हैं।

38 साल के अश्विन ने गाबा टेस्ट खत्म होते ही रिटायरमेंट का ऐलान किया। वे कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे। ​उन्होंने कहा, आज भारतीय टीम के क्रिकेटर के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मैं क्लब क्रिकेट खेलता रहूंगा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा,

QuoteImage

जब मैं पर्थ आया तो अश्विन ने मुझे रिटायरमेंट की बात बताई थी। मैंने उन्हें पिंक बॉल टेस्ट तक टीम में बने रहने के लिए मनाया था। अगर कोई खिलाड़ी फैसला लेता है तो उसका सम्मान किया जाना चाहिए। वे कल भारत लौट जाएंगे।

QuoteImage

टेस्ट में 537 विकेट लिए अश्विन ने 2010 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया था। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 फाइव विकेट हॉल हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने 156 वनडे विकेट भी हासिल किए। टी-20 में अश्विन ने 72 विकेट चटकाए।

अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम कुल 8 शतक रहे।

सबसे ज्यादा फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय अश्विन के नाम टेस्ट में 37 फाइव विकेट हॉल हैं, जो कि किसी भारतीय गेंदबाज द्वारा सबसे ज्यादा हैं। उनके बाद कुंबले का नंबर आता है। कुंबले ने टेस्ट में 35 बार पारी में पांच विकेट लिए थे। ओवरऑल सबसे ज्यादा पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 67 बार ऐसा किया था। अश्विन शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए अश्विन ने करियर में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। वे इंग्लैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट मिलाकर 53 मैचों में खेले और 150 विकेट लिए। वहीं, दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खिलाफ अश्विन के 50 मैचों में 146 विकेट हैं।

विदेश में ऑस्ट्रेलिया के मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लिए विदेश में अश्विन के सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया में हैं। उन्होंने कंगारुओं के होम ग्राउंड पर तीनों फॉर्मेंट में कुल 38 मुकाबले खेले और 71 विकेट लिए। इसके अलावा श्रीलंका में 16 मैच में उनके 49 विकेट हैं। भारत में अश्विन के 131 मैचों में 475 विकेट हैं।

भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 38 साल के अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं।

उनके रिटायरमेंट लेते ही सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इमोशनल पोस्ट लिखा। वहीं, भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर ने लिखा, आपकी याद आएगी भाई। आगे अश्विन के रिटायरमेंट पर क्रिकेटर्स और सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया के रिएक्शन…

आपके साथ में खेलने की सारी यादें सामने आ गईं- कोहली विराट कोहली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मैं आपके (रविचंद्रन अश्विन) साथ 14 सालों तक खेला और जब आपने मुझे बताया कि संन्यास ले रहे हैं तो मैं थोड़ा भावुक हो गया।

आपके साथ में खेलने की सारी यादें सामने आ गईं। मैंने आपके साथ सफर के हर पल का आनंद लिया है। आपको हमेशा भारतीय क्रिकेट के एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा। आपको और आपके करीबी लोगों को बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार। हर चीज के लिए शुक्रिया दोस्त।’

गंभीर ने X पर भविष्य की शुभकामनाएं दीं गंभीर ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ‘आपको एक युवा गेंदबाज से आधुनिक क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी के रूप में विकसित होते देखने का सौभाग्य कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा। मैं जानता हूं कि आने वाली पीढ़ियों के गेंदबाज कहेंगे कि मैं अश्विन की वजह से गेंदबाज बना! आपकी याद आएगी भाई!’

आपके साथ खेलने पर मुझे गर्व-दिनेश कार्तिक दिनेश कार्तिक ने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए शाबाश। आपके साथ खेलने पर मुझे गर्व है। आप निश्चित रूप से तमिलनाडु की ओर से खेलने वाले सबसे महान खिलाड़ी हैं।’

उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी- हरभजन हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर अश्विन को लेकर लिखा, ‘अश्विन को शानदार क्रिकेट करियर के लिए बधाई। टेस्ट क्रिकेटर के तौर पर आपकी महत्वाकांक्षा सराहनीय थी। एक दशक से ज्यादा समय तक भारतीय स्पिन के ध्वजवाहक बने रहने के लिए बधाई। आपकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और उम्मीद है कि अब आपसे अक्सर मुलाकात होगी।’

वैल प्लेड ऐश- युवराज सिंह युवराज सिंह ने लिखा, ‘वैल प्लेड ऐश और शानदार सफर के लिए बधाई! दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को अपने जाल में फंसाने से लेकर मुश्किल हालात में डटे रहने तक, आप टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। दूसरी तरफ आपका स्वागत है।’

शुक्रिया रवि अश्विन- इयान बिशप वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने भी अश्विन को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, ‘शुक्रिया रवि अश्विन। खुशी है कि आप आए और इतने लंबे समय तक इतनी उत्कृष्टता के साथ इंटरनेशनल खेल का हिस्सा रहे। आपने सिखाया, शिक्षित किया और मनोरंजन किया।’

एक शानदार करियर के लिए बधाई- रवि शास्त्री पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने लिखा, हे ऐश, एक शानदार करियर के लिए बधाई, ओल्ड बॉय। कोच के रूप में मेरे कार्यकाल के दौरान आप एक अमूल्य संपत्ति थे और अपने कौशल और शिल्प से खेल को बहुत समृद्ध किया। भगवान का आशीर्वाद बना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.