IPL नीलामी आज:292 खिलाड़ियों के लिए सिर्फ 61 का स्लॉट, 40-45 क्रिकेटर्स के ही बिकने की उम्मीद; मैक्सवेल पर 8 टीमों की नजर

0 1,000,324

चेन्नई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन के लिए नीलामी आज दोपहर 3 बजे से चेन्नई में होगी। इसके लिए 292 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है। हालांकि, सभी 8 टीमों के पास सिर्फ 61 खिलाड़ियों का स्लॉट खाली है। उम्मीद जताई जा रही है कि इनमें से भी 40-45 खिलाड़ी ही बिक सकते हैं। सभी फ्रेंचाइजी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन पर होंगी।

ऑक्शन की शुरुआत बल्लेबाजों से होगी। इसके बाद ऑलराउंडर्स, विकेटकीपर्स और बॉलर्स पर बोली लगेगी। सभी 292 में से सिर्फ 10 खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपए की बेस प्राइज के स्लॉट में रखा गया है।

प्लेयर्स की बेस प्राइज
अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए अब 20, 30 और 40 लाख की बेस प्राइज तय की गई है। वहीं, कैप्ड खिलाड़ियों को 5 अलग-अलग बेस प्राइस 50 लाख, 75 लाख, 1 करोड़, 1.5 करोड़ और दो करोड़ में रखा गया है। कैप्ड प्लेयर्स वह होते हैं, जो अपने देश के लिए टेस्ट, वनडे, टी-20 में से किसी भी एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेले हों।

एक टीम में मैक्सिमम और मिनिमम कितने खिलाड़ी होंगे?
सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में मैक्सिमम 25 और मिनिमम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं। मौजूदा हालात में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास सबसे कम 14 खिलाड़ी और सनराइजर्स हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा 22 खिलाड़ी हैं। यानी ऑक्शन में RCB को कम से कम 4 खिलाड़ी खरीदने होंगे। वहीं, SRH ज्यादा से ज्यादा 3 खिलाड़ी खरीद सकता है।

खिलाड़ी खरीदने के लिए पंजाब के पर्स में सबसे ज्यादा रुपए
IPL के इस सीजन में फ्रेंचाइजी का सैलरी पर्स (बजट) पिछले सीजन की तरह 85 करोड़ ही है। यानी कोरोना की वजह से इस बार सैलरी बजट में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, जबकि 2019 में यह बजट 80 करोड़ और 2018 में 66 करोड़ रुपए था। इस बार पंजाब के पास खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सबसे ज्यादा 53.20 करोड़ रुपए हैं। नियमों के तहत टीम का न्यूनतम खर्च 60 करोड़ होना चाहिए यानी सैलरी कैप वैल्यू का 75%।

राइट टू मैच कार्ड (RTM कार्ड) का इस्तेमाल हो सकता है
राइट टू मैच कार्ड के जरिए फ्रेंचाइजी अपने पुराने खिलाड़ी को नीलामी में वापस हासिल कर सकती हैं। इसके लिए उन्हें नीलामी में खिलाड़ी पर लगी सर्वाधिक बोली के बराबर की कीमत चुकानी होगी। उदाहरण के लिए राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को इस सीजन में रिटेन नहीं किया है। नीलामी के दौरान अगर किसी फ्रेंचाइजी ने उन पर सबसे बड़ी बोली लगाई तो राजस्थान RTM कार्ड का इस्तेमाल कर उन्हें अपनी टीम में ले सकती है। अधिकतम 5 खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी इसके जरिए (RTM कार्ड) रिटेन कर सकती हैं।

2 करोड़ बेस प्राइस वाले स्लॉट में इंग्लैंड के 5 प्लेयर
2 करोड़ रुपए बेस प्राइस वाले प्लेयर्स में भारत के हरभजन सिंह और केदार जाधव शामिल हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर ग्लेन मैक्सवेल और स्टीव स्मिथ भी हैं। इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 5 खिलाड़ियों मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लंकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को लिस्ट में जगह मिली। एक नाम बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का भी है।​​​​​​

इस बार नीलामी में मैक्सवेल और शाकिब के अलावा काइल जेमिसन पर भी बड़ी बोली लग सकती है। अनकैप्ड भारतीय प्लेयर्स में केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन पर भी फ्रेंचाइजीज पैसा लुटा सकती हैं। यह 5 प्लेयर्स सभी को चौंका सकते हैं।

20 लाख रुपए बेस प्राइज वाले 2 खिलाड़ी जिन पर सबसे ज्यादा नजरें हैं

मोहम्मद अजहरुद्दीन
भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में 37 बॉल पर शतक जड़ा था। यह टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक रहा। केरल के बल्लेबाज ने 5 मैच में 195 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए। 158 रन बाउंड्री से लिए। एक शतक जड़ा। करियर के 24 टी-20 में 23 की औसत से 451 रन बना चुके। स्ट्राइक रेट 142 का रहा।

अर्जुन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर के बेटे और लेफ्ट-ऑर्म पेसर अर्जुन ने MIG क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए 3 विकेट लिए थे। साथ ही इस ऑलराउंडर ने 31 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए थे। उनकी टीम 194 रन से जीती थी। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में वे मुंबई के लिए 2 टी-20 खेले, जिसमें 2 विकेट लिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.