आईपीएल 2020 / पहले मैच में मौजूदा चैंपियन मुंबई 29 मार्च को चेन्नई से भिड़ेगी; हैदराबाद और बैंगलोर ने अपना शेड्यूल जारी किया

13वें सीजन का आखिरी लीग मुकाबला 17 मई को बैंगलोर-मुंबई के बीच होगा, 24 मई को फाइनल सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ करेगी

0 1,000,329

आईपीएल के 13वें सीजन का पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई और चेन्नई के बीच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, अभी इसका आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। लेकिन ईएसपीएन क्रिकइंफो के पास वह शेड्यूल मौजूद है, जो फ्रेंचाइजियों को भेजा गया है। इसके मुताबिक, आखिरी लीग मुकाबला 17 मई को बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा।

इस बीच, हैदराबाद और बैंगलोर टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेड्यूल जारी किए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को मुंबई के खिलाफ करेगी। यह मैच रात आठ बजे से होगा। वहीं, बैंगलोर अपने पहले मैच में 31 मार्च को कोलकाता से भिड़ेगी। आईपीएल का फाइनल 24 मई को होगा।

हैदराबाद, एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है

हैदराबाद कुल 14 मैच खेलेगा। उसका आखिरी ग्रुप मुकाबला कोलकाता के खिलाफ 15 मई को ईंडन गार्डेंस में होगा। यह टीम एक बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। जबकि पांच बार प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई। आईपीएल का 13वां सीजन भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के खत्म होने के 11 दिन बाद यानी 29 मार्च को शुरू होगा।

इस सीजन में सिर्फ 6 दिन ऐसे होंगे, जब दो मुकाबले खेले जाएंगे। यह सभी रविवार को होंगे। लीग स्टेज का आखिरी मैच 17 मई को बैंगलोर और मुंबई के बीच होगा।

पिछले सीजन के 44 दिन के मुकाबले यह चरण 50 दिन का होगा

पिछले सीजन के 44 दिन के मुकाबले यह चरण 50 दिन का होगा। अभी नॉकआउट स्टेज का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। बीसीसीआई अध्यक्ष ने घोषणा की थी आईपीएल के शुरू होने से पहले आठों फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ियों के बीच ऑल स्टार मुकाबला होगा। हालांकि, अभी तक इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।

बैंगलोर का शेड्यूल

तारीख vs. वेन्यू
31 मार्च कोलकाता नाइटराइडर्स बेंगलुरु
5 अप्रैल मुंबई इंडियंस मुंबई
7 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बेंगलुरु
10 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली
14 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब पंजाब
18 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स बेंगलुरु
22 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स बेंगलुरु
25 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स जयपुर
27 अप्रैल चेन्नई सुपरकिंग्स चेन्नई
3 मई किंग्स इलेवन पंजाब बेंगलुरु
5 मई सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
10 मई कोलकाता नाइटराइडर्स कोलकाता
14 मई चेन्नई सुपरकिंग्स बेंगलुरु
17 मई मुंबई इंडियंस बेंगलुरु
Leave A Reply

Your email address will not be published.