क्रिकेट / भारत ने दूसरा मैच 257 रन से जीता, वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 8वीं टेस्ट सीरीज में विजेता बना

टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए, वेस्टइंडीज पहली पारी में 117 रन ही बना सकी टीम इंडिया ने दूसरी पारी 168/4 के स्कोर पर घोषित की, विंडीज को 468 का टारगेट मिला पहली पारी में भारत के लिए शतक लगाने वाले हनुमा विहारी मैन ऑफ द मैच चुने गए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए, इस दौरान बुमराह ने अपनी हैट्रिक पूरी की, पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने छह और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए, इस दौरान बुमराह ने अपनी हैट्रिक पूरी की वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर ने 34 रन बनाए, पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए

0 1,000,113

जमैका.भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 257 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। यह पहली बार है जब भारत ने विंडीज टीम को लगातार चार टेस्ट मैच हराए। इससे पहले 2013 से 2016 के बीच टीम इंडियाने विंडीज को लगातार तीन टेस्ट हराए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की यहलगातार आठवीं टेस्ट सीरीज जीत है। 2002 के बाद से ही टीम इंडिया के खिलाफवेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज जीतने में सफल नहीं हुआ है।

इससे पहले विंडीज टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उसके दोनों सलामी बल्लेबाज ब्रैथवेट और कैम्पबेल जल्दी आउट हो गए। विंडीज टीम ने चौथे दिन का खेल 45 रन पर दो विकेट के स्कोर के आगे शुरू किया। रोस्टन चेज और शिमरॉन हेटमायर 100 रन से पहले ही अपने विकेट गंवा बैठे। इसकेबाद जर्मेन ब्लैकवुड बुमराह का शिकार बने। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा 2-2 विकेट ले चुके हैं।

पंत के नाम 11 टेस्ट में50 डिसमिसल

दूसरी पारी में विंडीज के बल्लेबाज क्रेग ब्रैथवेट का कैच लेते ही ऋषभ पंत महज 11 टेस्ट में ही50 शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए। उनसे आगे सिर्फ मार्क बाउचर, जॉनी बेयरस्टो और टिम पेन हैं, जिन्होंने 10 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वहीं एडम गिलक्रिस्ट ने अपने 11वें टेस्ट में 50 विकेट का रिकॉर्ड बनाया था। भारत के लिए इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी ने 15 टेस्ट में 50 शिकार किए थे।

दूसरी पारी में रहाणे-विहारी ने दिखाया शानदार खेल

दूसरी पारी में भारतकी शुरुआत खराब रही। टीम के चार विकेट जल्दी गिर गए। हालांकि, इसके बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (64) और हनुमा विहारी (53) ने शानदार खेल दिखाते हुए अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनोंके बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।

फेल हुआ टॉप ऑर्डर

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और केएल राहुल इस पारीमें कुछ खास नहीं कर पाए और केमार रोच की गेंदों पर अपने विकेट गंवा बैठे । रोच ने इसके बाद कप्तान विराट कोहली को भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया। चेतेश्वर पुजारा लगातार चौथी पारी में असफल रहे। उन्हें विंडीजटीम के कप्तान जेसन होल्डर ने आउट किया।

विंडीज टीम 117 पर ऑलआउट

इससे पहलेपहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 117 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को दो सफलता मिली। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला। विंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे।

टेस्ट मैच जीतने में कोहली ने धोनी को पीछे किया
कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 48टेस्ट में 28वीं जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वेभारत के सबसे सफल कप्तान बन गए। इससे पहले पूर्व कप्तान महेंद्र सिंहधोनी की कप्तानी में भारतीय टीम 60 में से 27टेस्ट जीती थी।

कप्तान कुल टेस्ट कुल जीत
विराट कोहली 47 27
एमएस धोनी 60 27
सौरव गांगुली 49 21
मो. अजहरुद्दीन 47 14

विदेशी जमीन पर भी जीत के मामले में भी कोहली भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में टीम विदेश में अब तक 13टेस्ट जीत चुकी है। गांगुली का रिकॉर्ड विदेश में 11 जीत का था।

कप्तान विदेश में टेस्ट जीत
विराट कोहली 26 13
सौरव गांगुली 28 11
एमएस धोनी 30 06
राहुल द्रविड़ 17 05

बुमराह ने हैट्रिक ली

तीसरे दिन वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल 14 रन बनाकर शमी का शिकार बने। उनके बाद जेहमार हैमिल्टन (5) को इशांत और केमार रोच (17) को जडेजा ने पवेलियन भेजा। इससे पहलेबुमराह ने हैट्रिक ली। 6 विकेट लिए। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक है। टेस्ट मेंवे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। इससे पहलेहरभजन सिंह और इरफान पठान ने हैट्रिक विकेट लिए थे।

भारत के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी बनाम किनके विकेट लिए वेन्यू साल
हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया पोटिंग, गिलक्रिस्ट, वॉर्न ब्रिजटाउन 2003
इरफान पठान पाकिस्तान बट, यूनिस, यूसुफ कराची 2006
जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज ब्रावो, ब्रूक्स, चेज किंगस्टन 2019

वेस्टइंडीज में यह तीसरी टेस्ट हैट्रिक

खिलाड़ी बनाम वेन्यू साल
जर्मेन लॉसन ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2003
मैथ्यू होगार्ड वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2004
जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज किंगस्टन 2019

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रेग ब्रैथवेट कै. पंत बो. बुमराह 10 38 1 0
जॉन कैम्पबेल कै. पंत बो. बुमराह 2 16 0 0
डैरेन ब्रावो कै. राहुल बो. बुमराह 4 8 0 0
शमर ब्रूक्स एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 1 0 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 1 0 0
शिमरॉन हेटमायर बो. शमी 34 57 7 0
जेसन होल्डर कै. (सब.) रोहित बो. बुमराह 18 38 2 0
जेहमार हैमिल्टन कै. कोहली बो. इशांत 5 59 0 0
रहकीम कॉर्नवॉल कै. रहाणे बो. शमी 14 31 2 0
केमार रोच कै. मयंक बो. जडेजा 17 31 3 0
शैनन गेब्रियल नाबाद 0 3 0 0

रन : 117, ओवर : 33, एक्स्ट्रा : 13.

विकेट पतन : 9/1, 13/2, 13/3, 13/4, 22/5, 67/6, 78/7, 97/8,117/9, 117/10

गेंदबाजी : इशांत शर्मा: 10.5-3-24-1, जसप्रीत बुमराह: 12.1-3-27-6, मोहम्मद शमी: 13-3-34-2, रविंद्र जडेजा: 11.1-7-19-1.

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 13 26 2 0
मयंक अग्रवाल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 55 127 7 0
चेतेश्वर पुजारा कै. ब्रूक्स बो. कॉर्नवॉल 6 25 0 0
विराट कोहली कै. हैमिल्टन बो. होल्डर 76 163 10 0
अजिंक्य रहाणे कै. हैमिल्टन बो. रोच 24 55 4 0
हनुमा विहारी कै. रोच बो. होल्डर 111 225 16 0
ऋषभ पंत बो. होल्डर 27 65 2 1
रविंद्र जडेजा कै. ब्रावो बो. कॉर्नवाल 16 69 3 0
इशांत शर्मा कै. हेटमायर बो. ब्रैथवेट 57 80 7 0
मो. शमी कै. हैमिल्टन बो. कॉर्नवॉल 0 2 0 0

रन :416,ओवर :140.1,एक्स्ट्रा : 31.

विकेट पतन :32/1, 46/2, 115/3, 164/4, 202/5, 264/6, 302/7, 414/8, 416/9, 416/10

गेंदबाजी :केमार रोच: 30-9-77-1, शेनॉन गेब्रियल: 21-4-74-0, जेसन होल्डर: 32.1-9-77-5, रहकीम कॉर्नवाल: 41-10-105-3, रोस्टन चेज: 14-4-45-0, क्रेग ब्रैथवेट: 2-0-8-1

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.