भारत vs वेस्टइंडीज LIVE / दूसरी पारी में लंच तक टीम इंडिया का स्कोर 16/1, विंडीज पर 315 रन की बढ़त

टीम इंडिया ने पहली पारी में 416 रन बनाए, वेस्टइंडीज पहली पारी में 117 रन ही बना सकी जसप्रीत बुमराह ने छह और मोहम्मद शमी ने दो विकेट लिए, इस दौरान बुमराह ने अपनी हैट्रिक पूरी की वेस्टइंडीज के लिए हेटमायर ने 34 रन बनाए, पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए

0 999,164

 

जमैका.भारत के खिलाफदूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज की टीम 117 रन पर सिमट गई। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस तरह टीम इंडिया को 299 रन की बढ़त मिल गई। दूसरी पारी में भारत के लोकेश राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। मयंक अग्रवाल 4 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हो गए।

इससे पहले भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को दो सफलता मिली। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा को 1-1 विकेट मिला। विंडीज के लिए शिमरॉन हेटमायर ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए।

बुमराह ने हैट्रिक ली

तीसरे दिन वेस्टइंडीज के रहकीम कॉर्नवाल 14 रन बनाकर शमी का शिकार बने। उनके बाद जेहमार हैमिल्टन (5) को इशांत और केमार रोच (17) को जडेजा ने पवेलियन भेजा। इससे पहलेबुमराह ने हैट्रिक ली। 6 विकेट लिए। यह उनके करियर की पहली हैट्रिक है। टेस्ट मेंवे ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय बन गए। इससे पहलेहरभजन सिंह और इरफान पठान ने हैट्रिक विकेट लिए थे।

भारत के लिए टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी बनाम किनके विकेट लिए वेन्यू साल
हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलिया पोटिंग, गिलक्रिस्ट, वॉर्न ब्रिजटाउन 2003
इरफान पठान पाकिस्तान बट, यूनिस, यूसुफ कराची 2006
जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज ब्रावो, ब्रूक्स, चेज किंगस्टन 2019

 

वेस्टइंडीज में यह तीसरी टेस्ट हैट्रिक

खिलाड़ी बनाम वेन्यू साल
जर्मेन लॉसन ऑस्ट्रेलिया ब्रिजटाउन 2003
मैथ्यू होगार्ड वेस्टइंडीज ब्रिजटाउन 2004
जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज किंगस्टन 2019

 

विहारी और इशांत की शतकीय साझेदारी

इससे पहले हनुमा विहारी नेशानदार शतक (111 रन) की बदौलत टीम मजबूत स्थिति में पहुंचाया। निचले क्रम में उन्हें इशांत शर्मा का बेहतरीन साथ मिला। इशांत ने अपने 57 रन की पारी में 7 चौके लगाए। दोनों के बीचशतकीय साझेदारी हुई।इससे पहले दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत जेसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और कॉर्नवाल का दूसरा शिकार बने। विंडीज के लिए जेसन होल्डर 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।

कोहली और अग्रवाल ने लगाए अर्धशतक

इससे पहले कप्तानविराट कोहली ने 76 और मयंक अग्रवाल ने 55 रन की पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मैच में पहले दिन भी भारत की शुरुआत खराब रही थी। ओपनर लोकेश राहुल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें होल्डर ने रहकीम कॉर्नवॉल के हाथों कैच कराया।

कॉर्नवॉल ने पुजारा को आउट किया

केएल राहुल ने आउट होने से पहले टेस्ट में 2 हजार रन पूरे किए। वे ऐसा करने वाले 39वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।विंडीज के लिए 143 किलो और 6 फीट 5 इंच के कॉर्नवाल ने डेब्यू किया। वे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले दुनिया के सबसे ज्यादा वजनी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंनेचेतेश्वर पुजारा (6) को आउट कर विंडीज को दूसरी सफलता दिलाई। पुजारा पिछले टेस्ट में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके थे। एंटीगुआ में पहली पारी में उन्होंने 2 और दूसरी पारी में 25 रन बनाए थे।

पिछले मैच में शतक लगाने वाले रहाणे 24 रन पर आउट

इसके बाद कोहली ने मयंक के साथ तीसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। मयंक को होल्डर ने आउट किया। 115 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कोहली ने रहाणे के साथ 49 रन जोड़े। पिछले मैच में शतक लगाने वाले रहाणे इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। वे 24 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर आउट हुए। कोहली ने इसके बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। वे पहले दिन आउट होने वाले भारत के आखिरी बल्लेबाज रहे। उन्हें होल्डर ने पवेलियन भेजा।

स्कोरकार्ड : वेस्टइंडीज दूसरी पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
क्रेग ब्रैथवेट कै. पंत बो. बुमराह 10 38 1 0
जॉन कैम्पबेल कै. पंत बो. बुमराह 2 16 0 0
डैरेन ब्रावो कै. राहुल बो. बुमराह 4 8 0 0
शमर ब्रूक्स एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 1 0 0
रोस्टन चेज एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 0 1 0 0
शिमरॉन हेटमायर बो. शमी 34 57 7 0
जेसन होल्डर कै. (सब.) रोहित बो. बुमराह 18 38 2 0
जेहमार हैमिल्टन कै. कोहली बो. इशांत 5 59 0 0
रहकीम कॉर्नवॉल कै. रहाणे बो. शमी 14 31 2 0
केमार रोच कै. मयंक बो. जडेजा 17 31 3 0
शैनन गेब्रियल नाबाद 0 3 0 0

रन : 117, ओवर : 33, एक्स्ट्रा : 13.

विकेट पतन : 9/1, 13/2, 13/3, 13/4, 22/5, 67/6, 78/7, 97/8,117/9, 117/10

गेंदबाजी : इशांत शर्मा: 10.5-3-24-1, जसप्रीत बुमराह: 12.1-3-27-6, मोहम्मद शमी: 13-3-34-2, रविंद्र जडेजा: 11.1-7-19-1.

स्कोरकार्ड : भारत पहली पारी

बल्लेबाज रन गेंद 4s 6s
लोकेश राहुल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 13 26 2 0
मयंक अग्रवाल कै. कॉर्नवॉल बो. होल्डर 55 127 7 0
चेतेश्वर पुजारा कै. ब्रूक्स बो. कॉर्नवॉल 6 25 0 0
विराट कोहली कै. हैमिल्टन बो. होल्डर 76 163 10 0
अजिंक्य रहाणे कै. हैमिल्टन बो. रोच 24 55 4 0
हनुमा विहारी कै. रोच बो. होल्डर 111 225 16 0
ऋषभ पंत बो. होल्डर 27 65 2 1
रविंद्र जडेजा कै. ब्रावो बो. कॉर्नवाल 16 69 3 0
इशांत शर्मा कै. हेटमायर बो. ब्रैथवेट 57 80 7 0
मो. शमी कै. हैमिल्टन बो. कॉर्नवॉल 0 2 0 0

रन :416,ओवर :140.1,एक्स्ट्रा : 31.

विकेट पतन :32/1, 46/2, 115/3, 164/4, 202/5, 264/6, 302/7, 414/8, 416/9, 416/10

गेंदबाजी :केमार रोच: 30-9-77-1, शेनॉन गेब्रियल: 21-4-74-0, जेसन होल्डर: 32.1-9-77-5, रहकीम कॉर्नवाल: 41-10-105-3, रोस्टन चेज: 14-4-45-0, क्रेग ब्रैथवेट: 2-0-8-1

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.