भारत V/S श्रीलंका तीसरा वन-डे LIVE: भारत का स्कोर 1 विकेट पर 76 रन के पार, धवन पवेलियन लौटे; टीम इंडिया में 5 खिलाड़ी कर रहे डेब्यू

भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में 6 बदलाव किए हैं। इसमें से 5 खिलाड़ी वन-डे डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन साकरिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर पहली बार वन-डे खेलेंगे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की जगह नवदीप सैनी को जगह मिली है। पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।

0 999,073

कोलंबो. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वन-डे में टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला लिया। यह मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने 1 विकेट गंवाकर 50+ रन बना लिए हैं। फिलहाल संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ क्रीज पर हैं। कप्तान शिखर धवन 11 बॉल पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंथ चमीरा ने विकेटकीपर मिनोद भानुका के हाथों कैच कराया।

भारत ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में 6 बदलाव किए हैं। इसमें से 5 खिलाड़ी वन-डे डेब्यू कर रहे हैं। संजू सैमसन, नीतीश राणा, चेतन साकरिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर पहली बार वन-डे खेलेंगे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार की जगह नवदीप सैनी को जगह मिली है। पिछले मैच के हीरो रहे दीपक चाहर, ईशान किशन, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।

भारत के 5 डेब्यूटांट- (बाएं से) कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, राहुल चाहर, संजू सैमसन, चेतन साकरिया।
भारत के 5 डेब्यूटांट- (बाएं से) कृष्णप्पा गौतम, नीतीश राणा, राहुल चाहर, संजू सैमसन, चेतन साकरिया।

श्रीलंकाई टीम में 3 बदलाव
वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टीम में 3 बदलाव किए हैं। दूसरे वन-डे में सफल रहे स्पिनर वानिंदु हसारंगा और कासुन रजिथा चोट की वजह से ये मैच नहीं खेल रहे हैं। प्रवीण जयविकरामा, अकिला धनंजय और रमेश मेंडिस को टीम में जगह मिली है।

दोनों टीमें
भारत : शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), नीतीश राणा, हार्दिक पंड्या, कृष्णप्पा गौतम, नवदीप सैनी, राहुल चाहर, चेतन साकरिया।

श्रीलंका : दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, अकिला धनंजय, प्रवीण जयविकरामा।

भारत के पास क्लीन स्वीप करने का मौका
भारत के पास श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने का मौका है। 2-0 से आगे भारतीय टीम अगर यह मुकाबला जीतती है, तो वह चौथी बार किसी द्विपक्षीय वन-डे सीरीज में श्रीलंका का क्लीन स्वीप करेगी।

Image

वर्ल्ड सुपर लीग के लिहाज से श्रीलंका के लिए अहम मुकाबला
श्रीलंका की टीम भले ही सीरीज हार गई है, लेकिन वर्ल्ड सुपर लीग के लिहाज से उसके लिए यह मुकाबला काफी अहम है। सुपर लीग में भारत के अलावा टॉप-7 स्थान पर रहने वाली टीम 2023 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालिफाई करेंगी। भारत को मेजबान होने के नाते ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन मिली है। श्रीलंका 13 टीमों की लिस्ट में अभी 12वें स्थान पर है। भारत चौथे स्थान पर है।

पावर प्ले में गेंदबाजी चिंता का विषय
भारतीय टीम के लिए पावर प्ले में विकेट न ले पाना चिंता का कारण बना हुआ है। पहले वन-डे में भारतीय टीम शुरुआती 10 ओवर में सिर्फ 1 विकेट ले पाई थी। वहीं, दूसरे वन-डे में पावर प्ले में भारत को एक भी विकेट नहीं मिला। भारतीय टीम पिछले 14 वन-डे मैचों में पावर प्ले में सिर्फ 5 विकेट ले पाई है। इस दौरान शुरुआती 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने 159 की औसत से रन दिए हैं। वहीं, इकोनॉमी 5.88 की रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.