टेस्ट / भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरा मैच कल से, अश्विन के पास चामिंडा वास और डेनिस लिली को पीछे छोड़ने का मौका
मैच का प्रसारण सुबह 9:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा आर अश्विन के 350 विकेट, जबकि श्रीलंकाई चामिंडा वास और ऑस्ट्रेलियन डेनिस लिली के 355 विकेट, दूसरे टेस्ट में अश्विन ने 13 विकेट लिए तो वह इमरान खान और डेनियल विटोरी को पीछे छोड़ देंगे
पुणे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को कहा कि रोहित शर्मा को लाल गेंद से बैटिंग का आनंद उठाने दीजिए। रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाए और 303 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए रोहित को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
कोहली ने कहा- टॉप ऑर्डर में रोहित जैसा शख्स अगर वैसा ही खेल दिखाता है, जैसा कि वह खेलता आया है तो हम ज्यादातर टेस्ट मैच जीतने की परिस्थिति में आ जाते हैं। ऐसे में हम सब उनके लिए खुश हैं। रोहित के लिए यह वह वक्त है, जब वो लाल गेंद से अपनी बैटिंग का लुत्फ उठाएं।
"Time to let Rohit Sharma enjoy his batting in red ball cricket" – @imVkohli #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/px6Nhl1sy0
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
विराट ने रोहित की की तारीफ करते हुए कहा, ‘चलो भी अब लड़के को थोड़ा अकेला छोड़ दो, आप जानते हो उसने अच्छा प्रदर्शन किया है, अब उसे अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने दो। उसे मजे करने दो, जैसा कि वो सफेद गेंद (टी20/वनडे) क्रिकेट में करता है। रोहित टेस्ट में क्या करने जा रहा है, इस बात पर ध्यान लगाना बंद करो। वो एक अच्छी जगह पर है और सचमुच बहुत अच्छा खेल रहा है।’
रोहित पहले टेस्ट में सहज दिखे, यह अच्छी बात: विराट
रोहित की तारीफ में विराट ने आगे कहा, ‘पहले टेस्ट में वो काफी सहज दिखे, जो कि बहुत अच्छी बात है। बीते कुछ सालों में उन्होंने जितना भी अनुभव हासिल किया है, वो सब ऊपर आ रहा है। अगर आप दूसरी पारी में भी उनकी बैटिंग देखें, जिस तरह से उन्होंने खेला है, खेल की गति बढ़ाने की जिस तरह की क्षमता उनके पास है, उसकी वजह से गेंदबाजों को विपक्षी टीम को आउट करने के लिए डेढ़ से दो घंटे अतिरिक्त मिल जाते हैं।’ विशाखापट्टनम में हुए पहले टेस्ट मैच में रोहित ने कुल 303 रन (176 और 127) बनाए थे।
विदेश में जीत पर मिलने चाहिए दोगुने अंक
विराट ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में विदेशी धरती पर टेस्ट जीतने पर टीम को दोगुने अंक देने की सलाह भी दी। उन्होंने कहा, ‘अगर आपने मुझसे प्वाइंट्स टेबल बनाने के लिए कहा होता तो मैं विदेश में टेस्ट जीत पर दोगुने अंक देता। ये ऐसा कुछ है जिसे टूर्नामेंट के पहले संस्करण के बाद मैं निश्चित रूप से होते हुए देखना चाहूंगा।’ टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में भारतीय टीम फिलहाल 160 अंकों के साथ टॉप पर है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ दो मैचों की श्रृंखला जीतने पर उसे 120 अंक मिले थे, वहीं द.अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट जीतने पर 40 अंक मिले हैं। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने फिलहाल यहां खाता भी नहीं खोला है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार से पुणे में खेला जाएगा। इस मैच में आर अश्विन के पास श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर चामिंडा वास और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेनिस लिली को विकेट के मामले में पीछे छोड़ने का मौका होगा। अश्विन ने अब तक 66 टेस्ट में 350 विकेट लिए हैं। वास के 111 मैच और लिली के 70 मैच में बराबर 355 विकेट हैं। टेस्ट सीरीज में भारत 1-0 से आगे है।
SPECIAL: We put our players on the hot seat 😉 and play a quick round of rapid fire – @mayankcricket, @cheteshwar1, @Hanumavihari, @Wriddhipops, @y_umesh – feature by @RajalArora
Full video 📹📹 https://t.co/GO2ZQq3y7c #TeamIndia pic.twitter.com/1VVv2gNr1w
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
अश्विन यदि मैच की दोनों पारियों में 13 विकेट लेते हैं, तो वे पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान खान और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को भी पीछे छोड़ देंगे। साथ ही ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (363 विकेट) की बराबरी भी कर लेंगे। हालांकि, लियोन अभी क्रिकेट खेल रहे हैं। इमरान ने 88 मैच में 362 विकेट और विटोरी ने 113 मैच में इतने ही विकेट लिए हैं।
#TeamIndia all set for the 2nd Test against South Africa.#INDvSA #FreedomSeries pic.twitter.com/GRzzHBhH8t
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
पुणे के स्टेडियम में भारत का दूसरा मैच
पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत का यह दूसरा टेस्ट होगा। इससे पहले इस मैदान पर एकमात्र टेस्ट भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी 2017 में खेला गया था। इस मैच में भारतीय टीम को 333 रन से हार मिली थी।
पिच का मिजाज
पुणे की इस पिच पर यह दूसरा मैच खेला जा रहा है। पहले मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 105 और दूसरी पारी में 107 रन पर ऑलआउट हो गई थी। तब पिच को बहुत खराब रेटिंग मिली थी। इस बार भी पिच काफी सख्त और ड्राई है। भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने मंगलवार को पिच का मुआयना किया। पांडुरंग सालगांवकर के नेतृत्व में पिच पर काम किया जा रहा है।
It will be Match No. 50 as Test Captain for @imVkohli when he takes the field in the 2nd Test against South Africa. Congratulations Skip! 👏👏🇮🇳 #TeamIndia #INDvSA pic.twitter.com/Itfw2BiJgG
— BCCI (@BCCI) October 9, 2019
इस मैदान पर पिछले 26 प्रथम-श्रेणी के मैच खेले गए। इनमें से 13 मैच ड्रॉ रहे। इन सभी मैचों में 10 बार 150 रन से ज्यादा का व्यक्तिगत स्कोर बना। दो बार तिहरा शतक और दो बार दोहरे शतक बनाए गए।
भारत vs दक्षिण अफ्रीका हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 37 टेस्ट हुए, भारतीय टीम 12 में जीती। दक्षिण अफ्रीका को 15 मैचों में सफलता मिली, जबकि 10 मैच ड्रॉ रहे। भारत में दोनों के बीच 17 मैच खेले गए। इनमें 9 मुकाबले भारतीय टीम जीतने में सफल रही। वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम को 5 मैच में सफलता मिली। 3 मुकाबले ड्रॉ रहे।
हनुमा की जगह उमेश को मौका मिल सकता है
पहले टेस्ट में भारतीय टॉप ऑर्डर ने शानदार प्रदर्शन किया था। रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में (176 और 127 रन) शतक लगाया था। पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने (215 रन) दोहरा शतक लगाया था, जबकि दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 81 रन की पारी खेली थी। इस लिहाज से कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में हनुमा विहारी की जगह तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव को मौका दे सकते हैं। पहले टेस्ट में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रन से हराया था।
दोनों टीमें
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत।
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), टेम्बा बवुमा, थिउनिस डी ब्रइन, क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), डीन एल्गर, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्कराम, सेनुरान मुथुसामी, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वर्नोन फिलैंडर, डेन पिएट, कगिसो रबाडा, जुबैर हम्जा।