WTC फाइनल तीसरा दिन:न्यूजीलैंड ने मजबूत शुरुआत के बाद 2 विकेट गंवाए, पहली पारी में भारतीय टीम अब भी 116 रन से आगे

0 1,000,262

 

साउथैम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया। दिन की शुरुआत करते हुए टीम इंडिया ने पहली पारी में 217 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से भारतीय टीम को अब भी 116 रन की बढ़त हासिल है। 
https://twitter.com/Mansi_vk03/status/1406617825800720387?s=19

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 12 और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। डेवॉन कॉनवे ने 54 और टॉम लाथम ने 30 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया।

डेवॉन कॉनवे 54 रन बनाकर ईशांत शर्मा की बॉल आउट हुए। शमी ने उनका कैच लिया। कॉनवे WTC फाइनल में फिफ्टी लगाने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं। करियर का तीसरा टेस्ट खेल रहे कॉनवे की यह दूसरी फिफ्टी है। कॉनवे डेब्यू के बाद लगातार 3 टेस्ट की पहली पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले दूसरे कीवी प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने डीन ब्रावंली की बराबरी की है।

पहली पारी में न्यूजीलैंड की मजबूत शुरुआत

  • पहली पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत मजबूत रही। ओपनर टॉम लाथम और डेवॉन कॉनवे ने मिलकर 34.2 ओवर खेले और 70 रन जोड़े।
  • यहां तक टीम इंडिया ने ईशांत, बुमराह और शमी के अलावा स्पिनर अश्विन को आजमाया, लेकिन कोई सफलता नहीं दिला सका।
  • इसके बाद 70 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। अश्विन ने लाथम को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। लाथम 30 रन बना सके।
  • अश्विन ने टेस्ट में लाथम को 5वीं बार शिकार बनाया है। जबकि कप्तान विलियम्सन को भी इस मैच से पहले तक 5 बार ही पवेलियन भेज चुके हैं।
  • न्यूजीलैंड को 101 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। ईशांत ने डेवॉन कॉनवे को कैच आउट कराया। कॉनवे फिफ्टी लगाकर खेल रहे थे।
  • यहां से खराब रोशनी के कारण खेल को रोक दिया गया था। हालांकि, दिन का समय भी लगभग खत्म हो गया था, इस कारण स्टंप्स कर दिया गया।

कोहली और रहाणे फिफ्टी से चूके

भारतीय टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए।

जेमिसन ने 5वीं बार 5 विकेट झटके
न्यूजीलैंड के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर काइल जेमिसन ने टेस्ट करियर में 5वीं बार 5 विकेट झटके। उन्होंने रोहित, विराट, ऋषभ पंत, ईशांत और बुमराह को शिकार बनाया। जबकि नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट ने 2-2 विकेट लिए। टीम साउदी को एक सफलता मिली।

तीसरे दिन शुरुआती 10 रन बनाने में भारत ने 2 विकेट गंवाए

  • साउथैम्पटन में खेले जा रहे WTC फाइनल का पहला दिन बारिश से धुल गया था। इसके बाद दूसरे दिन शनिवार को न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी।
  • जवाब में टीम इंडिया ने दूसरा दिन खत्म होने तक 3 विकेट गंवाकर 146 रन बना लिए थे। तीसरे दिन टीम 3 रन ही बना पाई थी कि कप्तान विराट कोहली पवेलियन लौट गए।
  • कोहली तीसरे दिन रन नहीं बना सके। उन्हें 44 रन पर काइल जेमिसन ने LBW किया। कोहली ने रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन जोड़े।
  • ओवरऑल तीसरे दिन टीम इंडिया ने 10 रन बनाने में दो विकेट गंवाए। जेमिसन ने कोहली के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेजा।
  • पंत 4 रन बनाकर स्लिप में टॉम लाथम के हाथों कैच आउट हुए। 182 के स्कोर पर टीम को छठा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे 49 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
  • नील वैगनर ने शॉर्ट पिच बॉल पर रहाणे को फंसाते हुए टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया। रहाणे ने जडेजा के साथ 26 रन की पार्टनरशिप की।
  • यहां से ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर 86वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया।
  • 205 के स्कोर पर टीम ने 7वां विकेट गंवाया। अश्विन 22 रन बनाकर टिम साउदी के शिकार बने। उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर 23 रन जोड़े।
  • यहां से टीम ने 12 रन बनाने में बाकी 3 विकेट भी गंवा दिए। जेमिसन ने लगातार बॉल पर ईशांत और बुमराह को शिकार बनाया और अपने 5 विकेट पूरे किए।
  • आखिरी विकेट के तौर पर रवींद्र जडेजा आउट हुए। वे 15 रन ही बना सके। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने विकेटकीपर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया।

कोहली की DRS में खराब किस्मत
बतौर बल्लेबाज कोहली ने आउट होने के बाद अंपायर के फैसले के खिलाफ टेस्ट में अब तक 17 बार DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) का इस्तेमाल किया है। इसमें वे सिर्फ 2 बार ही जीवनदान पा सके हैं। 5 बार अंपायर का फैसला ही सही माना गया। जबकि 10 बार ऐसा हुआ है कि कोहली के खिलाफ नतीजा आया है।

मौजूदा मैच में भी जेमिसन की बॉल पर LBW दिए जाने के बाद कोहली ने DRS का इस्तेमाल किया। हालांकि, रिव्यू में देखा गया कि बॉल स्टंप्स को छू रही थी। ऐसे में अंपायर फैसला ही सही माना गया और कोहली को पवेलियन लौटना पड़ा।

फाइनल के लिए 4 हजार फैंस के स्टेडियम में एंट्री दी गई।
फाइनल के लिए 4 हजार फैंस के स्टेडियम में एंट्री दी गई।

4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा
WTC फाइनल में ICC ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद यदि 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश की वजह से नुकसान हुए समय की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी टेस्ट मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।

विजेता को इनाम
चैंपियन बनने वाली टीम को 16 लाख डॉलर (करीब 11.71 करोड़ रुपए) की इनामी राशि मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली टीम को 8 लाख डॉलर (करीब 5.85 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे। चैंपियन टीम को इनामी राशि के साथ-साथ टेस्ट चैंपियनशिप गदा भी मिलेगी।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.