महिला टी-20 वर्ल्ड कप / भारत की लगातार तीसरी जीत, न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया; सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम

भारत ने पहले 133 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी सेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं, उन्होंने 46 और तानिया भाटिया ने 23 रन बनाए भारतीय टीम का अगला मुकाबला 29 फरवरी को श्रीलंका से मेलबर्न में ही होगा

0 1,000,138

मेलबर्न. महिला टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। गुरुवार को मेलबर्न में खेले गए मैच में भारत ने टॉस हारकर 8 विकेट पर 133 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड टीम 6 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार तीसरी जीत है। टीम ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से हराया था।

Image

भारत की ओर से ओपनर शेफाली वर्मा ने सबसे ज्यादा 46 रन और तानिया भाटिया ने 23 रन की पारी खेली।सेफाली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर और रोजमैरी मैर ने 2-2 विकेट लिए। कप्तान सोफी डेवाइन, ली तहूहू और लैग कस्पेरेक को 1-1 सफलता मिली।

भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर

भारतीय टीम अपने तीनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 6 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम का नेट रन रेट 0.633 है। इसी के साथ इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई। वहीं, न्यूजीलैंड दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर काबिज है। दोनों टीमों ने 2 में से 1-1 मैच जीते हैं। उनके पॉइंट भी 2-2 ही हैं। नेट रन रेट के मामले में न्यूजीलैंड 0.429 के साथ आगे है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के माइनस में 0.325 हैं। अब दोनों टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। 2 मार्च को दोनों के बीच मैच होना है।

Image

टीम मैच जीते हारे पॉइंट नेट रन रेट
भारत 3 3 0 6 0.633
न्यूजीलैंड 2 1 1 2 0.429
ऑस्ट्रेलिया 2 1 1 2 -0.325
श्रीलंका 2 0 2 0 -0.609
बांग्लादेश 1 0 1 0 -0.9

 

Image

3 भारतीय खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंची

मैच में भारत की तीन खिलाड़ी कप्तान हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा और वेदा कृष्णमूर्ति दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं। सोफी डेवाइन की गेंद पर दीप्ति (8 रन) का कैच हेले जेनसेन ने लिया। हरमनप्रीत को 1 रन पर लैग कस्पेरेक ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। वहीं, वेदा को 6 रन पर अमेलिया केर ने एलबीडब्ल्यू किया। रोजमैरी मैर ने दो विकेट लिए। उन्होंने तानिया भाटिया (23 रन) और जेमिमा रोड्रिग्ज (10 रन) को अमेलिया केर के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले स्मृति मंधाना 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। उन्हें ली तहूहू ने क्लीन बोल्ड किया।

दीप्ति, शिखा, राजेश्वरी, पूनम और राधा को 1-1 विकेट

न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने सबसे ज्यादा 34, केटी मार्टिन ने 25, मेड्डी ग्रीन ने 24 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। राजेश्वरी की गेंद पर मेड्डी का कैच विकेटकीपर तानिया भाटिया ने लिया। पूनम ने कीवी कप्तान सोफी डेवाइन को 14 रन पर आउट किया। उनका कैच राधा ने लिया। दीप्ति ने सूजी बेट्स को 6 रन पर क्लीन बोल्ड किया। वहीं, शिखा ने राचेल प्रीस्ट को पवेलियन भेज दिया। 12 रन पर खेल रहीं प्रीस्ट का कैच राधा ने लिया।

Image

दीप्ति 50 विकेट लेने वाली चौथी भारतीय

दीप्ति ने बेट्स को पवेलियन भेजते ही टी-20 में 50 विकेट पूरे कर लिए। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी भारतीय गेंदबाज हैं। इस मामले में भारत की पूनम यादव 95 मैच में 93 विकेट के साथ शीर्ष पर हैं। वहीं, ओवरऑल वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद 110 मैच में 119 विकेट के साथ टॉप पर हैं।

खिलाड़ी मैच विकेट
पूनम यादव 65 93
झूलन गोस्वामी 68 56
एकता बिष्ट 42 53
दीप्ति शर्मा 46 50

 

भारतीय टीम अपने दोनों मैच जीतकर ग्रुप-ए में 4 पॉइंट के साथ शीर्ष पर है। टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसकी जगह पक्की हो जाएगी। भारत ने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 17 और फिर बांग्लादेश को 18 रन से शिकस्त दी थी। वहीं, न्यूजीलैंड का यह दूसरा मैच है। वह पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट से जीतकर ग्रुप में दूसरे नंबर पर है।

हरमनप्रीत तीन मैचों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकीं
हरमनप्रीत का इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन जारी है। तीन मैच में वे दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 2 रन बनाए थे। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 8 और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 रन पर पवेलियन लौट गईं।

स्कोरकार्ड: भारत

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
शेफाली वर्मा कै. जेनसेन बो. केर 46 34 4 3
स्मृति मंधाना बोल्ड बो. तहूहू 11 8 2 0
तानिया भाटिया कै. केर बो. मैर 23 25 3 0
जेमिमा रोड्रिग्ज कै. केर बो. मैर 10 9 1 0
हरमनप्रीत कौर कै. एंड बो. केस्पेरेक 1 5 0 0
दीप्ति शर्मा कै. जेनसेन बो. डेवाइन 8 11 0 0
वेदा कृष्णमूर्ति एलबीडब्ल्यू बो. केर 6 5 1 0
शिखा पांडे नाबाद 10 14 0 0
राधा यादव रनआउट (केस्पेरेक/प्रीस्ट) 14 9 0 1

रन: 133/8, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 4.
विकेट पतन: 17/1, 68/2, 80/3, 93/4, 95/5, 104/6, 111/7, 133/8.
गेंदबाजी: ली तहूहू: 2-0-14-1, रोजमैरी मैर: 3-0-27-2, सोफी डेवाइन: 2-0-12-1, अन्ना पीटरसन: 2-0-19-0, हेले जेनसेन: 3-0-20-0, अमेलिया केर: 4-0-21-2, लैग कस्पेरेक: 4-0-19-1.

स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
राचेल प्रीस्ट कै. राधा बो. शिखा 12 9 2 0
सोफी डेवाइन कै. राधा बो. पूनम 14 21 2 0
सूजी बेट्स बोल्ड बो. दीप्ति शर्मा 6 13 0 0
मेड्डी ग्रीन कै. तानिया बो. राजेश्वरी 24 23 2 1
केटी मार्टिन कै. रोड्रिग्ज बो. राधा 25 28 3 0
अमेलिया केर नाबाद 34 19 6 0
हेले जेनसेन रनआउट (शिखा पांडे) 11 7 1 0

रन: 129/6, ओवर: 20, एक्स्ट्रा: 3.
विकेट पतन: 13/1, 30/2, 34/3, 77/4, 90/5, 129/6.
गेंदबाजी: दीप्ति शर्मा: 4-0-27-1, शिखा पांडे: 4-0-21-1, राजेश्वरी गायकवाड़: 4-0-22-1, पूनम यादव: 4-0-32-1, राधा यादव: 4-0-25-1.

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को दी थी पटकनी

दुनिया की चौथी नंबर की भारतीय महिला टीम ने अपने पहले मैच में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से और दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से मात दी है. भारतीय टीम इस समय ग्रुप-ए में 4 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम एक जीत के साथ दूसरे नंबर पर है.

न्यूजीलैंड से मिली है लगातार तीन हार

भारतीय टीम ने 2018 विश्व कप के ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को 34 रन से हराया था, लेकिन उसके बाद टीम को 2019 में न्यूजीलैंड दौरे पर लगातार 3 मैचों में हार मिली है.

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2018 टी-20 विश्व कप में 8 छक्कों और 7 चौकों की मदद से शतकीय पारी खेली थी. इससे पहले भारत को पिछले 3 संस्करणों में अर्थात 2012, 2014 और 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था.

हरमनप्रीत की फॉर्म चिंता का विषय

हरमनप्रीत हालांकि, 2020 में जूझती हुई नजर आ रही है और पिछली 5 पारियां 20 को भी पार करने में विफल रही हैं. स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 गेंदों पर 10 रन ही बना सकीं थी.

युवा खिलाड़ी तेजी से उभर रहे हैं. शफाली वर्मा ने 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी और और छठे ओवर तक बांग्लादेश की सबसे उम्दा गेंदबाज जहांआरा आलम के लिए मुसीबत बनी हुई थी. शेफाली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 29 रन बनाए थे. दीप्ति शर्मा और जेम्मिाह रोड्रिगेज ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कुल 60-60 रन बनाए थे.

हरमनप्रीत कौर ने ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ अपने पिछले दो मैचों में कुल 10 रन बनाए हैं और स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 10 रन बनाए हैं. दीप्ति शर्मा अच्छी फील्डिंग के साथ एक उपयोगी ऑलरउंडर भी हैं, लेकिन उन्हें विकेटों के बीच दौड़ने पर काम करने की जरूरत है.

गेंदबाजी में पिछले दो मैचों में कुल सात विकेट झटक चुकी पूनम यादव बेहतरीन गेंदबाजी कर रही हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार और बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लिए थे.

पूनम ने बल्लेबाजों को एक अनोखी चुनौती दी है. उनकी गुगली भ्रामक रूप से घातक है. इसलिए अधिकांश बल्लेबाज, जो स्पिन को नकारने की कोशिश करते हैं, फ्लाइट में गेंद को मिस करते हैं और आसानी से स्टंप हो जाते हैं.

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान और कोच क्लीन हिटर लग रहे युवा रिचा घोष को बैंटिंग ऑर्डर में शामिल करने का फैसला करते हैं जो की स्मृति मंधाना के टीम में वापसी के साथ मुश्किल दिख रहा है.

खिलाड़ियों को अपने फॉर्म से जूझते हुए देखने के बाद भारत को बल्लेबाजी पर फिर से काम करने की जरूरत है. अगर भारत को पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का लक्ष्य हासिल करना है, तो दोनों शेफाली वर्मा और जेमिमाह को अंत तक टिके रहना होगा.

हेड-टू-हेड
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 11 टी-20 खेले हैं। इसमें भारत को सिर्फ 3 बार ही जीत मिली, जबकि 8 मुकाबले कीवी टीम ने जीते हैं। वर्ल्ड कप में यह दोनों टीमें अब तक 3 बार आमने-सामने आई हैं। इसमें भारत ने 1 मैच जीती, जबकि 2 में उसे हार मिली है।

भारत अब तक चैम्पियन नहीं बना
अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा है। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

दोनों टीमें:

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), जेमिमा रॉड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

न्यूजीलैंड: सोफी डेवाइन (कप्तान), राचेल प्रीस्ट, सूजी बेट्स, मेड्डी ग्रीन, केटी मार्टिन, अमेलिया केर, हेले जेनसेन, लैग कस्पेरेक, अन्ना पीटरसन, रोजमैरी मैर और ली तहूहू।

Leave A Reply

Your email address will not be published.