क्राइस्टचर्च टेस्ट / पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 63/0, भारत को 179 रन की बढ़त; जैमिसन ने पहली बार 5 विकेट लिए
भारत के लिए पृथ्वी शॉ ने 54, हनुमा विहारी 55 और पुजारा ने 54 रन की पारी खेली न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, पहली पारी में लाथम और ब्लेंडल नाबाद
खेल डेस्क. न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच के पहले दिन बगैर विकेट गंवाए 63 रन बना लिए हैं। क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम पहली पारी में 242 रन पर सिमट गई। इस लिहाज से भारत को अब भी 179 रन की बढ़त हासिल है। कीवी टीम के ओपनर टॉम लाथम (27) और टॉम ब्लेंडल (29) नाबाद हैं।
Kyle Jamieson the star as New Zealand bowl out India for 242! https://t.co/5H3N5uFLXU #NZvIND pic.twitter.com/hj7J0vtEyt
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 29, 2020
भारतीय पारी में कप्तान विराट कोहली (3) मयंक अग्रवाल (7), अजिंक्य रहाणे (7), रविंद्र जडेजा (9) और उमेश यादव (0) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। जबकि पृथ्वी शॉ ने 54, हनुमा विहारी 55 और पुजारा ने 54 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए अपना दूसरा मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
यह 3 खिलाड़ी अर्धशतकीय पारी को शतक में बदलने से चूके
मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद पृथ्वी शॉ, पुजारा और विहारी अपनी अर्धशतकीय पारी को शतक नहीं बदल सके। पुजारा टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक लगाकर जैमिसन की गेंद पर बीजे वाटलिंग के हाथों कैच आउट हुए। विहारी करियर का चौथा अर्धशतक लगाकर नील वैगनर की गेंद पर आउट हुए। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग ने उनका कैच लिया। पृथ्वी शॉ टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक लगाकर पवेलियन लौटे। जैमिसन की गेंद पर उनका कैच टॉम लाथम ने लिया। पृथ्वी शॉ ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की।
इनके अलावा ऋषभ पंत 12 बनाकर जैमिसन की गेंद पर बोल्ड हुए। वहीं, आखिरी विकेट के तौर पर मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ट्रेंट बोल्ट ने बोल्ड किया। शमी ने 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह (10) के साथ 26 रन की साझेदारी की।
कोहली ने पिछली 10 पारियों में 204 रन ही बनाए
कोहली का न्यूजीलैंड दौरे पर खराब फॉर्म जारी है। वे 3 रन पर पवेलियन लौट गए। टिम साउदी ने उन्हें एलबीडब्ल्यू किया। पिछली 21 पारियों (टेस्ट, वनडे और टी-20) में शतक नहीं लगा पाए हैं। साथ ही तीनों फॉर्मेट की पिछली 10 पारियों में वे सिर्फ 204 रन ही बना सके। कोहली ने पिछली 3 टेस्ट पारियों में सिर्फ 24 रन ही बनाए। जबकि 7 वनडे और टी-20 में 180 रन ही बना सके, जिसमें केवल एक अर्धशतक शामिल है।
कीवी टीम सीरीज में 1-0 से आगे
न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। वेलिंगटन टेस्ट में भारत को 10 विकेट से करारी हार मिली थी। टीम इंडिया न्यूजीलैंड की जमीन पर 50 साल में सिर्फ दो ही टेस्ट जीत सकी है। पिछली बार मार्च 2009 में भारत ने कीवी टीम को हैमिल्टन टेस्ट में 10 विकेट से हराया था। मैच में सचिन तेंदुलकर ने 160 रन की पारी खेली थी। भारत एक अन्य मैच में जनवरी 1976 में ऑकलैंड में 8 विकेट से जीता था।
Prithvi Shaw departs after scoring a half-century here at the Hagley Oval. His 2nd in Tests and first away from home.
Live – https://t.co/VTLQt4iEFz #NZvIND pic.twitter.com/oZgPpbOsuH
— BCCI (@BCCI) February 29, 2020
चोटिल ईशांत टीम से बाहर
भारतीय टीम में दो बदलाव किए गए हैं। चोटिल ईशांत शर्मा की जगह उमेश यादव को मौका दिया गया। रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को टीम में शामिल किया गया। वहीं, कीवी टीम में एजाज पटेल की जगह नील वेगनेर को मौका दिया गया।
पुरानी चोट उबरी
पहले टेस्ट में 5 विकेट लेने वाले ईशांत फिर घायल हो गए हैं। उन्हें जनवरी में रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एढ़ी में चोट लगी थी। चार हफ्ते के आराम के बाद उनका फिटनेस टेस्ट हुआ। इसमें पास होने के बाद वे पहले टेस्ट में खेले। वेबसाइट ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ के मुताबिक, शर्मा की पुरानी चोट फिर उबर आई है। इस प्रकार की चोट को ठीक होने में 6 हफ्ते लगते हैं, लेकिन एनसीए में ट्रेनिंग के 4 हफ्ते बाद ही वे मैदान पर लौट आए थे। कप्तान विराट कोहली की दिक्कत ये है कि जसप्रीत बुमराह ने भी चोट के बाद वापसी की है। उनके साथ मोहम्मद शमी भी लय में नहीं हैं। ईशांत आशा की किरण दिखे, लेकिन अब वे भी अनफिट हैं।
हेड-टू-हेड
भारत ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक 58 में से 21 टेस्ट में जीत दर्ज की, जबकि 11 मैच हारे। 26 मुकाबले ड्रॉ हुए। वहीं, न्यूजीलैंड में भारत ने 24 में से सिर्फ 5 मुकाबले ही जीते हैं। 9 में टीम को हार मिली, जबकि 10 टेस्ट ड्रॉ हुए। दोनों टीमों के बीच अब तक 20 सीरीज खेलीं गईं, जिनमें टीम इंडिया ने 11 बार जीत हासिल की। 5 में भारत को हार मिली, जबकि 4 सीरीज ड्रॉ रहीं।
दोनों टीमें:
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव और मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, टिम साउदी, नील वैगनर, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिसन।