IND vs NZ Test LIVE /दूसरे दिन भारत को मिले 5 विकेट, न्यूजीलैंड ने बनाई 51 रनों की बढ़त
ndia vs New Zealand Live Score 1st Test Day 2: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. भारत ने पहली पारी में 165 रन बनाए; रहाणे 46, अग्रवाल 34 और शमी 21 रन ही बना सके न्यूजीलैंड के टिम साउदी और डेब्यू मैच खेल रहे काइल जैमिसन ने 4-4 विकेट लिए
खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच वेलिंगटन में खेला जा रहा है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिसर्व मैदान पर खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवा कर 216 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कॉलिन डी ग्रैंडहोम (4 रन) और बीजे वॉटलिंग (14 रन) क्रीज पर थे. पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने टीम इंडिया पर अभी तक 51 रनों की बढ़त बना ली है. भारतीय पारी सिमटने के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत की, लेकिन तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भारत को जल्द ही पहली सफलता दिला दी. उन्होंने लंच के बाद टॉम लाथम (11) को विकेट के पीछे कैच कराकर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया.
We need a huge session after lunch. pic.twitter.com/aKNDR8WpH2
— Akshay Vara (@ThatGuyAkshay) February 22, 2020
ईशांत शर्मा ने टॉम ब्लंडेल को बोल्ड कर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा दिया. टॉम ब्लंडेल 30 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट 73 के कुल स्कोर पर गिरा. रॉस टेलर 44 रन बनाकर आउट हुए. ईशांत शर्मा की गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने उनका कैच लिया.
टेलर ने विलियमसन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की थी. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन शतक से चूक गए और 89 रन बनाकर आउट हो गए. मोहम्मद शमी ने विलियमसन को सब्स्टीट्यूट फील्डर रवींद्र जडेजा के हाथों कैच आउट कराया. रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को 17 रन पर आउट किया. विराट कोहली ने स्लिप में हेनरी निकोल्स का कैच लिया.
टीम इंडिया पहली पारी में 165 रनों पर ऑलआउट
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को पहली पारी में सिर्फ 165 रनों पर ढेर कर दिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा रन उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बनाए. रहाणे ने 46 रनों की पारी खेली. मयंक अग्रवाल दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे. इस सलामी बल्लेबाज ने 34 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने 21 रन बनाए. 19 रन बनाने वाले ऋषभ पंत रन आउट हुए. कीवी टीम के लिए डेब्यू कर रहे काइल जेमिसन और अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने चार-चार विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट लिया.
इससे पहले भारतीय टीम पहली पारी में 165 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए अजिंक्य रहाणे 46, मयंक अग्रवाल 34, मोहम्मद शमी 21 और ऋषभ पंत 19 रन ही बना सके। वहीं, न्यूजीलैंड के काइल जैमिसन और टिम साउदी ने 4-4 विकेट हासिल किए। रहाणे ने अपनी 138 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। शमी ने इशांत के साथ मिलकर 9वें विकेट के लिए 22 रन की साझेदारी की थी।
दूसरे दिन भारत के 5 विकेट गिरे
मैच के दूसरे दिन की शुरुआत में भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया। पंत 19 रन बनाकर 58वें ओवर की दूसरी गेंद पर रनआउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन को टिम साउदी ने क्लीन बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे 62वें ओवर में 46 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर विकेटकीपर लाथम को कैच थमा दिया। इशांत 5 रन बनाकर जैमिसन का शिकार बने। शमी 21 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें साउदी ने आउट किया।
Through the gate!
Ishant Sharma gets his second of the day as New Zealand lose Tom Blundell https://t.co/JJfzbAeZri | #NZvIND pic.twitter.com/r2WQ8PDiuR
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2020
मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले दिन बारिश से बाधित मैच में 55 ओवर का खेल ही हो सका था। मयंक अग्रवाल 34, पृथ्वी शॉ 16, चेतेश्वर पुजारा 11, विराट कोहली 2 और हनुमा विहारी 7 रन बनाकर आउट हुए थे।
दोनों टीमें:
भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, टॉम ब्लेंडल, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमिसन, टिम साउदी, एजाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।
टेलर का 100वां टेस्ट
न्यूजीलैंड के रॉस टेलर का यह 100वां टेस्ट है। वे तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। टेलर ने इससे पहले 99 टेस्ट में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए, जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में 7 अर्धशतक की मदद से 1909 रन बनाए हैं।
Kane Williamson stands tall as New Zealand add 99 runs in the session for the loss of two wickets
The home side are in complete command https://t.co/JJfzbAeZri | #NZvIND pic.twitter.com/QG3vrHDUlJ
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 22, 2020
कोहली की कप्तानी में पहले फील्डिंग करते हुए नहीं जीते
कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने विदेश में पहले फील्डिंग करते हुए एक भी मैच नहीं जीता है। 11 में से 8 मैच गंवाए हैं, जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे। दूसरी ओर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 में से 13 मुकाबले जीते। 1 हारे।