372 दिन बाद साथ खेलेंगे विराट और रोहित:इन सुपरस्टार्स के साथ उतरने से 22% बढ़ जाती है टीम इंडिया की जीत की उम्मीद

विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक 32 टेस्ट मैचों में साथ खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 18 में जीत हासिल की है। 8 में हार मिली और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे। यानी 56.25% में जीत और 25% में हार मिली। 18.75% मैच ड्रॉ रहे। भारत ने 457 टेस्ट ऐसे खेले हैं जिसमें विराट और रोहित दोनों नहीं खेले हैं। इनमें भारत को 114 (25%) में जीत मिली। यानी रोहित और विराट के होने से टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीद दोगुने से ज्यादा बढ़ जाती है।

0 999,173

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 5 फरवरी से चेन्नई में शुरू होगा। इस मैच में टीम इंडिया के दो सुपरस्टार विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों खेलेंगे। अगर ऐसा होता है तो 372 दिन के बाद पहली बार ये दोनों प्लेयर इंटरनेशनल क्रिकेट में साथ खेलेंगे। इन खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम इंडिया की जीत की उम्मीद 22 फीसदी बढ़ जाती है। विराट और रोहित भारत के लिए आखिरी बार एक साथ 29 जनवरी, 2020 को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में हैमिल्टन में उतरे थे।

277 इंटरनेशनल मैच साथ खेले हैं विराट और रोहित
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक 277 इंटरनेशनल मैचों (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में एक साथ खेल चुके हैं। इनमें टीम इंडिया को 170 में जीत मिली है। वहीं, इन दोनों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया ने 1161 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 455 में भारत को जीत मिली। जब विराट-रोहित दोनों होते हैं तो भारत की जीत का प्रतिशत 61.37 होता था। दोनों के बिना यह आंकड़ा घटकर 39.19 प्रतिशत होता है। यानी विराट और रोहित के साथ खेलने से इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया की जीत की उम्मीद 22.18% बढ़ जाती है।

32 टेस्ट में दोनों साथ खेले, 18 में भारत जीता
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब तक 32 टेस्ट मैचों में साथ खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 18 में जीत हासिल की है। 8 में हार मिली और 6 मुकाबले ड्रॉ रहे। यानी 56.25% में जीत और 25% में हार मिली। 18.75% मैच ड्रॉ रहे। भारत ने 457 टेस्ट ऐसे खेले हैं जिसमें विराट और रोहित दोनों नहीं खेले हैं। इनमें भारत को 114 (25%) में जीत मिली। यानी रोहित और विराट के होने से टेस्ट में भारत की जीत की उम्मीद दोगुने से ज्यादा बढ़ जाती है।

रोहित ने भारत में 88 की औसत से रन बनाए हैं
रोहित शर्मा ने अब तक 34 टेस्ट मैचों में 45.40 के औसत से 2270 रन बनाए हैं। भारतीय पिचों पर खेलते हुए इसमें काफी सुधार आ जाता है। रोहित ने 14 टेस्ट मैच भारतीय पिचों पर खेले हैं। इसमें उन्होंने 88.33 की औसत से 1235 रन बनाए हैं। रोहित ने अपने करियर के सभी 6 टेस्ट शतक भारतीय जमीन पर ही बनाए हैं।

विराट ने भारत में 13 शतक जमाए हैं
घरेलू पिचों पर विराट कोहली के रिकॉर्ड भी बेहतर हो जाते हैं। विराट ने ओवरऑल 87 टेस्ट मैचों में 53.41 की औसत से 7318 रन बनाए हैं। इनमें 27 शतक शामिल हैं। वहीं, भारतीय पिचों पर उन्होंने 39 टेस्ट मैचों में 68.42 की औसत से 3558 रन बनाए हैं। इसमें 13 शतक शामिल हैं।

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 और विराट ने 19 टेस्ट खेले हैं
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली के पास रोहित शर्मा की तुलना में ज्यादा अनुभव हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 1 टेस्ट खेला है और 17 की औसत से 34 रन बनाए हैं। विराट ने इंग्लैंड के खिलाफ 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 49.06 की औसत से 1570 रन बनाए हैं। इनमें पांच शतक शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.