भारतीय तेज गेंदबाज से भिड़े स्टोक्स:सिराज ने कहा- स्टोक्स मुझे गालियां दे रहे थे; मैंने विराट भाई को बताया, उन्होंने मामला हैंडल कर लिया

0 1,000,203

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच कहासुनी का मामला सामने आया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को अपशब्द कहे। इसका खुलासा खुद सिराज ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद किया। उन्होंने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने मामले को अच्छे तरीके से हैंडल कर लिया।

अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के आउट होने के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के लिए आए। सिराज ने उनका स्वागत बाउंसर से किया। यह बात स्टोक्स को खास पसंद नहीं आई और उन्होंने सिराज को गाली दे दी। सिराज ने यह बात कप्तान विराट कोहली को बताई। विराट ने स्टोक्स से इस बारे में पूछा। इसके बाद दोनों पक्षों में थोड़ी बहस हुई। आखिरकार अंपायर को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा।

32 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी इंग्लैंड की टीम

जब स्टोक्स और सिराज के बीच कहासुनी हुई उस सयम इंग्लैंड की टीम 32 रन के स्कोर पर तीन विकेट गंवाकर गहरे संकट में थी। सिराज बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे और मुमकिन है कि स्टोक्स उनकी रिदम खराब करना चाह रहे हों। हालांकि, उन्हें इसमें ज्यादा कामयाबी नहीं मिली, क्योंकि सिराज ने बाद में बेयरस्टो का विकेट भी लिया।

स्टोक्स ने मामले को टालने की कोशिश की
पहले दिन के खेल के बाद स्टोक्स से भी इस बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा, ‘इसे दूसरे नजरिए से देखिए। आप जानते हैं कि खिलाड़ी क्या कर रहे हैं। मैं इतना जानता हूं कि दो प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी एक-दूसरे के ऊपर हावी होने की कोशिश कर रहे थे।’ इंग्लैंड की टीम आखिरकार 205 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस सीरीज में दूसरा मैच खेल रहे सिराज ने इंग्लैंड की पहली पारी में दो विकेट लिए।

विराट-सिराज IPL में भी साथी खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली मैदान पर होनेवाली नोकझोंक में कभी पीछे नहीं हटते हैं। अगर कोई उन्हें या उनकी टीम के साथी खिलाड़ी को निशाना बनाने की कोशिश करता है तो वे खुद मोर्चा संभाल लेते हैं। मोहम्मद सिराज सिर्फ भारतीय टीम में ही नहीं बल्कि IPL में भी उनके साथी खिलाड़ी हैं। सिराज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम में भी विराट की कप्तानी में खेलते हैं।

जो रूट को आउट कर मजा आया

सिराज ने पहले दिन के खेल के बाद कहा कि उन्हें जो रूट का विकेट लेकर काफी मजा आया। सिराज ने कहा, ‘मैंने पहले बाहर जाती गेंदें फेंककर रूट को सेट किया। इसके बाद एक अंदर आती गेंद डाली और रूट मेरे ट्रैप में फंस गए।’ सिराज ने इसके बाद 146 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा की रफ्तार वाली गेंद पर जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया। सिराज ने कहा, ‘मैंने बेयरस्टो की बैटिंग के फुटेज देखे थे। वह इनस्विंग गेंद पर आउट होता है। इसलिए मैंने उसे तेज इनस्विंग डाली और यह रणनीति काम कर गई।

विराट और इशांत भाई के टिप्स काम आए
सिराज ने कहा कि पहले दिन के खेल में विराट भाई और इशांत भाई के टिप्स उनके बहुत काम आए। दोनों ने उन्हें एक एरिया में गेंदबाजी करने की सलाह दी थी ताकि बल्लेबाजों के ऊपर दबाव बनाया जा सके। चौथे टेस्ट की पिच के बारे में उन्होंने कहा कि यह बैटिंग पिच है।

ऑस्ट्रेलिया में भी चर्चा में आए थे सिराज
सिराज इससे पहले टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी सुर्खियों में आए थे। तब उनके पर दर्शकों की ओर से नस्लभेदी कमेंट किए गए थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले पर माफी भी मांगी थी और कुछ दर्शकों को मैदान से बाहर किया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.