इंग्लैंड जीत से 119 रन दूर:पांचवें टेस्ट में इतिहास रचने के करीब इंग्लिश टीम, भारत के खिलाफ तोड़ सकती है 45 साल पुराना रिकॉर्ड
पांचवें टेस्ट में तीन दिन तक अंग्रेजों के घर में दहाड़ रही टीम इंडिया चौथे दिन पूरी तरह से पस्त नजर आई। भारतीय टीम 245 रन पर ऑल-आउट हो गई और इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला। ऐसा लगा ये लक्ष्य बड़ा है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों को पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने धोया। एलेक्स लीस और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े, हालांकि इसके बाद 2 रन के अंदर 3 बल्लेबाज पवेलियन लौटे और ऐसा लगा भारत ने मैच में वापसी कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट ने तो पूरा मैच ही बदल दिया। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हुई। रूट 76 और बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद हैं।
Day 4, Lunch
England claim four wickets in the morning session, but India stretch their lead to 361#ENGvIND https://t.co/0hUKkQkL9H pic.twitter.com/FjoNPpJ4rf
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 4, 2022
अब मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 119 रन चाहिए। अगर ऐसा हो जाता है तो ये भारत के खिलाफ चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाकर जीत हासिल करने का रिकॉर्ड होगा। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1977 में टीम इंडिया के खिलाफ 339 रन का लक्ष्य हासिल किया था। अब ऐसा लग रहा है कि ये रिकॉर्ड 45 साल बाद टूटने वाला है।
That India managed to tough out a brilliant Bairstow hundred was largely down to how Bumrah the captain complemented Bumrah the bowler.
👇 Piece from Day 3 in Edgbaston. #ENGvINDhttps://t.co/6O2OuSL8Ux pic.twitter.com/OAYO89OlML
— Pratyush Sinha (@prat1204) July 4, 2022
बुमराह ने दो विकेट लिए फिर भारत ने दो रिव्यू गंवा दिए
टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने मैच के चौथे दिन इंग्लैंड के शुरुआती दोनों विकेट झटके। टी से पहले उन्होंने जैक क्रॉली को 46 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। वहीं, टी के बाद पहली ही गेंद पर ओली पोप को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इंग्लैंड दोनों झटको से अभी संभल भी नहीं पाया था, तभी मोहम्मद शमी के एक शानदार थ्रो ने एलेक्स लीस को रन आउट कर पवेलियन भेज दिया।
JOE ROOT — A very, very effective fifty!
71 balls | 7 fours | He's keeping England in control here .. https://t.co/RPEWj4lmQS #ENGvIND pic.twitter.com/ewju1IZHjw
— Cricbuzz (@cricbuzz) July 4, 2022
इसके बाद भारत ने दो ओवर में 2 रिव्यू गंवा दिए। पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर जो रूट के लिए LBW की अपील हुई, लेकिन अंपायर ने नॉट-आउट दे दिया। भारतीय खिलाड़ियों को लगा रूट आउट हैं और रिव्यू ले लिया। रिप्ले में साफ नजर आया कि बॉल लेग स्टंप से बाहर जा रही है।
इसके अगले ओवर में शमी की गेंद पर एक बार फिर भारतीय खिलाड़ियों ने LBW के लिए जोरदार अपील की। इस बार भी बल्लेबाज रूट ही थे। रिप्ले में साफ नजर आया कि गेंद स्टंप से ऊपर जा रही है और एक बार फिर रूट बच गए और टीम इंडिया ने अपने दो रिव्यू गंवा दिए।
पंत-पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा रन चेतेश्वर पुजारा ने बनाए। उन्होंने 66 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके निकले। पुजारा को स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन भेजा। ब्रॉड की पटकी हुई गेंद को चेतेश्वर पॉइंट की दिशा में खेलना चाहते थे, लेकिन वहां खड़े एलेक्स लीस ने आसान सा कैच लपक लिया।
वहीं, पहली पारी में शानदार 146 रन बनाने वाले ऋषभ ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ा। वह 86 गेंद में 57 रन बनाकर आउट हुए। ये उनके टेस्ट करियर की 10वीं फिफ्टी रही। उन्हें जैक लीच ने अपना शिकार बनाया।
📢 Roooooooooot
600+ runs in an India-England Test series:
752 G Gooch in Eng 1990
656 J Root in Eng 2021-22 **
655 V Kohli in Ind 2016/17
615 M Vaughan in Eng 2002
602 R Dravid in Eng 2002#ENGvIND pic.twitter.com/MqpNcNcmuI— Cricbuzz (@cricbuzz) July 4, 2022
श्रेयस अय्यर एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। मैथ्यू पॉट्स की शॉर्ट गेंद को वो पुल करना चाहते थे, लेकिन जेम्स एंडरसन को एक आसान कैच दे बैठे। अय्यर के बल्ले से 19 रन निकले। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 4 विकेट बेन स्टोक्स ने लिए।