भारत ने 3-2 से टी-20 सीरीज जीती:2 साल से अजेय टीम इंडिया ने लगातार छठी सीरीज जीती, इंग्लैंड 9 साल से भारत में नहीं जीत सका

15वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान को आउट कर मैच पलट दिया। 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (1 रन) को पवेलियन भेजा

0 1,000,336

अहमदाबाद। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को आखिरी और निर्णायक टी-20 में 36 रन से हरा दिया। इसी के साथ 5 टी-20 की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली। 2 साल से अजेय टीम इंडिया ने लगातार छठी सीरीज जीती है। वहीं, इंग्लैंड टीम 9 साल से भारतीय जमीन पर कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। इससे पहले अक्टूबर 2011 में शिकस्त दी थी। तब दोनों टीम के बीच एक ही मैच की सीरीज खेली गई थी।

टीम इंडिया ने नवंबर 2019 के बाद से सभी 6 टी-20 सीरीज जीती हैं। जबकि, इंग्लिश टीम ने सितंबर 2020 के बाद से पहली टी-20 सीरीज हारी। इस दौरान दो सीरीज जीती हैं। भारतीय टीम पिछली 8 टी-20 सीरीज से हारा नहीं है। उसे पिछली हार फरवरी, 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। जबकि, सितंबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

सितंबर 2017 के बाद से भारतीय टीम ने निदाहास ट्रॉफी समेत पिछली 20 सीरीज में से 2 गंवाई हैं। इंग्लैंड की बात की जाए तो इस दौरान वह भी 2 सीरीज हारी है। उसे आखिरी बार जुलाई, 2018 में भारत ने ही टी-20 सीरीज में हराया था।

मलान और बटलर की फिफ्टी
भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट गंवाकर 188 रन ही बना सकी। डेविड मलान ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 68 रन की पारी खेली। जोस बटलर ने 34 बॉल पर 52 रन बनाए। मलान ने टी-20 करियर की 10वीं और जोस बटलर ने 12वीं फिफ्टी लगाई।

बटलर और मलान की पार्टनरशिप भी जीत नहीं दिला सकी

  • इंग्लिश टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम को पारी के पहले ओवर की दूसरी बॉल पर पहला झटका लगा। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने ओपनर जेसन रॉय को क्लीन बोल्ड किया।
  • इसके बाद जोस बटलर ने डेविड मलान के साथ दूसरे विकेट के लिए 75 बॉल पर 130 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
  • यहां भुवनेश्वर ने ही दूसरा झटका दिया। उन्होंने बटलर को हार्दिक के हाथों कैच आउट कराया। बटलर ने 34 बॉल पर 52 रन की पारी खेली।
  • 15वें ओवर में शार्दूल ठाकुर ने 2 विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो (7 रन) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद मलान को क्लीन बोल्ड किया।
  • 16वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (1 रन) को पवेलियन भेजकर जीत पक्की कर दी। यहां से इंग्लैंड टीम वापसी नहीं कर सकी और भारतीय टीम ने मैच के साथ सीरीज अपने नाम कर ली।

मलान ने बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा
मलान टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 65 रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। यह उनकी 24वीं पारी है। मलान ने पाकिस्तान के बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बाबर ने 26 पारियों में 1,000 रन पूरे किए थे। साथ ही मलान हजार रन बनाने वाले इंग्लैंड के 7वें बैट्समैन बन गए। इससे पहले जेसन रॉय, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, केविन पीटरसन और जॉनी बेयरस्टो 1,000 रन बना चुके हैं।

कोहली सबसे ज्यादा 12 बार 50+ स्कोर बनाने वाले कप्तान बने

कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने फिफ्टी लगाई। विराट ने 52 बॉल पर 80 और रोहित ने 34 बॉल पर 64 रन बनाए। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 17 बॉल पर 32 और हार्दिक पंड्या ने 17 बॉल पर नाबाद 39 रन की पारी खेली।

विराट सबसे ज्यादा 12 बार 50+ स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन (11 बार) को पीछे छोड़ दिया। तीसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 10 बार यह कारनामा किया है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर
भारतीय टीम ने 2 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। यह सीरीज में किसी भी टीम का बेस्ट स्कोर है। साथ ही यह टीम इंडिया का टी-20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा और ओवरऑल चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर 218/4 जो पहले टी-20 वर्ल्ड कप (2007 में) के दौरान डरबन में बना था।

टी-20 में भारत के टॉप-5 स्कोर

स्कोर खिलाफ कहां कब
260/5 श्रीलंका इंदौर 2017
244/4 वेस्टइंडीज लॉडरहिल 2016
240/3 वेस्टइंडीज मुंबई 2019
224/2 इंग्लैंड अहमदाबाद 2021
218/4 इंग्लैंड डरबन 2007

तीन बड़ी साझेदारी से भारतीय टीम का स्कोर 200 के पार

  • टीम इंडिया की शुरुआत बेहद शानदार रही। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह सीरीज में किसी भी टीम की बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप रही। यहां रोहित 34 बॉल पर 64 रन बनाकर आउट हुए।
  • रोहित टी-20 करियर की 22वीं फिफ्टी लगाकर बेन स्टोक्स की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। यहां से कोहली ने सूर्यकुमार यादव के साथ दूसरे विकेट के लिए 26 बॉल पर 49 रन की पार्टनरशिप की।
  • 143 रन पर टीम इंडिया को दूसरा झटका लगा। सूर्यकुमार 17 बॉल पर 32 रन बनाकर आउट हुए। अब्दुल राशिद की बॉल पर क्रिस जॉर्डन और जेसन रॉय ने मिलकर बाउंड्री पर शानदार कैच लिया।
  • कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टी-20 करियर की 26वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने आखिर में हार्दिक पंड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 40 बॉल पर 81 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर टीम का स्कोर 224 रन तक पहुंचाया।
  • इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया। तेज गेंदबाज मार्क वुड ने 53 और क्रिस जॉर्डन ने 57 रन दिए, लेकिन कोई विकेट नहीं मिला।

रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाकर फिफ्टी जड़ी
8वें ओवर की 5वीं बॉल पर मार्क वुड ने बाउंड्री पर रोहित शर्मा का कैच छोड़ा था। ओवर सैम करन का था। रोहित इस समय 45 रन पर खेल रहे थे। इस जीवनदान का रोहित ने फायदा उठाया और अगली बॉल पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की।

रोहित 130+ छक्के जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज
भारतीय ओपनर रोहित ने इस पारी में 5 छक्के जमाए। इसके साथ ही टी-20 इंटरनेशनल में उनके कुल सिक्सर्स की संख्या 133 हो गई है। वे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए। न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 139 छक्कों के साथ टॉप पर काबिज हैं।

सीरीज का बेस्ट पावर-प्ले परफॉर्मेंस भारतीय टीम के नाम

इस मैच में भारतीय टीम ने पावर-प्ले में बिना विकेट गंवाए 60 रन बना लिए थे। यह सीरीज के पावर-प्ले में किसी भी टीम का बेस्ट स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने तीसरे मैच में एक विकेट गंवाकर 57 रन बनाए थे।

पावरप्ले में इंग्लैंड की टीम का बेहतर परफॉर्मेंस
मौजूदा मैच से पहले के 4 मुकाबलों में दोनों टीमों के पावर-प्ले में स्कोर की तुलना की जाए तो इंग्लैंड की टीम ने पहले 6 ओवर में बेहतर खेल दिखाया है। उसने 4 टी-20 में 199 रन बनाए हैं और सिर्फ 3 विकेट गंवाए हैं। वहीं, भारत ने चारों टी-20 में पावर-प्ले में के दौरान सिर्फ 141 रन बनाए और 8 विकेट गंवाए हैं। दूसरे और चौथे टी-20 में भारत ने सिर्फ 1-1 विकेट गंवाए और इस मैच में उन्हें जीत भी मिली।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में एक बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। ओपनर लोकेश राहुल को बाहर कर तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका दिया। रोहित के साथ कोहली ने ओपनिंग की। कोहली ने इस मैच से पहले 7 बार टी-20 इंटरनेशनल पारियों में ओपनिंग की है। इनमें 28.28 की औसत से 198 रन बनाए हैं। स्ट्राइक रेट 146.66 का रहा है। इंग्लिश कप्तान इयोन मोर्गन ने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों टीमें:

  • भारत: रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर और टी नटराजन।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल रशीद।

Leave A Reply

Your email address will not be published.